ब्रेकिंग लोहाघाट: (चंपावत) ।अच्छी खबर। लोहाघाट के सीमावर्ती कायल गांव की आपदा से क्षतिग्रस्त सिंचाई लिफ्ट पेयजल योजना हुई ठीक; ग्रामीण किसानों को मिली सिंचाई की सुविधा!! Ashok Gulati auditor in cheap ki report

खबर शेयर करें -

चम्पावत 3 जनवरी l (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)

विकास खण्ड लोहाघाट के सीमावर्ती कायल गांव की आपदा से क्षतिग्रस्त सिंचाई लिफ्ट पेयजल योजना हुई ठीक; ग्रामीण किसानों को मिली सिंचाई की सुविधा।

स्मरणीय है कि गत वर्ष 2021 में अक्टूबर मांह में हुई भारी वर्षा से लोहाघाट विकास खण्ड के नेपाल सीमा से लगे कायल गांव की लिफ्ट सिंचाई योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी उसकी मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, सिंचाई लिफ्ट योजना का लाभ कायल गांव वासियों को मिलने लग गया है।
सहायक अभियंता नलकूप खण्ड टनकपुर कविन्द्र पंत ने अवगत कराया कि कायल लिफ्ट सिचाई योजना जो अक्टूबर 2021 में दैवीय आपदा से अतिग्रस्त हो गई थी उसकी मरम्मत हेतु जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा आदेश देते हुए जिला योजना वर्ष 2022-23 अन्तर्गत रुपये 8 लाख की धनराशि विभाग को स्वीकृत कर आवंटित की गई, उक्त धनराशि से विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सिचाई योजना में मरम्मत का कार्य किया गया जिसमें सेंक्शन टैंक का निर्माण समरसेबल पंप की मरम्मत इलेक्ट्रिक उपकरण वाल्व मरम्मत सहित विभिन्न कार्य कर योजना को सुचारू किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि उक्त सिंचाई योजना से ग्रामीण किसानों की कुल 24 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो रही है किसानों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad