चंपावत 6 जनवरी ब्यूरो
आगामी 8 जनवरी को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राजस्व उप निरीक्षक पटवारी, लेखपाल की लिखित परीक्षा जिले के कुल 26 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होगी। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा द्वारा परीक्षा को सम्पन्न कराए जाने हेतु तैनात जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेटो एवं परीक्षा प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। अपर जिलाधिकारी ने तैनात सभी प्रधानाचार्यो एवं परीक्षा प्रभारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र में कोई भी अभ्यर्थी मोबाइल घड़ी तथा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा पाए। इस हेतु परीक्षा केंद्र के बाहर गहनता से चेकिंग की जाए, साथ ही परीक्षा संपन्न कराने में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को भी परीक्षा कक्ष में मोबाइल नही ले जाने के निर्देश आयोग द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन ही प्रातः सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार द्वीतालक से पेपर परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षा व्यवस्था के साथ ले जाएंगे और परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा केंद्र व्यवस्थापको को पेपरों को अच्छी तरह से सील कर पोस्ट ऑफिसों में जमा करना होगा इस हेतु सभी अधिकारी आयोग के दिशा निर्देशानुसार ही कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि पर धारा 144 लागू रहेगी इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि 200 मीटर की परिधि के भीतर यदि कोई भी फोटोस्टेट की मशीन की दुकान होगी तो वह बंद रहेगी, साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें फोटो स्टेट मशीन को परीक्षा के एक दिन पूर्व ही कमरे में सील कर रख दे। उन्होंने तीनों उपजिलाधिकारियों/जोनल मजिस्ट्रेटो को परीक्षा के एक दिन पूर्व ही सभी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए।
परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद में 3 जोनल एवं 26 सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जनपद में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमें चंपावत में 9, लोहाघाट में 8 तथा टनकपुर एवं बनबसा में 9 परीक्षा केंद्र है। परीक्षा केंद्रों में पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षक तैनात रहेंगे और प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक ऑब्जर्वर। परीक्षा 8 जनवरी को 11:00 से 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है तथा 11:00 बजे के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जनपद में परीक्षा देने वाले कुल 5358 अभ्यर्थी पंजीकृत है।
बैठक में लोक सेवा आयोग से तैनात प्रकाश जोशी हरीश फर्त्याल जोनल मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी चंपावत रिंकू बिष्ट, अनिल कुमार चन्याल, सुंदर सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी जेके सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, बीईओ चंपावत भारत जोशी सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, अधिकारी, प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।