.
नैनीताल। (अशोक गुलाटी ऑडिटर इन चीफ ) शेरवुड कॉलेज में आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य शिक्षक एवं स्कूली बच्चों व प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों ने शेरवुड कॉलेज में केक काटकर उनकी लंबी आयु और स्वास्थ्य रहने के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान बच्चे बोले हैप्पी बर्थडे बिग बी। इसके बाद स्कूल के बच्चों, स्टाफ और प्रिंसिपल ने बर्थडे गीत गाकर उन्हें याद किया। रमणीय है कि नैनीताल स्थित प्रतिष्टित शेरवुड कॉलेज में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की तरफ से प्रार्थनाएं, चैपल, केक कटिंग और बर्थडे विश दी गई। महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में हुआ था और उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा शेरवुड कॉलेज से प्राप्त की थी।
अमिताभ बच्चन ने शेरवुड कॉलेज में वर्ष 1956 से 1958 तक अपनी शिक्षा ग्रहण की थी। अमिताभ ने स्कूल के थिएटर में भाग लेकर यहीं से अभिनय की दुनिया में पहला कदम रखा था। शेरवुड कॉलेज के थिएटर में अमिताभ अपनी एक्टिंग के चलते खासे मशहूर हो गए थे। माध्यमिक शिक्षा के बाद वो दिल्ली चले गए जहां अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नौकरी की तलाश की। दिल्ली से एक सुझाव के बाद अमिताभ एक्टिंग की तलाश में मुम्बई पहुंचे और कुछ
असफल काम करने के बाद उन्होंने अंततः 1971 के बाद ‘आनंद’ और ‘जंजीर’ फिल्मों के साथ ही उनका एक्टिंग का कैरियर शुरू हो गया।
शेरवुड में आज सवेरे 10:40 बजे उनके जन्मदिन के मौके पर चैपल में प्रार्थनाएं की गई। कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं ने स्टाफ और अपने प्रिंसिपल अमनदीप संधू के साथ इस मौके पर केक काटा और प्रार्थनाएं की। इससे पहले भी वर्षों से अमिताभ बच्चन का जन्मदिन शेरवुड कॉलेज में धूमधाम से मनाया जाता था, लेकिन पिछले दो वर्षों से कोविड के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान शेरवुड कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी बासु साह व पीए ललिता के अलावा शिक्षक व स्टाफ कर्मी मौजूद थे। आज कॉलेज परिसर में हैप्पी बर्थडे अमिताभ बच्चन की गूंज सुनाई दीl छात्र छात्राओं ने इस महानायक के जन्मदिन पर एक दूसरे को बधाई दीl