बिग ब्रेकिंग खेरना: (नैनीताल) अल्मोड़ा मार्ग पर मुरादाबाद पर्यटक स्विफ्ट कार पर गिरा बोल्डर दुर्घटनाग्रस्त ! चौकी प्रभारी एक बार फिर “देवदूत” साबित हुए@ ऐसे मौत खींच लाई..?😯 तमाशबीन मदद करने की वजह वीडियो बनाते रहे, घायल मदद की गुहार लगाते रहे@👉👁 “मित्र पुलिस” की तत्परता से 3 की जान बच सकी !!!ग्राउंड जीरो से अशोक गुलाटी editor-in-chief की Exclusive रिपोर्ट::=

खबर शेयर करें -
जांबाज चौकी प्रभारी दिलीप कुमार एक बार फिर देवदूत साबित हुए देखिए कैसे घायलों को कार से निकालते हुए
चौकी प्रभारी की वर्दी खून से लाल हो गई

खेरना भवाली ( नैनीताल ) अल्मोड़ा राष्ट्रीय मार्ग ग्राउंड जीरो से अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ की विशेष रिपोर्ट) )lआज भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज मुरादाबाद पर्यटक की कार पर बोल्डर गिर गया गिरते ही कार चकनाचूर हो गई, और चीख-पुकार मच गई सड़क खून से लाल हो गई, मित्र पुलिस की तत्परता से पुलिस ने बे मुश्किल लोगों को कार से बाहर निकाला जिसकी एक की दर्दनाक मौत हो गई; अन्य 3 घायल हो गए, एक बार फिर चौकी प्रभारी कुमाऊं के लोकप्रिय जांबाज दिलीप कुमार एक बार फिर “देवदूत” के रूप में साबित हुए ,सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह थी कि दुर्घटना स्थल पर राहगीर मदद करने की वजह वीडियो बना रहे थेl मौत कैसे खींच लाए यह आपको हम सनसनीखेज विवरण दे रहे हैंl विवरण के मुताबिक मुरादाबाद के चार दोस्त व्यापारी अपनी कार स्विफ्ट UP-21CU-7632 आज कैंची धाम में मंदिर के दर्शन करने आए, दर्शन के पश्चात वापस मुरादाबाद जाने लगे उन्होंने मोबाइल में गूगल पर मुरादाबाद का नक्शा डाल दिया दुर्भाग्यपूर्ण से नक्शा ने भवाली जाने के बजाए अल्मोड़ा मार्ग दिखा दिया, कैची धाम से मुश्किल से 2 किलोमीटर आगे ही कार पाडली 12:00 बजे के लगभग पहुंची थी की
ऊपर पहाड़ी की ओर से एक बड़ा पत्थर बोल्डर तेजी से कार के ऊपर धड़ाम से गिरा , इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते जिससे कार पिचक गयी तथा उसमें सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया l प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में लोगों की चीज पुकार गई, लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाने में मस्त रहेl जैसे ही सूचना प्राप्त होने पर तत्काल जांबाज चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस बल मौके पर पहुँचकर घायलों को नजदीकी CHC खैरना पहुचाया और वह देवदूत के रूप में एक बार फिर साबित हुए घायलों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया क्योंकि कार चिपक गई थी ध्यान देने की बात यह है कि एसएसपी नैनीताल में लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए चौकी में 112 वाहन दी गई थी जिससे कि वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए जहाँ गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया।

