चोर ट्रक में लोड करते भारी-भरकम पाइप में; सीसी कैमरे में कैद
रानीखेत (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)/संजीव पाठक ब्यूरो चीफ। उत्तराखंड में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि सरेआम सड़क पर हो रहे निर्माण को इतने भारी पाइप ट्रक में लाद कर ले गए और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है यह सनसनीखेज वारदात उत्तराखंड का विख्यात रानीखेत कश्मीरी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड का ₹400000 से अधिक का पाइप ऋषिकेश थाना अंतर्गत सड़क किनारे पड़े पाइप 25 सितंबर को चोरी हो गई चोर खुलेआम ट्रक में लाद कर ले गए चोरी की वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई थी; जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई; पुलिस ने 1 सप्ताह बाद 1 अक्टूबर को इसकी रिपोर्ट दर्ज की । आश्चर्यचकित बात यह है कि सीसी कैमरे में ट्रक का नंबर भी आने के बावजूद पुलिस हवा में तीर चला रही है भुक्तभोगी पुलिस के चक्कर लगा रहा है। पुलिस में दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक विश्व बैंक के अंतर्गत उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत ऋषिकेश देहात पेयजल योजना में मालवीय नगर हरिद्वार ऋषिकेश रोड में सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था 25 सितंबर एवं 26 सिकंदर की रात्रि को इस स्थल से 200 एमएम व्यास से १9 नग जी आई पाइप एवं अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश रोड से 12 पाइप कुल 31 मिनट पाइप चोरी कर लिए गए जिसकी कीमत ₹400000 आंकी गई है गीता नगर में 19 गीता नगर मैन रोड अमित ग्राम मैं 17 पाइप ट्रक में लादकर ले गए जिसकी रिपोर्ट श्यामपुर चौकी में 10 की गई थी…
पुलिस ने 1 अक्टूबर को इसकी रिपोर्ट दर्ज की भुक्तभोगी पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं ताज्जुब की बात यह है कि सीसी कैमरे में ट्रक का पूर्ण विवरण आने के पश्चात भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है इस संदर्भ में चौकी श्यामपुर इन चार से पूछे जाने पर उनका कहना था कि शीघ्र चोर माल सहित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।