नैनीताल : विशेष संवाददाता विश्व विख्यात पर्यटन नगरी नैनीताल में आज तड़के दुकानों और आवासीय भवन में आग लग गई। जिसमें रखा लाखों का समान अग्नि कुंड में समा गया आग पर दमकल विभाग ने मुश्किल से काबू पा लिया तब तक सारा सामान अग्निकुंड में भस्म हो चुका था जानकारी के मुताबिक फायर सर्विस को घटना की सूचना तड़के सवेरे लगभग 3:30 पर दी गई, जिसके बाद फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के सूत्रों के मुताबिक दुकान स्वामी वहां मौजूद नहीं थे जिससे आंकलन का अनुमान नहीं लागया जा सका,। आग भोर में मल्लीताल में शंकर स्टोर की दुकान के समीप की पेस्ट्री शॉप में लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया बगल की मोबाइल शॉप तक पहुंच गई। …
आग बढ़ने से दुकानें धूं धूं कर जलने लगी और आग बढ़ते हुए ऊपरी मंजिल तक पहुंच जाती, परंतु फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है फायर ब्रिगेड इसकी जांच कर रही है।