मृतक – जतिन दिवाकर निवासी मुरादाबाद है उसकी मेडिकल की शॉप है और उसके तीन बच्चे और पत्नी छोड़ दिया है कार मृतक की थी और वह खुद ही चला रहे थे अन्य घायलों में
– प्रवीन चौधरी ,अभय ,अक्षय निवासीगण मुरादाबाद के रहने वाले हैं घायलों के मुताबिक मुरादाबाद को वापस जाने के लिए मोबाइल में के गूगल में मुरादाबाद का नक्शा डाला था परंतु गलती से नक्शे में अल्मोड़ा मार्ग दिखा दिया, जिसस भवाली जाने के बजाए अल्मोड़ा मार्ग की तरफ चले गए थे जो उन्हें पता नहीं था और दुर्भाग्यपूर्ण यह घटना घट गईl घायलों ने बताया कि यदि पुलिस नहीं पहुंचती तो उनकी भी जान बचना मुश्किल था, उन्होंने दुख व्यक्त किया कि लोग मदद के बजाय वीडियो बना रहे थे और हम मदद की गुहार लगा रहे थे लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है पुलिस की चेतावनी के बाद भी लोग यात्रा कर रहे हैंl जिसका नतीजा घातक हो सकता है चेतावनी भी दी है कि अति आवश्यक हो तभी यात्रा करें नहीं तो यात्रा न करें क्योंकि पहाड़ से लगातार पत्थर गिर रहे हैंlतत्परता खेरना भवाली ( नैनीताल ) ग्राउंड जीरो से अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ की विशेष रिपोर्ट) )lआज भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज मुरादाबाद पर्यटक की कार पर बोल्डर गिर गया गिरते ही कार चकनाचूर हो गई और चीख-पुकार मच गई सड़क खून से लाल हो गई, मित्र पुलिस की चर्चा तर तर तेजपत्ता पुलिस ने बे मुश्किल लोगों को कार से बाहर निकाला जिसकी एक की दर्दनाक मौत हो गई अन्य बुरी तरह घायल हैं विवरण के मुताबिक आज दोपहर 12:00 बजे के लगभग कैंची धाम से खैरना अल्मोड़ा की ओर से लगभग 2 km आगे एक स्विफ्ट कार UP-21CU-7632 जिसमे चार व्यक्ति सवार थे।
ऊपर पहाड़ी की ओर से एक बड़ा पत्थर बोल्डर तेजी से कार के ऊपर गिरा जिससे कार पिचक गयी तथा उसमें सवार 01 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया व 3 अन्य व्यक्तियों को घायल हुए उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल खैरना चौकी व भवाली थाने से पुलिस बल मौके पर पहुँचकर घायलों को नजदीकी CHC खैरना पहुचाया जहाँ गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया।
अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा हैl
मृतक – जतिन दिवाकर निवासी मुरादाबाद है अन्य घायलों में
– प्रवीन चौधरी ,अभय ,अक्षय निवासीगण मुरादाबाद के रहने वाले हैं लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है पुलिस की चेतावनी के बाद भी लोग यात्रा कर रहे हैंl जिसका नतीजा घातक हो सकता है पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि अति आवश्यक हो तभी यात्रा करें नहीं तो यात्रा न करें क्योंकि पहाड़ से लगातार पत्थर गिर रहे हैंl


1- चालक जितिन दिवाकर पुत्र रामचरण उम्र 35 वर्ष 9808085335 मृतक ने त
निवासी लाइनपार नियर बाई भोला नाथ ट्रेडर्स थाना मझोला जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
2- घायल प्रवीण चौधरी पुत्र चौधरी हिटलर उम्र 29 वर्ष 7042136400 निवासी हिटलर हाउस नंबर 10849 थाना मझोला बुद्धि विहार जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
3- घायल अभय चौधरी पुत्र स्वर्गीय आदेश चौधरी उम्र 20 वर्ष 9756668448 निवासी धरमपुर पोस्ट अगवानपुर जिला मुरादाबाद
4- घायल अक्षय राज पुत्र देशराज सिंह उम्र 31 वर्ष 725108633 निवासी हिटलर हाउस नंबर 10/849 थाना मझोला बुद्धि विहार जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए ।
स्विफ्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है घायलों को खैरना भवाली की पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार से निकालकर 112 वाहन से सीएससी खेरना लाया गया जहां चालक जितिन दिवाकर को मृत घोषित किया गया है अन्य तीन घायल को मामूली चोट आई है जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। यातायात सुचारु किया गया है।
उक्त घटना की सूचना मृतक जितिन दिवाकर के पिता श्री राम चरण मोबाइल नंबर 90129 88666 को दी गई है पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है।
लोगों से अपील की जा रही है भारी वर्षा के चलते हाई अलर्ट जारी है पहाड़ों से पत्थर बोल्डर मलवा गिर रहा है कृपया पहाड़ों में यात्रा करने से बचें । गौरतलब है कि खेरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया है तब से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो गई है होटलों और रेस्टोरेंट्स में शराब पीना और पिलाने पर पूर्ण प्रतिबंध भी हो गई हैl विगत दिनों एक कार में आग लगने से चौकी प्रभारी ने अपनी जान पर खेलकर सवारियों को बचाया था आज एक बार फिर देबदूत के रूप में साबित हो रहे हैं घायलों ने बताया कि …

पुलिस कुछ देर और हो जाती तो उनके प्राण भी जा सकते थे मौत के मुंह से बाल बाल बचे 3 घायलों ने पुलिस का आभार भी व्यक्त किया हैl चौकी प्रभारी द्वारा आज तत्परता से कार्रवाई करने से तीन लोगों की जान बच गई नागरिक चौकी प्रभारी सहित मित्र पुलिस कर्मियों की प्रशंसा कर रहे हैंl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad