यातायात नियमो का पाठ पढ़ाने को नैनीताल पुलिस ने उठाया बीड़ा
सीपीयू हल्द्वानी पुलिस द्वारा वीरशिवा स्कूल काठगोदाम में जाकर अध्ययनरत स्कूली छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमो का पाठ
हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार नैनीताल पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद स्तर पर यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता अभियान प्रचलित है।
इसी क्रम में आज सीपीयू हल्द्वानी पुलिस द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत संचालित वीरशिवा स्कूल मैं पहुंचकर अध्ययनरत स्कूली छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों की बेसिक जानकारी, यातायात प्रतीक चिन्हों ज्ञान साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता एवं चौपहिया वाहन मैं यात्रा करते समय सीट बेल्ट की वैल्यू के बारे में अवगत कराया गया।
अपने वक्तव्य में सीपीयू हल्द्वानी पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को बताया गया कि हमे अपने व्यक्तिगत जीवन में किताबी ज्ञान के अतिरिक्त व्यवहारिक ज्ञान की भी आवश्यकता पड़ती है जिससे हम एक सभ्य समाज की स्थापना कर सकें।