ब्रेकिंग (उधम सिंह नगर अपराध समाचार)l 😯बाजपुर नकली सीमेंट की फेक्ट्री के बाद पुलिस ने पकड़ी नकली मोबिल ऑयल बनाने की फेक्ट्री @👉:दिनेशपुर पुलिस द्वारा किया गया वारंटी को गिरफ्तार@👉:किच्छा क्षेत्र में नशे के विरद्ध बड़ी कार्यवाही में 340 लीटर अवैध कच्ची शराब के जखीरे सहित 3 शराब तस्कर गिरफ्तार@👉: रुद्रपुर पुलिस की नशा कारोबारियों पर कार्यवाही लगातार जारी, 50 ग्राम स्मैक सहित 1 नशा खोर तस्कर को एनटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार@👉काशीपुर; पुलिस द्वारा 3 वांछित अपराधी गिरफ्तार@ 👉रुद्रपुर: 🙉बच्चा चोर की अफवाह फैला कर मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार!!!!!

खबर शेयर करें -

नकली सीमेंट की फेक्ट्री के बाद उधमसिंहनगर पुलिस ने पकड़ी नकली मोबिल ऑयल बनाने की फेक्ट्री।
बाजपुर उधम सिंह नगर श्रीमान जी वादी श्री दिलीप कुमार पुत्र साहब प्रसाद सीनियर इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर ब्रॉड एडी एंड रिस्क मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी निवासी झंडेवालान स्टेशन नई दिल्ली जो कैस्ट्रोल ऑयल लुब्रिकेंट कंपनी उत्पादों प्लास्टिक के मार्केट में सर्वे व नकली इंजन ऑयल बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया गया है के द्वारा कोतवाली बाजपुर पुलिस को सूचना दी कि बाजपुर क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति शकीर कादिर सिद्धकी पुत्र कादिर सिद्धकी द्वारा अपनी दुकान पर नकली कैस्ट्रोल इंजन ऑयल को बनाने और बेचने आदि के संबंध में सूचना दी गई जिस पर बाजपुर पुलिस द्वारा उक्त दुकान पर छापेमारी की गई तो दुकान चला रहा व्यक्ति शकीर फरार हो गया दुकान खुली होने पर दुकान को चेक किए जाने पर नकली मोबिल ऑयल के 5 ड्रम 210 लीटर व 1 फुल सेट ऑयल लुब्रिकेंट मशीन, एक सेट सील मशीन, एक बोतल कलर लिक्विड, 500 पीस कैस्ट्रोल के डिब्बे, 764 पीस कैप, 15 पीस कैस्ट्रोल सीआरबी प्लस के 1 लीटर के भरे हुए, दो पीस खाली डब्बे, सीआरबी प्लस के 1 लीटर के भरे हुए, सीआरबी प्लस के 7.5 लीटर बाकेट, कैपलॉक 1530पीस, बारकोड स्केनर 787 पीस, डबल स्टीकर 207 पीस, सिंगल स्टीकर 305 पीस, कैप सील 95 पीस बरामद हुए। इस पर वादी दिलीप कुमार उपरोक्त की तहरीर पर कोतवाली बाजपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।


दिनेशपुर: नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियो व वारण्टियों की धरपकड़ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर वारण्टी गोपाल विश्वास पुत्र सुकुमार विश्वास निवासी उद्धवपाडा कालीनगर थाना दिनेशपुर आबकारी अधिनियम में हरि मन्दिर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।

👉किच्छा :अवैध शराब की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा सुरजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह ,उम्र-68 वर्ष, निवासी – धौराडाम न0 नजीमाबाद कोतवाली किच्छा जिला उधम सिंह नगर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त दिनेश चन्द्र मजूमदार पुत्र नवीन चन्द्र निवासी वार्ड न0 03 बगाली कलौनी किच्छा उम् – 38 वर्ष को हाइडिल गेट के पास से समय 10.05 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध 393/22 धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। व अभियुक्त मलकीत सिंह पुत्र चिम्मन सिंह निवासी तिलियापुर थाना सितारगंज उम्-34 वर्ष के कब्जे से तीन अलग अलग ट्यूबों से कुल 300 लीटर अवैध शराब अमर सिंह लाइन तिराहे के पास से बरामद कर समय 12.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध 394/22 धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

👉 रुद्रपुर; उधमसिंह नगर की ANTF टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में ANTF उधम सिंह नगर टीम व थाना रुद्रपुर पुलिस ने साथ मिलकर संयुक्त चैकिंग कर ग्राम लम्बाबड की ओर सतीश धीक की राईस मिल से करीब 200 मीटर आगे रुद्रपुर पर एक सन्दिग्ध मो0सा0 संख्या बिना नम्बर स्प्लेण्डर प्लस रंग काला को रोका तो मो०सा० सवार व्यक्ति एकदम से सकपका गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्परता से गाड़ी रोककर उतरकर पकड लिया। पकडे गये व्यक्ति जिसने अपना नाम मौ०उमर पुत्र स्वo मौ० अहमद हुसैन निवासी ग्राम गुडलिया इमामबाडे के पास थाना मीरगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष बताया। जामा तलाशी में मौ० उमर द्वारा पहनी पेन्ट की बायी जेब से 50.56 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुए। अवैध स्मैक के सम्बन्ध में पूछा तो मौ०उमर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं यह स्मैक फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली से इमरान नाम के व्यक्ति से लेकर आता हूं और मोन्टी मनप्रीत निवासी अमरपुर रुद्रपुर को लाकर देता हूं। अभियुक्त मौ०उमर उपरोक्त के विरुद्ध धारा 8/22/60 NDPS ACT और इमरान निवासी फतेहगंज बरेली व मनप्रीत उर्फ मोन्टी निवासी अमरपुर के विरुद्ध 29 सपठित NDPS ACT का अभियोग एफ. आई. आर. न0- 613/2022 थाना रुद्रपुर पर पंजीकृत कराया गया है।

👉🤱कुंडेश्वरी चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी(1) श्रीमती नीरज पत्नी रंजीत निवासी केशव पुरम थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद संख्या412/2016 धारा60 EXACT (2) मिंदर कौ र पत्नी जोगिंदर सिंह निवासी कनकपुर थाना आईटीआई काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद संख्या 2438/2016 धारा 60 EX ACT(3) विद्या कौर पत्नी स्वर्गीय जसवंत सिंह निवासी ग्राम बरखेड़ी थाना आईटीआई काशीपुर को फौजदारी वाद संख्या12/22 धारा60 EXACT में गिरफ्तार किया गया
और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।


👉 रुद्रपुर:: वादी / पीड़ित श्री सोनू पुत्र राम मोहन निवासी हनुमान मंदिर के पास सुभाष नेताजी कॉलोनी वार्ड न 2 ट्रांजिट कैंप ने थाने आकर सुचना दी कि वह स्वयं व उसके साथी रामलीला व अन्य कार्यक्रम में नाच गाने का प्रोग्राम करके अपना गुजर बसर करते है 18/09/2022 को शाम के समय जब वह व उसके साथी रामलीला में प्रोग्राम करने की बात करने रमपुरा जा रहे थे तो खेड़ा में ईशाउल्लाह खां पार्क के पास उन पर कुछ युवको द्वारा बच्चा चोर का आरोप लगाकर झूटी अफवाह फैलाकर भीड़ एकत्र कर उनके साथ मार पीट गाली-गलौच व जान के मारने की धमकी देने सम्बन्धी तहरीर दी गई जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 605/2022 धारा 147/123/504/505 / 506 IPC पंजीकृत किया गया उपरोक्त बच्चा चोरी की झूटी अफवाह फैलाकर समाज में भय स्थापित करने व मोब लिंचिंग जेसी गंभीर घटना की रोकथाम व घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिस्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर, पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा उपरोक्त इस प्रकार के आपराधिक कृत्य करने वाले व्यक्तियों तथा झूटी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने व घटना का त्वरित अनावरण करने हेतु आदेशित किया गया क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी के निर्देशन में उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुए आज मुकदमा उपरोक्त में घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तगण 1- गुलाम अनवर उर्फ अन्नू पुत्र गुलाम शफी निवासी वार्ड न 13 खेड़ा थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर, 2 – जावेद पुत्र मौहम्मद शफीक निवासी वार्ड न 13 रेशमबाड़ी थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया जिनको कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। समाज के लोगो से भी अपील की जाती है कि इस प्रकार की झूटी अफवाह पर ध्यान न दे यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो उसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना / चौकी व डायल 112 पर दे भविष्य में भी इस प्रकार बच्चा चोरी की झूटी अफवाह फैलाकर निर्दोष व्यक्तियों के विरुद्ध घटना कारित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिससे इस प्रकार की हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।!!!!!!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad