बिग ब्रेकिंग भवाली: (नैनीताल) अल्मोड़ा मार्ग पर मुरादाबाद पर्यटक की स्विफ्ट कार में बोल्डर गिरा !👉😟😯 .. फिर क्या हुआ? चीख-पुकार मच गई@ सड़क खून से लाल हो गई!!👁👉रामनगर क्षेत्रांतर्गत महिला का पर्स लूटकर फरार शातिर अपराधी गिरफ्तार@ 👁 हल्द्वानीएसपी क्राइम/ ट्रैफिक ने जिले की सीपीयू यूनिट को कार्यप्रणाली व दक्षता को बेहतर करने के दिए टिप्स #😯 रामनगर पुलिस ने शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले टैक्सी चालक शहीद सहित वाहन को सीज किया गया

खबर शेयर करें -




भवाली( नैनीताल ) अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ lआज भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज मुरादाबाद पर्यटक की कार पर बोल्डर गिर गया गिरते ही कार चकनाचूर हो गई और चीख-पुकार मच गई सड़क खून से लाल हो गई पुलिस ने बे मुश्किल लोगों को कार से बाहर निकाला जिसकी एक की दर्दनाक मौत हो गई अन्य बुरी तरह घायल हैं विवरण के मुताबिक आज दोपहर 12:00 बजे के लगभग कैंची धाम से खैरना अल्मोड़ा की ओर से लगभग 2 km आगे एक स्विफ्ट कार UP-21CU-7632 जिसमे चार व्यक्ति सवार थे।
ऊपर पहाड़ी की ओर से एक बड़ा पत्थर बोल्डर तेजी से कार के ऊपर गिरा जिससे कार पिचक गयी तथा उसमें सवार 01 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया व 3 अन्य व्यक्तियों को घायल हुए उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल खैरना चौकी व भवाली थाने से पुलिस बल मौके पर पहुँचकर घायलों को नजदीकी CHC खैरना पहुचाया जहाँ गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया।
अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा हैl
मृतक – जतिन दिवाकर निवासी मुरादाबाद है अन्य घायलों में
प्रवीन चौधरी ,अभय ,अक्षय निवासीगण मुरादाबाद के रहने वाले हैं लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है पुलिस की चेतावनी के बाद भी लोग यात्रा कर रहे हैंl जिसका नतीजा घातक हो सकता है पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि अति आवश्यक हो तभी यात्रा करें नहीं तो यात्रा न करें क्योंकि पहाड़ से लगातार पत्थर गिर रहे हैंl

👉 रामनगर 15.09.22 को समय लगभग 20.30 बजे रोडवेज बस अडडे के पास घिडियाल पैट्रोल पम्प के सामने अभियुक्त द्वारा वादी उत्तम सिह उपरोक्त की पत्नी के दाहिने कंधे पर टंगे ब्राउन कलर के बैग को छीन कर भाग गया जिसमे लगभग 2600 रू0 व पैन कार्ड रखा था प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में लूट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री नीरज चौहान को सुपुर्द की गई।
लूट की घटना के अनावरण हेतु व0उ0नि0 श्री प्रेमराम विश्वकर्मा तथा उ0नि0 नीरज चौहान के नेतृत्व में टीमों का गठन कर लुटेरे की तलाश की गई जिस दौरान उपरोक्त महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले शानू को भारत गैस एजेन्सी तेलीपुरा रोड के पास पुलिया से मय घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल नं0 UK04K-7231 हीरो स्प्लेन्डर के साथ गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कब्जे से लूट का सामान बरामद किया गया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

👉👁आज डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन सभागार में सीपीयू में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारीगणों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान निम्न आदेश निर्देश निर्गत किए गए-

यातायात के संबंध में जारी एस0ओ0पी0 के अनुरूप चालानी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा जनता से विनम्र व्यवहार रखें।

– चलानी कार्यवाही के दौरान बनाई गई वीडियो रिकॉर्डिंग को कार्यालय में संरक्षित करें।

ड्यूटी के दौरान जनता को उत्तराखंड पुलिस ऐप के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। Traffic eyes App की उपयोगिता की जानकारी भी अवश्य दें।

स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय संबंधित क्षेत्र की हॉक मोबाइल स्कूलों के आसपास यातायात व्यवस्था बनाएंगे।

त्योहारों तथा वीकेंड के दौरान बाजार व पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटकों का आवागमन ज्यादा रहता है। जिसके मद्देनजर पर्याप्त प्वाइंटों में ड्यूटिया निर्धारित की जाए।

ड्यूटी के दौरान लापरवाही न करें तथा मेहनत व लगन से कार्य करते हुए जनता के लिए सुव्यवस्थित यातायात तथा सकारात्मक वातावरण बनाएं।

सभी को निर्देशित किया गया कि सिटी कंट्रोल/सीसीटीवी के माध्यम से सीपीयू में कार्यरत कर्मियों की लोकेशन दी जाय तथा सीसीटीवी द्वारा प्रत्येक घंटे में कैमरे के माध्यम से भी लोकेशन ज्ञात की जाए।

यदि किसी कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान अचानक कोई परेशानी होती है तो अपने सक्षम अधिकारी को अवश्य सूचित करें, जिससे की समस्या का निराकरण तुरंत किया जा सके।

जिन क्षेत्रों में यातायात का दबाव अधिक रहता है, उन पॉइंट पर फिक्स पॉइंट ड्यूटी लगाई जाए तथा फिक्स पॉइंट ड्यूटी के आसपास लगभग 50 मीटर के एरिया को स्मूथ ट्रैफिक जोन बनाने का प्रयास करें।- मीटिंग के दौरान समस्त अधिकारी कर्मचारियों से उनकी समस्या जानकर समाधान किया गया तथा सभी से सुझाव भी जाने गए।

मीटिंग में श्री राजेंद्र कोश्यारी, सीओ ट्रैफिक, श्री राकेश माहरा प्रभारी सीपीयू, श्री चंद्रशेखर कन्याल वाचक एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल तथा सीपीयू के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

T


👁रामनगर :वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से यातायात निरीक्षक नैनीताल/रामनगर, आदेश कुमार द्वारा आज कोतवाली रामनगर के आमडंडा क्षेत्रांतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले एक टैक्सी चालक के वाहन को सीज किया गया तथा वाहन चालक को …

गिरफ्तार कर कोतवाली रामनगर में दाखिल किया गया है।
इसके अतिरिक्त चेकिंग के दौरान
ओवरस्पीड में- 6
बिना हेलमेट में- 2
एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले-2 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad