🤱“गौरा शक्ति” है महिला सुरक्षा की ढ़ाल,
रजिस्ट्रेशन करके महिलाएं बन रही हैं खुशहाल,
👉नैनीताल पुलिस ने किया जागरूक तो महिलाओं ने कहा ये कवच है बेमिस
नैनीताल अशोक गुलाटी editor-in-chief जनपद के लोकप्रिय तेजतर्रार पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर चलाये जा रहे महिला सुरक्षा हेतु “गौरा शक्ति” से जोड़ने के जागरूकता अभियान के अन्तर्गत श्री नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत नगर, मोहल्लों, स्कूल-कॉलेजों, स्थानीय मॉल तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में महिलाओं, बालिकाओं एवं अन्य सभी आमजनमानस को UTTARAKHAND POLICE APP के “गौरा शक्ति” कीे लाभकारी पहल के बारे में अवगत कराते हुए गौरा शक्ति क्या है, कैसे लाभ प्राप्त करें के बारे में जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाते हुए रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ-साथ सभी को SOS बटन के बारे में भी जानकारी प्रदान की जा रही है, सभी में काफी उत्साह देखने को भी मिल रहा है।
महिलाओं एवं बालिकाओं को “गौरा शक्ति” में शिकायत करने के बारे में अवगत कराते हुए सुरक्षा कवच का भरौसा दिलाया जा रहा है। कहीं पर भी अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार की शिकायत “गौरा शक्ति” के माध्यम से निडर होकर दर्ज कराते हुए तत्काल मदद की सुविधा हेतु जानकारी भी दी जा रही है। एसएसपी की इस पहल की चौतरफा प्रशंसा की जा रही हैl