मंगलवार का भविष्यफल देखिए

खबर शेयर करें -

🙏🏻 हर हाय महादेव 🙏🏻

🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌤️ दिनांक – 03 अक्टूबर 2022
🌤️ दिन – सोमवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – शरद ॠतु
🌤️ मास – अश्विन
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – अष्टमी शाम 04:37 तक तत्पश्चात नवमी
🌤️ नक्षत्र – पूर्वाषाढा रात्रि 12:25 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा
🌤️ योग – शोभन दोपहर 02:22 तक तत्पश्चात अतिगण्ड
🌤️ राहुकाल – सुबह 08:00 से सुबह 09:29 तक
🌞 सूर्योदय – 06:31
🌦️ सूर्यास्त – 18:23
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण – महाष्टमी, दुर्गाष्टमी, सरस्वती-पूजन
🔥 विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~🌞

🌷 नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए 🌷
🌙 दशहरे से शरद पूनम तक चन्द्रमा की चाँदनी में विशेष हितकारी रस, हितकारी किरणें होती हैं । इन दिनों चन्द्रमा की चाँदनी का लाभ उठाना, जिससे वर्षभर आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें । नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए दशहरे से शरद पूर्णिमा तक प्रतिदिन रात्रि में 15 से 20 मिनट तक चन्द्रमा के ऊपर त्राटक (पलकें झपकाये बिना एकटक देखना) करें ।
🙏🏻 *
🌞 ~ वैदिक पंचाग ~ 🌞 वैदिक पंचांग
🌷 दशहरे के दिन 🌷
05 अक्टूबर 2022 बुधवार को दशहरा, विजयादशमी (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), संकल्प, शुभारम्भ, नूतन कार्य, सीमोल्लंघन के लिए विजय मुहूर्त (दोपहर 02:26 से 03:13 तक), गुरु-पूजन, अस्त्र-शस्त्र-शमी वृक्ष-आयुध-वाहन पूजन
🙏🏻 दशहरा के दिन शाम को जब सूर्यास्त होने का समय और आकाश में तारे उदय होने का समय हो वो सर्व सिद्धिदायी विजय काल कहलाता है |
👉🏻 उस समय घूमने-फिरने मत जाना | दशहरा मैदान मत खोजना … रावण जलता हो देखकर क्या मिलेगा ? धूल उड़ती होगी, मिटटी उड़ती होगी रावण को जलाया उसका धुआं वातावरण में होगा …. गंदा वो श्वास में लेना …. धूल, मिटटी श्वास में लेना पागलपन है |
ये दशहरे के दिन शाम को घर पे ही स्नान आदि करके, दिन के कपडे बदल के शाम को धुले हुए कपडे पहनकर ज्योत जलाकर बैठ जाये | थोडा
🌷 ” राम रामाय नम: । “
🙏🏻 मंत्र जपते, विजयादशमी है ना तो रामजी का नाम और फिर मन-ही-मन गुरुदेव को प्रणाम करके गुरुदेव सर्व सिद्धिदायी विजयकाल चल रहा है की हम विजय के लिए ये मंत्र जपते है –
🌷 “ॐ अपराजितायै नमः “
ये मंत्र १ – २ माला जप करना और इस काल में श्री हनुमानजी का सुमिरन करते हुए इस मंत्र की एक माला जप करें :-
🌷 “पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना ।
कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होत तात तुम पाहि ॥”
🙏🏻 पवन तनय समाना की भी १ माला कर ले उस विजय काल में, फिर गुरुमंत्र की माला कर ले । फिर देखो अगले साल की दशहरा तक गृहस्थ में जीनेवाले को बहुत-बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है |
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌷 शारदीय नवरात्रि 🌷
🙏🏻 नवरात्रि की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन माता दुर्गा को विभिन्न प्रकार के अनाज का भोग लगाएं ।इससे वैभव व यश मिलता है ।
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌷 शारदीय नवरात्रि 🌷
🙏🏻 सुख-समृद्धि के लिए करें मां सिद्धिदात्री की पूजा
चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं। अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र, जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए। ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती हैं। सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।

📖 *
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप यदि कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं,तो वह आपके लिए लाभदायक रहने वाला होगा। आप घर व बाहर दोनों जगह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। आपको उनमें ढ़ील बरतने से बचना होगा। शत्रुओं से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है,क्योंकि वह आपके बनते हुए कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। यदि कोई धन संबंधित समस्या परेशान कर रही थी,तो उसका समाधान भी आज आपको अपने किसी मित्र की मदद से मिल सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ कष्टदायक रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल है इस समय का पूरा लाभ उठाएं और अपने बिजनेस पार्टनर से भी आप किसी रुकी हुए डील को फाइनल करेंगे,तो उसमें आपको अच्छा मुनाफा कमाने को मिल सकता है। यदि आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिले,तो अवश्य जाएं,क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहने वाली है। आपका कोई मित्र या परिचित आपके लिए आज कोई उपहार लेकर आ सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम रहने के कारण आपके कुछ काम लटक सकते हैं,जिसके कारण आपका किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज उनका कोई शत्रु किसी अधिकारी के खिलाफ उकसाने की कोशिश करेगा,लेकिन उनको ऐसा करने से बचना होगा। व्यवसाय कर रहे लोगों की प्रगति थोड़ी धीमी रहेगी,लेकिन फिर भी वह अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। आप अपने फालतू खर्चों पर नियंत्रण बनाए तो दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। यदि आपकी कुछ रकम डूबी हुई थी,तो आज आपको उसके वापस मिलने की भी पूरी संभावना बनती दिख रही है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी मित्र की मदद से किसी छोटे-मोटे काम को करने का मौका मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए आज दिन थोड़ा परेशानी भरा रहने वाला है,क्योंकि उन्हें कुछ कमजोर विषयों पर अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चों भरा रहने वाला है। आपके कुछ खर्च फालतू होंगे जिनको करने में आप सोचेंगे नहीं। शेयर बाजार अथवा म्युचुअल फंड मे निवेश करने वालों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है इसलिए दिल खोलकर निवेश करें,तो आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आज आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। पिताजी को आज कोई शारीरिक समस्या होने से आप परेशान रहेंगे,जिसमें आपको लापरवाही करने से बचना होगा,नहीं तो कोई बीमारी पनप सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको किसी कानूनी कार्य में आ रही अड़चनों के लिए कुछ अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करनी होगी, तभी आपको उनका समाधान मिल पाएगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। कला के क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं की चिंता सता सकती है,जिसके लिए आपको उनके गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी लेकर आ सकता है। आज आपके कुछ बनते हुए काम बिगड़ने से आपका मन परेशान रहेगा और व्यापार में भी आपको मन मुताबिक लाभ ना मिलने से आपको निराशा हाथ लगेगी,लेकिन आपको उनसे घबराने की जरूरत नहीं है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी सरकारी योजना में लाभ का मौका मिलेगा,जिससे उनको अच्छा लाभ भी मिल सकता है। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है,जिससे आपका मन दुखी रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल लाभ दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र आपके हाथ लाभ के कई अवसर लग सकते हैं,इसलिए आपको लाभ के अवसरों को भी पहचानना होगा। यदि आपको आज किसी महत्वपूर्ण काम के लिए कोई निर्णय लेना पड़े,तो उसमें जल्दबाजी बिल्कुल ना करे,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आपकी आज कोई संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी,जिससे आपको प्रसन्नता होगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। राजनीति में कार्यरत लोगों को आज कुछ मेहनत करने के बाद भी निराशा हाथ लगेगी और उनका कोई साथी उनके व्यक्तित्व को ठेस पहुंचा सकता है,जिससे वह परेशान रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज इधर-उधर लोगों की बातों पर ध्यान देने से अच्छा है कि वह अपने काम पर ध्यान लगाएं। आपको काम अधिक रहेगा और जिसके लिए समय कम मिलेगा,लेकिन फिर भी आप पूरी मेहनत लगाकर काम समय से पूरा करके देंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप किसी भी काम को करने में घबराएंगे नहीं और आपको अपनी मेहनत का भी पूरा फल मिलेगा। आपके कुछ लंबे समय से अटके हुए काम आज आपका सिरदर्द बन सकते हैं,जिनको आपको पूरा अवश्य करना होगा। परिवार में किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको आज किसी निवेश संबंधी योजना में निवेश करने से पहले अपने मन की बातों को किसी से करने से बचना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन प्रॉपर्टी में निवेश करने वाले लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,क्योंकि उनकी कोई डील अच्छा लाभ देकर जाएगी और उनकी संपत्ति में भी इजाफा हो सकता है। यदि आपने किसी काम में लापरवाही की तो उसके लिए आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। आप उन्नति के मार्ग में आ रही बाधाओं से बाहर निकलेंगे और नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों से अधिकारियों से प्रशंसा पाकर पदोन्नति पा सकते हैं। जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं,उन्हें अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा उसके बाद ही उन्हें सफलता मिलती दिख रही है। आपकी आज किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात कर सकते हैं,जिससे आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी आय में वृद्धि लेकर आएगा। आप आज व्यस्त रहने के कारण अपने परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे। आप मित्रों के साथ किसी पिकनिक और पार्टी पर जाने की योजना बना सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आज आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जाएंगे, जहां आपको तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा। आज घर और बाहर आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप आज रचनात्मक कार्यों की ओर भी अग्रसर हो सकते

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad