बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: लोकप्रिय तेजतर्रार नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के कुशल नेतृत्व में मिली पुलिस को बहुत बड़ी सफलता! वर्षो से फरार लाखों के दो इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने दबोचा@ अशोक गुलाटी editor-in-chief की विशेष रिपोर्ट

खबर शेयर करें -
1

हल्द्वानी अशोक गुलाटी editor-in-chief नैनीताल के तेजतर्रार लोकप्रिय एसएसपी पंकज भट्ट के कुशल नेतृत्व में पुलिस को बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है वर्षो से फरार लाखों रुपए के इनामी कुख्यात बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है 1 लाख का ईनामी घोड़ासहन गैंग के सक्रिय अपराधी को नैनीताल पुलिस ने गोरखपुर उ0प्र0 से किया गिरफ्तार।
लगातार कई वर्षों से उत्तराखण्ड पुलिस को दे रहा था चकमा जबकि दूसरे कुख्यात अपराधी 50000 का इनामी को रमन कपूर उर्फ जम्मी को गदरपुर थाना अंतर्गत विस्तार किया गया हैl

विवरण के मुताबिक अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के सभी जनपदों में सक्रिय / वांछित बदमाशों की गिरफ्तार करने तथा अपराधियों के विरूद्ध ईनाम घोषित करने हेतु लगातार अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है ।
आदेश के क्रम में श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय / फरार अभियुक्तों की सूची तैयार कर ईनामी राशि घोषित कर तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं । ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए डॉ 0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।

                   ईनामी अपराधी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन उर्फ कयामुद्दीन निवासी घोड़ासहन के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड स्तर से 01 लाख रू0 का ईनाम घोषित किया गया तथा जिला जज अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी नैनीताल द्वारा फौजवाद सं0 3894/19 संबंधित मु0अ0सं0- 43/2018 धारा 457/380/411 भादवि बनाम बनाम रियाज में मा0न्याया0 के आदेशानुसार वारण्ट भी जारी किया गया । जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ समेत अन्य जनपदों की टीमें भी लगातार तलाश में थी । 

अभि0 रियाज उपरोक्त को गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से कल दि0 04/01/2023 को गोरखपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया ।

कार्यप्रणाली- अभियुक्त घोडासहन गैंग का सदस्य है अभियुक्त द्वारा वर्ष 2018 में अपने अन्य सदस्यों के साथ हल्द्वानी के विश्वशनीय शोरूम का ताला तोड़कर शटर उठाकर करोडों की मोबाईल चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया था ।

पूछताछ – अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं अपना नाम व आईडी बदलकर गोरखपुर उ0प्र0 में कबाड का काम करता था उससे पहले नेपाल में रहता था नेपाल से जब कभी घर आना होता था तो 5-6 महिने में एक रात के लिए ही छुप – छुपकर अपने घर घोड़ासहन आता था । अभियुक्त के विरूद्ध उत्तराखण्ड देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर सहित अन्य राज्यों में 30 से 35 अभियोग पंजीकृत है जिस संबंध में पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

                  अभि0 कई वर्षों से एसटीएफ की रडार में था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए जनपद नैनीताल पुलिस की एसओजी समेत अन्य जनपद देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर की भी  पुलिस टीमे सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी ।

पुलिस टीम –

  1. श्री राजवीर सिंह नेगी – प्रभारी एसओजी नैनीताल
  2. उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल
  3. हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला
  4. हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव
  5. कानि0 अनिल गिरी – एसओजी
  6. कानि0 दिनेश नगरकोटी- एसओजी
  7. कानि0 भानू प्रताप – एसओजी

50 हजार रू0 का ईमानी अभियुक्त को एस0एस0पी0 नैनीताल की गठित पुलिस टीम ने उधमसिंहनगर से किया गिरफ्तार

👉दि0 02/11/2022 को राजीव वर्मा पुत्र राम शरन निवासी हीरानगर हल्द्वानी जनपद नैनीताल के ऊपर उनके घर के पास दो मोटर साईकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिस संबंध में थाना कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 न0 583/2022 धारा 307/386/504/506 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा उक्त घटित घटना में पूर्व में पुलिस द्वारा अभि0 मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गौजाजाली हल्द्वानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा सह अभियुक्त रमन कपूर उर्फ जम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सैथवाला गुलरभौज थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर जो फरार चल रहा था जिस पर पुलिस द्वारा 50000/- रू0 के ईनाम घोषित किया गया था । जिसकी गिरफ्तारी करनी शेष थी ।

पुलिस कार्य़वाही –

श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा समस्त जनपदों में लगातार चलाये जा रहे फरार बदमाशों की गिरफ्तारी करने हेतु अभियान के तहत एस0एस0पी0 नैनीताल श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को क्षेत्र में फरार अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये हैं । डा0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।

                   आज  पुलिस टीम अथक प्रयाशों से फरार चल रहे 50 हजार रू0 के ईनामी अभियुक्त रमन कपूर उर्फ जम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सैथवाला गुलरभौज थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर को पन्तनगर से 100 मीटर दूर दिनेशपुर जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया है ।

आपराधिक इतिहास –

1- FIR NO -87/2021 धारा 506 भादवि – कोतवाली हल्द्वानी
2- FIR NO- 140/2021 धारा 452/506 भादवि कोतवाली हल्द्वानी
3- FIR NO-365/2021 धारा 506/387 भदावि कोतवाली हल्द्वानी
4- FIR NO-579/2022 धारा 195ए /506 भादवि कोतवाली हल्द्वानी
5- FIR NO- 583/2022 धारा 307/386/504/506 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

पुलिस टीम –

  1. श्री हरेन्द्र चौधरी – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
  2. श्री नन्दन सिंह रावत – थानाध्यक्ष कालाढूंगी
  3. श्री महेन्द्र प्रसाद – व0उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी
  4. कानि0 शेखर मल्होत्रा – थाना कालाढूंगी
  5. कानि0 कुन्दन कठायत – एसओजी
  6. कानि0 रविन्द्र लाडी- कालाढूंगी
  7. कानि0 अशोक रावत -एसओजी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad