खटीमा। सरकार ब्यूरो चीफ/ दीपक यादव संवाददाता की रिपोर्ट जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजीव सिंह राणा के नेतृत्व में आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने चार सूत्री मांगों को लेकर खंड विकास कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए दो दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू किया तथा ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी भी की। साथ ही मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के विरोध मे, 15 वें वित्त की धनराशि अब तक प्राप्त न होने, कोरोना काल की प्रोत्साहन राशि प्राप्त न होने तथा मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक 10 हजार की प्रोत्साहन राशि प्राप्त न होने से आक्रोशित ग्राम प्रधान संगठन ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। आपको बता दें कि ग्राम प्रधान संगठन काफी लंबे समय से 12 सूत्रीय मांग पर अड़े हुए हैं जिसमें से अभी 4 सूत्री मांगों को लेकर संगठन ने आज ब्लॉक कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।
खटीमा ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष संजीव सिंह राणा ने बताया कि बहुत लंबे समय से 12 सूत्रीय मांग चल रही है इसी में से चार बिंदुओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है। इसी क्रम में आज ब्लॉक में तालाबंदी की गई है और 2 दिवसीय सांकेतिक धरना भी शुरू किया गया है। सहायक खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कल्याण ने बताया कि ग्राम प्रधान संगठन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए एक ……
सौंपा गया है जिसमें मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का विरोध, 15 वें वित्त की धनराशि न प्राप्त होने, कोरोना काल की प्रोत्साहन राशि तथा आपदा निधि से 10 हजार की धन राशि न जारी करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन उचित माध्यम से अग्रसारित कर दिया जाएगा।