

देहरादून (विशेष संवाददाता) विकास नगर के विख्यात डॉक्टर ने नदी में कूदकर अपने जीवन की लीला समाप्त कर ली। मृत्यु का समाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है लोग भी आश्चर्यचकित
हैं की आखिर जाने-माने प्रसिद्ध डॉक्टर ने आत्महत्या क्यों की?
विवरण के मुताबिक विख्यात डॉक्टर हंसराज अरोड़ा शनिवार की देर रात अपनी कार लेकर घर से निकले। उनकी कार वां चप्पल पुलिया नंबर 1 नहर डाकपत्थर के पास मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । एसडीआरएफ द्वारा आज प्रातः सर्च ऑपरेशन चलाया गया डॉक्टर अरोड़ा का शव ढकरानी पावर हाउस से बरामद कर लिया गया। विकास नगर पुलिस को शव सौंप दिया गया है
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विख्यात डॉक्टर ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अज्ञात है पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार वालों से जानकारी ले रही है कि आखिर डॉक्टर ने इतना बड़ा आत्मघाती कदम कैसे उठाया। मृतक का समाचार मिलते ही डॉक्टर
समूह
मैं शोक की लहर दौड़ गई है हर कोई आश्चर्यचकित है कि डॉक्टर साहब ने इतना बड़ा कदम कैसे उठाया।
।






















































