खटीमा:। अशोक सरकार ब्यूरो चीफ/ दीपक यादव संवाददाता की रिपोर्ट जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से है जहां कोतवाली खटीमा के थाना झनकईया पुलिस द्वारा अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करते हुए भेजा गया जेल। आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशानुसार झनकईया थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा मेलाघाट रोड स्थित राजीव नगर एवं पकड़िया क्षेत्र से अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्तों पंकज सिंह पवार तथा वाहिद खान निवासी खटीमा को गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त पंकज सिंह पवार के पास से 6.20 ग्राम तथा वाहिद खान के पास से 5.96 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में अलग अलग अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा।