नैनीताल (जनपद समाचार, पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई)l काठगोदाम: पुलिस द्वारा होटल/होम स्टे/रेस्टॉरेन्ट में कर्मचारियों के सत्यापन ना पाए जाने पर 4 स्वामियों किये 10-10 हज़ार के चालान@👉 भीमताल: पुलिस ने होटल/रिसॉर्ट की संयुक्त चेकिंग के दौरान की बड़ी कार्यवाही@👉भवाली: क्षेत्रांतर्गत होटल/रिजॉर्ट्स में कर्मचारी सत्यापन ना पाए जाने पर रिजॉर्ट मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही@👉😃अफजलगड़: गुमशुदा को आधी रात में बरामद कर अपनो से मिलाया, परिजनों ने खाकी का आभार जताया!! 👉😯भोटियापड़ाव (हल्द्वानी) चोरी की मोटरसाइकिल सहित चोर को चौकी पुलिस टीम ने दबोचा@ 👉रामनगर: पुलिस का रिसॉर्टों व होटलों का सत्यापन अभियान जारी, अनियमितता पाए जाने पर 4 रिसोर्ट पर लगाया ₹30000 का जुर्माना@@👉😯 बनभूलपुरा: पुलिस ने स्मैक तस्कर से 6.7 ग्राम स्मैक सहित नशा खोर तस्कर को दबोचा#👉👁 तल्लीताल :पुलिस की की बड़ी कार्यवाहीहोटलों में अनियमितता पाए जाने पर 8 कमरे सीज, कर्मचारी सत्यापन ना होने पर 50 हजार के चालान !👉 बनभूलपुरा : पुलिस ने वन कर्मियों पर हमला करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार@👉स्पा सेंटर में कर्मचारियों के सत्यापन ना पाए जाने पर काठगोदाम पुलिस ने 10-10 हज़ार रु0 कोर्ट के किए चालान!!!!

खबर शेयर करें -

काठगोदाम नैनीताल (विशेष संवाददाता) पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्पा सेंटर, रिजॉर्टों एवं होटलों में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें।
आज भूपेंद्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन एवम प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत स्थित होम स्टे/होटल/रेस्टॉरेन्ट में जाकर कर्मचारियों का भौतिक सत्यापन किया गया तो दौराने चैकिंग लामजाला रानीबाग, दमुवाढूंगा आदि क्षेत्रों में चेकिंगबके दौरान रॉक ऑन, दीपू दा रेस्टॉरेन्ट, रिवेरा, होम स्टे नवोदय कॉलोनी दमुवादूंगा आदि के स्वामी/मैनेजर द्वारा अपने कुछ कर्मचारियो का भौतिक सत्यापन नही कराया गया था जिस पर उक्त पांचो प्रतिष्ठान के मालिक/मैनेजर के पुलिस अधि0 के अंतर्गत 10-10 हज़ार के चालान मा0 न्या0 तथा 01 चालान 5000 रु0 नकद संयोजन कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

इसके अतिरिक्त आज थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान में की गई कार्यवाही का विवरण निम्नलिखित है।
1- mv act के कुल चालान-80
नगद चालान- 75
संयोजन शुल्क-38500/
05 चालान मा0 न्या0 जिसमे 03
वाहन सीज किये गए

2- कुल चालान अंतर्गत पुलिस एक्ट-11
➡️ चालान अंतर्गत 83 पु0 अधि0-05
जिसमें 04 चालान 10-10 हज़ार मा0न्या0 व 01 चालान नकद संयोजन 5000 रु0
◆ चालान अंतर्गत 81 पु0 अधि-06
संयोजन-1500 रु0 वसूले l

                       

              *

👉भीम ताल आज क्षेत्र अंतर्गत खाद्य पूर्ति निरीक्षक भीमताल नैनीताल, पर्यटन विभाग भीमताल नैनीताल तथा राजस्व विभाग की टीम व थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होटल/रिजॉर्ट, होम स्टे, गेस्ट हाउस की चेकिंग हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया।
दौराने सघन चेकिंग अभियान के दौरान होटल/रिजॉर्ट्स/होमस्टे में अनियमितता पाए जाने पर निम्नलिखित कार्यवाही की गई।👉क्रिस्टल लेक व्यू होमस्टे में अनिमियतता पाए जाने पर 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10000 का चालान कर रिसेप्शन को सील किया गया 👉जून स्टेट भीमताल मैं मकान के केयरटेकर द्वारा बिना मालिक की अनुमति के दो व्यक्तियों को अवैध रूप से किराए पर कमरा देने पर उक्त केयरटेकर का 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹10000 का कोर्ट चालान किया गया। तथा तथा दोनों व्यक्तियों का 81 पुलिस अधिनियम में चालान कर ₹500 वसूल किए गए ,फॉरेस्ट लॉज होमस्टे में कर्मचारी सत्यापन ना होने पर होमस्टे के मालिक का 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹10000 का चालान किया गया।


