दुर्गाधार, (रुद्रप्रयाग) , संवाददाता
विकासखंड अगस्त्यमुनि तहसील व जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत दुर्गा धार में, स्वर्गीय नरेंद्र लाल टम्टा (ITBP, सूबेदार) व स्वर्गीय रमेश लाल टम्टा, ( सूबेदार मेजर असम राइफल) की स्मृति में मनाया गया गणतंत्र दिवस
जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत ग्राम बोरा दुर्गाधार में शहीदों को याद करते हुए धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि के रूप में चक्र वीर सिंह गुसाई ने शिरकत की एवं ध्वजा रोहण करते हुए तिरंगे को सलामी देते हुए कहा हमें अमर शहीदों के जीवन को स्मरण करना चाहिए, हमारी आने वाली पीढ़ी को भी शहीदों के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा लेनी है आज हमारा देश गणतंत्र दिवस राष्ट्र पर्व के रूप में मना रहा है हमें उन वीर शहीदों को याद करना चाहिए जिन्होंने देश की आन बान शान इस तिरंगे के खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए
स्वर्गीय रमेश लाल टम्टा के छोटे भाई देवेंद्र टम्टा सेवानिवृत्त(SI, ITBP, ) कहा कि हमारे परिवार की 2 पीढ़ियां सेवा दे चुकी है तीसरी पीढ़ी फौज में कार्यरत है मेरे पिताजी भी स्वतंत्रता सेनानी थे और आज बड़े फक्र के साथ हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है इस 26 जनवरी 2023 को भी हमारा परिवार राष्ट्र पर्व के रूप में मना रहा है
तत्पश्चात शहीदों के चित्रों पर परिवार के सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी,
इस अवसर पर, सूरज लाल टम्टा सेवानिवृत्त, SI, 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, हरीश सिंह गुसाई, मानेंद्र कुमार, भुवनेश लाल, लीला देवी, सरबा देवी, हरीश कुमार, विश्वकांत, पुरुषोत्तम प्रसाद, देवेंद्र बर्तवाल, आदि शहीद परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे