😯अपने शराबी भाई को जब दूसरा शराबी भाई शराब पीकर आया छुड़ाने और लग गया पुलिस को ही धमकाने
जब पुलिस लगी समझाने तब दोनों ही नहीं माने
अब पुलिस ने भी मेडिकल कराकर दोनो को भेज दिया जेल की हवा खाने!!
थाना काठगोदाम; अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ
थाना काठगोदाम क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान एक अजीबो-गरीब वाक्या पुलिस के सामने आया। दरअसल हुआ यूं कि थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम नारीमन तिराहे के पास चैकिंग कर रही थी तभी एक वाहन UK 04 TB 1975 (आटो) काफी तेजी से आता हुआ दिखाई दिया जो शराब के नशे में भी प्रतीत हो रहा था।
आम लोगो की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने उसे रोककर जब अल्कोमीटर से चेक किया तो उसके चालक सुख बहादुर पुत्र चन्द्र बहादुर निवासी इन्द्रानगर रानीबाग काठगोदाम अत्यधिक शराब पिया हुआ प्रतीत हुआ। जिसे काठगोदाम थाना पुलिस टीम द्वारा मेडिकल कराने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से हिरासत में लेकर उसके वाहन को सीज कर दिया गया।
जिसकी सूचना उसके भाई को दी गई।
कुछ देर बाद जब उसका भाई राजेन्द्र बहादुर पुत्र स्व0 चन्द्रबहादुर निवासी उपरोक्त अपने भाई को छुङाने खुद भी अत्यधिक शराब के नशे में अपने कार संख्या यू0के0 04 टी0बी0 3409 वैगनार कार से थाने में आकर पुलिस को ही धमकाने लगा।
जब थाना पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया तब भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
लिहाजा पुलिस ने उसके भाई का भी मेडिकल कराकर जेल भेज दिया है। जहां शराब की महफिल होनी थी वह आप जेल की हवा खा रहे हैं दोनों भाई हेना रोचक किस्सा
पुलिस टीम
उ0नि0 फिरोज आलम (प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम )
उ0नि0 लता खत्री ( काठगोदाम )
का0 करतार सिंह
का0 चंदर नाथ पीएसी
हे0का0 कमल किशोर पीएसी
👁रेस्टोरेन्ट की आङ में बेच रहा था शराब- अब काठगोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनपद नैनीताल पुलिस के अवैध शराब की तस्करी व मादक पदार्थो के रोकथाम हेतु अभियान प्रचलित है।
आज सायं काठगोदाम थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्रिन इन रैस्टोरैन्ट पूर्वीखेङा गौलापार थाना काठगोदाम क्षेत्र में एक व्यक्ति रैस्टोरैन्ट की आङ में शराब परोस रहा है व शराब की तस्करी कर रहा है । सूचना पर थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त रेस्टोरेंट की आड़ में शराब बेच रहे सुरजीत सिंह पुत्र स्व0 दयाल सिंह निवासी अम्बेडकर नगर नवाबी रोड हल्द्वानी को कुल 70 पव्वे शराब गुलाब मार्का अवैध रूप से तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
जिसके विरुद्ध थाना काठगोदाम में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
उ0नि0 मनोज कुमार (प्रभारी चौकी दमुवाढूगां)
का0 उमेश प्रसाद
का0 सुरेन्द्र सिंह थाना काठगोदाम) सम्मिलित।
👉थाना काठगोदाम पुलिस में एक और वारन्टी को किया गिरफ्तार
🟢🟣🟤🔵🔴🔴🟠⚫
एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारन्टो की शत-प्रतिशत तामील कर मा0न्या0 में उपस्थित न होने वाले वारन्टियों के धर पकङ करने के निर्देश दिए गए है।
थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वारन्टी दीपक चौहान पुत्र किशन सिंह चौहान निवासी नई कालोनी तल्ला ब्यूरा मस्जिद के पीछे थाना काठोगाम को संबंधित वाद संख्या 5554/2018 धारा 401 भादवि जो मा. न्याया. के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहा था मा. न्याया. के आदेशो के क्रम में गिरफ्तार कर उसे मा.न्या. के समक्ष पेश किया गया।