👉भवाली ::रिजॉर्ट/होटलो में अनियमितताओ की जांच हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली उमेश कुमार मालिक के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह रावत व चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार व चौकी प्रभारी क्वारब श्री बालकृष्ण आर्या की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली भवाली एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत संचालित होटल/रिसॉर्ट/ होमस्टे की चेकिंग की गई व होटल/ होम स्टे/रिसॉर्ट पर कार्यरत कर्मचारी गणों के सत्यापन चेक किए गए जिसमें 04 होटलो में कर्मचारी गणों का सत्यापन होना नहीं पाया गया, जिनके मालिको के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत ₹10000-10000/- के 03 कोर्ट चालान व एक के विरुद्ध नगद चालान पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

                       

👉😃अफजलगड़ से गुमशुदा को आधी रात में बरामद कर अपनो से मिलाया। परिजनों ने खाकी का आभार जताया।

डायल112 से प्राप्त सूचना पर एक 9- 10 साल का बच्चा डोसा फैक्ट्री होटल हनुमान धाम रामनगर में बैठा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 जोगा सिंह मौके पर जाकर बच्चे को सकुशल कोतवाली लाए। नाम पता पूछने पर बच्चे ने अपना नाम कृष्णा पुत्र विजयपाल निवासी कालागढ़ थाना अफजलगढ़ बताया गया। उ0नि0 जोगा सिंह द्वारा बच्चे के पिता विजय पाल से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की कालागढ़ थाने में बच्चा गुम होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिस पर अफजलगढ़ थाना को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही थाना अफजलगढ़ में नियुक्त कांस्टेबल 416 सन्री मलिक और बच्चे के पिता विजय पाल सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी कालागढ़ थाना रामनगर आए। बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द किया गया। पिता ने नैनीताल पुलिस का आभार जताया।

👉 वादी श्रीवास मण्डल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी आकर तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरों के द्वारा ब्लड बैंक से मोटरसाईकिल चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी तहरीर के आधारा पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफ0आर0आई0-503/22 धारा379/411 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व तत्काल पुलिस टीम श्री प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव के द्वारा मय पुलिस टीम के क्षेत्र में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों को भली-भॉति चैक किया गया तथा क्षेत्र में पतारसी,सुरागरसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये फलस्वरूप आज उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाल अभियुक्त प्रदीप पीटर पुत्र अल्फ्रेड पीटर निवासी कालीचौड़ गेट गोलापार को मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व भी कई चोरियों के मामलें में जेल जा चुका हैं जिसका आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।

👉 रामनगर थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में स्थित रिजॉर्ट तथा होटलों में सत्यापन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आदेशानुसार आज बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा टीमों का गठन कर थाना रामनगर क्षेत्र के ढिकुली, ढेला व छोई में स्थित रिजॉर्ट व होटल की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने वाले कुल 04 रिसोर्ट जिनमे 1-ली रॉय रिजॉर्ट ढिकुली -5000
2-द आरचिड ब्लू रिसोर्ट चोरपानी-5000
3-कार्बेट अनश्वर रिसोर्ट छोई-10000
4-हॉट बुड होमस्टे छोई-10000के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर कुल ₹30,000 जुर्माना वसूल किया गया तथा वाइल्ड एग्जॉटिका रिजॉर्ट ढिकुली व लाइम वुड रिजॉर्ट ढिकुली में अभिलेखों में संशय तथा उनमें उचित मापदंड न होने के कारण विस्तृत जांच रिपोर्ट उच्च प्राधिकारियों को प्रेषित की जा रही हैl

👉😯थाना बनभूलपुरा पुलिस ने 01 स्मैक तस्कर से 6.7 ग्राम स्मैक बरामद कर किया गिरफ्तार।

जनपद में लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था /रोकथाम जुर्म जरायम व गस्त के दौरान आज दिनांक-25.09.2022 को एक अभियुक्त के कब्जे से 6.7 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में आज पुलिस टीम महिल उ0नि0 दीपा जोशी मय हमराही कर्मगण कानि0 रिजवान अली, कानि0 दिलशाद अहमद के द्वारा क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम गश्त के दौरान अभियुक्त सलीम जावेद पुत्र अमानत हुसैन निवासी दुर्गा मन्दिर के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-40 वर्ष को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये इन्द्रानगर चैक पोस्ट से लगभग 60 कदम इन्द्रानगर की तरफ थाना-वनभूलपुरा से 6.7 ग्राम स्मैक के साथ समय-15.10 बजे गिरफ्तार किया गया।
उक्त व्यक्ति के विरूद्व थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एफआईआर नं0-312/2022 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।
अभि0 सलीम जावेद उपरोक्त पूर्व में भी स्मैक तस्करी में थाना बनभूलपुरा से जेल जा चुका है।


👉तल्लीताल (नैनीताल) आज तल्लीताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होटल रिजॉर्ट होम स्टे गेस्ट हाउस की चेकिंग हेतु अभियान चलाया गया। दौराने सघन चेकिंग अभियान के दौरान होटल/रिजॉर्ट्स/होमस्टे में अनियमितता पाए जाने पर निम्नलिखित कार्यवाही की गई।

  1. अतिथि होटल में अनिमियतता पाए जाने पर 04 कमरे सीज किए गए
  2. कम्फर्ट होटल एंड पीजी में अनिमियतता पाए जाने पर 02 कमरे सीज किए गए साथ ही इसके
    किचन और परिसर में गंदगी पाए जाने पर नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा 5000 रुपए का चालान किया गया इसके अतिरिक्त उक्त होटल एंड पीजी में कर्मचारियों का सत्यापन नही पाए जाने पर तल्लीताल थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधिनियम के तहत 10000 रुपए का कोर्ट का चालान किया गया
  3. Arcadia होटल में अनिमियतता पाए जाने पर 02 कमरे सीज किए गए तथा कर्मचारियों के सत्यापन नही पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत 10000 रुपए का कोर्ट का चालान किया गया
  4. होटल लेक इन वुड में अनियमितता पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
  5. होटल जीवाजी में कस्टमर की id ना दिखाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
    इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी ज्योलिकोट के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा होटल/रिजॉर्ट की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत 10000-10000 रुपए के 03 चालान किए गए।

👉वन कर्मियों पर हमला करने वाले 04 अभियुक्तों को बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

वादी डिकर राम उपराजिक, गौला वन क्षेत्र तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी द्वारा थाना बनभूलपुरा आकर एक किता तहरीर दी गयी कि -23.09.2022 की प्रातः समय लगभग 03.45 बजे राजकीय वाहन यू0के-04ए-0235 से स्वयं अपने हमराही साथियों/वन विभाग की टीम के साथ बागजाला बीट, इन्द्रानगर क्षेत्र मे गस्त पर जाना व इन्द्रानगर फाटक पर घोड़ा बुग्गी स्वामी/आरोपीगण 1- मुसीर पुत्र नजीर मुल्ला, 2- शिवान पुत्र अबरार, 3-गुलफाम पुत्र तस्लीम, 4- नईम पुत्र अजीज, 5- गुलफाम पुत्र लल्ला, 6-अमरअली पुत्र मुन्ना निवासीगण- इन्द्रानगर रेलवे फाटक (इन्द्रानगर ठोकर ) हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा अपने अन्य 6-7 अज्ञात साथियो के साथ मिलकर आरक्षी वन क्षेत्र गौला नदी से रेता चोरी करने, राजकार्य में बाधा डालने व राजकीय कर्मियो के साथ जोर-जबरदस्ती, छीनाछपटी, गाली गलौज करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी।
उक्त तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एफआईआर नं0-307/22,धारा-147/149/186/332/341/353/504 आईपीसी व 26(1)(छ) भारतीय वन अधि0 1927 बनाम मुसीर आदि पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 विरेन्द्र चन्द मय हमराही कानि0 हरीश रावत, कानि0 इमदाद हुसैन द्वारा मुखबिर सूचना पर इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास से अभियुक्तगण क्रमशः 1(1) गुलफाम पुत्र तस्लीम निवासी नूरी मस्जिद के पास वार्ड न0-30 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-19 बर्ष (2) अमरअली पुत्र मो0 अबीब निवासी इन्द्रानगर फाटक के पास वार्ड न0-33 बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-19 बर्ष (3) शिवान पुत्र अबरार निवासी इन्द्रानगर बर्षाती वार्ड न0-30 बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-20 बर्ष (4) मुसीर अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी नूरी मस्जिद के पास वार्ड न0-30 बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-23 बर्ष को रात्रि को गिरफ्तार किया गया।
.

👉स्पा सेंटर में कर्मचारियों के सत्यापन ना पाए जाने पर काठगोदाम पुलिस ने 10-10 हज़ार रु0 कोर्ट के किए चालान


आज भूपेंद्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में ,श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा काठगोदाम हाईडिल, शीशमहल स्थित सपा सेंटरों का भौतिक सत्यापन किया गया तो दौराने चैकिंग Plaan-B स्पा सेंटर हएडिल चौराहा व seaven heaven स्पा सेंटर हएडिल को चैक किया गया तो उक्त स्पा सेंटरों के स्वामी/मैनेजर द्वारा अपने कुछ कर्मचारियो का भौतिक सत्यापन नही कराया गया था जिसपर उक्त दोनों स्पा सेंटरों के मालिक/मैनेजर के पुलिस अधि0 के अंतर्गत 10-10 हज़ार के चालान कर आवश्यक कार्यवाही की गई..

*1- mv act के *कुल चालान-83*
नगद चालान- 79
संयोजन शुल्क-40000/
02 चालान मा0 न्या0
01 मोटरसाईकिल सीज
2- पुलिस एक्ट कुल चालान -03, संयोजन-750 किए गए!!!!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad