बेतालघाट (नैनीताल) एसपी क्राइम/ट्रैफिक द्वारा किया गया थाना का वार्षिक निरीक्षण!👁👉पुलिस और जनता के बीच रिस्पांस टाइम कम करने एवं आम जनमानस में पुलिस का विश्वास जागृत करने के दिए गए निर्देश@

खबर शेयर करें -

      

बेतालघाट (नैनीताल) विशेष संवाददाता /डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल द्वारा आज 5 थाना बेतालघाट का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण से पूर्व थाना बेतालघाट की सुसज्जित सेरेमोनियल गार्द द्वारा को सशस्त्र सलामी दी गई। तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना बेतालघाट के संपूर्ण थाना परिसर का भौतिक मुआयना कर थाने की साफ-सफाई की स्थिति जांची गई।
इसके बाद थाना कार्यालय में रखे विभिन्न महत्वपूर्ण रजिस्टरो एवं दस्तावेजों की अध्यवधिक स्थिति जांची गई।
उनके द्वारा महिला सुरक्षा हेतु थाने में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की भी जांच की गई।
चूंकि वर्तमान में थाने के संपूर्ण कार्य ऑनलाइन हो चुके हैं अतः उनकी अद्यतन की स्थिति की जांच हेतु सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत संचालित ऑनलाइन जीडी, एफ.आई.आर. आरोप पत्र, अंतिम रिपोर्ट के अतिरिक्त विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलो का भी मौका मुआयना किया गया।
संपूर्ण निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद एवं अध्यावधिक पाई गई।
➡️ इसके पश्चात एसपी क्राइम ट्रैफिक महोदय द्वारा बेतालघाट के स्थानीय नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों एवं नव युवकों के साथ एक गोष्ठी आयोजित कर उन्हें पुलिस की वर्तमान कार्यप्रणाली एवं विभिन्न जन जागरूकता अभियान के बारे में अवगत कराया गया। उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन कर नशे के गर्त में धंसता चला जा रहा है। अतः नशे की रोकथाम हेतु उन्हें स्वयं आगे आकर अपने आसपास के लोगों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है इस बीच उनके द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वालों की गोपनीय सूचना स्थानीय पुलिस को देने की भी अपील की गई।
गोष्टी के माध्यम से स्थानीय नागरिकों द्वारा अपनी समस्याओं से एसपी क्राइम नैनीताल महोदय को अवगत कराते हुए कहा गया कि दूरदराज के राजस्व गांव मैं पुलिस व्यवस्था ना होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतः अमगड़ी और ओखलढुंगा मार्ग एवं नैनीताल पंगोट मार्ग जो बेतालघाट में जाकर मिलता है के बीच में पुलिस चौकी की स्थापना करते हुए उन्हें राजस्व क्षेत्र से पुलिस व्यवस्था में सम्मिलित किए जाने की अपील की गई।
इस पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल महोदय द्वारा उक्त प्रस्ताव को जनपद स्तर के माध्यम से पुलिस मुख्यालय को भेजे जाने हेतु आश्वासित किया गया।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष बेतालघाट श्री मनोज नयाल, उपनिरीक्षक गौरव जोशी, म.उ. मेहनाज अंसारी सहित थाने में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मचारी गण मौजूद रहे।

         
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad