शुक्रवार का पंचांग देखिए

खबर शेयर करें -

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

वैदिक पंचाग 🙏🏻
🌤️ दिनांक – 16 सितम्बर 2022
🌤️ दिन – शुक्रवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – शरद ॠतु
🌤️ मास – अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार भाद्रपद)
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – षष्ठी दोपहर 12:19 तक तत्पश्चात सप्तमी
🌤️ नक्षत्र – कृत्तिका सुबह 09:55 तक तत्पश्चात रोहिणी
🌤️ योग – वज्र 17 सितम्बर प्रातः 05:51 तक तत्पश्चात सिद्धि
🌤️ राहुकाल – सुबह 11:02 से दोपहर 12:33 तक
🌞 सूर्योदय – 06:26
🌦️ सूर्यास्त – 18:39
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण – सप्तमी का श्राद्ध
🔥 विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌷 षडशीति संक्रान्ती 🌷
👉 17 सितम्बर 2022 शनिवार को षडशीति संक्रान्ती है ।
🙏 पुण्यकाल : सुबह 07:22 से दोपहर 01:46 तक… जप,तप,ध्यान और सेवा का पूण्य 86000 गुना है !!!
🙏 इस दिन करोड़ काम छोड़कर अधिक से अधिक समय जप – ध्यान, प्रार्थना में लगायें।
🙏 षडशीति संक्रांति में किये गए जप ध्यान का फल ८६००० गुना होता है – (पद्म पुराण )
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌷 अश्विन माह 🌷
🙏🏻 अश्विन हिन्दू धर्म का सप्तम महिना है। अश्विन नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम अश्विन पड़ा (अश्विनीनक्षत्रयुक्ता पौर्णमासी यत्र मासे सः)। आश्विन मास का संबंध अश्विनौ से है जो सूर्य के दो पुत्र हैं और देवताओं के चिकित्सक हैं। इस मास का एक नाम क्वार भी है। (उत्तर भारत हिन्दू पंचांग के अनुसार) से अश्विन का आरम्भ हो चुका है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी भाद्रपद मास चल रहा है) ।
🙏🏻 महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “तथैवाश्वयुजं मासमेकभक्तेन यः क्षिपेत्। प्रज्ञावान्वाहनाढ्यश्च बहुपुत्रश्च जायते।।” जो अश्विन मास को एक समय भोजन करके बिताता है, वह पवित्र, नाना प्रकार के वाहनों से सम्पन्न तथा अनेक पुत्रों से युक्त होता है ।
🌷 आश्विने भौमावास्याम जायते खलु पार्वती। विविध विपदाम धनक्षयं पापाचारम वर्धते।।
🙏🏻 महाभारत अनुशासन पर्व के अनुसार जो अश्विन मास में ब्राह्माणों को घृत दान करता है, उस पर दैव वैद्य अश्विनीकुमार प्रसन्न होकर उसे रूप प्रदान करते हैं ।
🙏🏻 शिवपुराण के अनुसार अश्विन में धान्य दान करने से अन्न तथा धन की वृद्धि होती है।
🙏🏻 अग्निपुराण के अनुसार अश्विन के महिने में गोरस- गाय का घी, दूध और दही तथा अन्न देनेवाला सब रोगों से छुटकारा पा जाता है |
🌷 आश्विने कृष्णपक्षे तु षष्ठ्यां भौमेऽथ रोहिणी । व्यतीपातस्तदा षष्ठी कपिलानन्तपुण्यदा ।।
🙏🏻 अश्विन महिने के कृष्णपक्ष की षष्ठी के दिन मंगलवार, रोहिणी नक्षत्र और व्यतिपात हो तो वह अनंत पुण्य देने वाला कपिला षष्टी योग कहा जाता है। यह योग बहुत दुर्लभ है।
🙏🏻 शिवपुराण के अनुसार सती ने अश्विन मास में नंदा (प्रतिपदा, षष्ठी और एकादशी) तिथियों में भक्तिपूर्वक गुड़, भात और नमक चढाकर भगवान शिवका पूजन किया और उन्हें नमस्कार करके उसी नियम के साथ उस मास को व्यतीत किया |
🙏🏻 अश्विन कृष्णपक्ष को पितृपक्ष महालय के नाम से जाना जाता है जिसमें पितृ ऋण से मुक्त होने तथा पितरों को तृप्त करने के उद्देश्य से श्राद्ध किया जाता है।
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌷 श्राद्धकर्म 🌷
🙏🏻 अगर श्राद्धकर्म करने के लिए आपके पास बिल्कुल भी धन नहीं है तो आपको उधार मांगकर धन लेना चाहिए और श्राद्ध करना चाहिए। अगर आपको कोई उधार नहीं दे रहा तो पितरों के उद्देश्य से पृथ्वी पर भक्ति विनम्र भाव से सात आठ तिलों से जलाञ्जलि ही दे दें। अगर यह भी संभव नहीं तो कहीं से चारा लाकर गौ को खिला दें। और अगर इतना भी संभव नहीं तो अपनी बगल दिखाते हुए सूर्य तथा दिक्पालों से कहें :
🌷 “न मेऽस्ति वित्तं न धनं न चान्यच्छ्राद्धोपयोग्यं स्वपितॄन्‌नतोऽस्मि ।
तृप्यन्तु भत्त्या पितरो मयैतौ कृतौ भुजौ वर्त्मनि मारुतस्य ।।”
‘मेरे पास श्राद्धकर्म के योग्य न धन-संपति है और न कोई अन्य सामग्री। अत: मै अपने पितरों को प्रणाम करता हूँ। वे मेरी भक्ति से ही तृप्तिलाभ करे। मैंने अपनी दोनों भुजाएं आकाश में उठा रखी हैं ।
💥 ऐसा विवरण विष्णुपुराण तृतीयांश, अध्यायः 14 तथा वराहपुराण अध्याय 13 में मिलता है।

📖 )
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞अक्टूबर 2022
पंचक का आरंभ- 6 अक्टूबर 2022, बृहस्पतिवार को 08.29 मिनट से
पंचक का समापन- 10 अक्टूबर 2022, सोमवार को 16.02 मिनट पर।

नवंबर 2022
पंचक का आरंभ- 2 नवंबर 2022, बुधवार को 14.16 मिनट से

पंचक का समापन- 6 नवंबर 2022, रविवार को 24.05 मिनट पर।

दिसंबर 2022
पंचक का आरंभ- 26 दिसंबर 2022, सोमवार को 27.31 मिनट से
पंचक का समापन- 31 दिसंबर 2022, शनिवार को 11.47 मिनट पर।
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं।

आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। घर परिवार में आज किसी नन्हे मेहमान का आगमन हो सकता है और किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिवार में खुशियां रहेंगी। आप एक नौकरी के साथ-साथ किसी नई नौकरी की तलाश भी कर सकते हैं,जो आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा,लेकिन अभी आपको कुछ समय पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी,तो उसके लिए आज आप जीवनसाथी से बातचीत कर सकते हैं। आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग आत्मविश्वास से भरपूर रहने के कारण आज खूब धन कमाएंगे। जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं उनके जूनियर आज उनके कामों को अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपने लिए भी कुछ समय निकालेंगे और अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं,जिससे आपके परिवार का कोई सदस्य भी आपसे ईष्या कर सकता है। आपको अपने रिश्तेदार व पड़ोसियों से बातचीत करते समय तोलमोल कर बोलना होगा,नहीं तो कोई बात आपको उनकी बुरी लग सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अपने खान-पान के मामले में लापरवाही बरतना नुकसान दे सकता है इसीलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। व्यापार कर रहे लोगों को छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आप परिवार में किसी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाकर वरिष्ठ सदस्यों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। यदि आपको किसी से धन उधार लेना पड़े,तो बहुत ही सोच समझकर लें,क्योंकि आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपके कई काम एक साथ हाथ आने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी और आपको आज अपने निर्णय लेने की क्षमता का भी लाभ मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाने लेकर आ सकते हैं। आपको किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं। माता पिता आज आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे,जिससे आपकी कुछ समस्याएं भी हल होंगी। ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलने से आज आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आप आलस्य में रहने के कारण अपने कामों की ओर ध्यान नहीं लगाएंगे। यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या हो,तो उसमें योग और व्यायाम अवश्य करें। कारोबार कर रहे लोगों की गति धीमी तो रहेगी,लेकिन वह उसे तेज करने की पूरी कोशिश करने में लगे रहेंगे। आपको आज पूंजी का निवेश सोच समझकर करना होगा। यदि आप साझेदारी में किसी व्यापार को करने का विचार बना रहे हैं,तो उसमें पहले पूरी जांच पड़ताल करें,उसके बाद ही निर्णय लें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियां लेकर आएगा। आप स्वास्थ्य में कुछ समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। विरोधी आज आपके कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश करेंगे,जिनसे आपको सावधान रहना होगा और आपका कोई मसला यदि कोर्ट में चल रहा है,तो उसमें आज आपको भागदौड़ करनी होगी उसके बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई छोड़कर इधर-उधर के कामों में ध्यान लगाएंगे,जिससे उनका मन पढ़ाई के प्रति खत्म होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आपके निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। आप आज किसी से भूलकर भी ना उलझें। अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें। विद्यार्थियों को परीक्षा में कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। संतान आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती है,जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। वैवाहिक जीवन जी रहे लोग आज जीवनसाथी की बातों को ना मानकर रिश्ते में तनाव को बुला सकते हैं। आपको आज अपने किसी काम को कल पर टालना नुकसान दे सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आर्थिक स्थितियों को लेकर यदि आपको कुछ चिंता बनी हुई थी,तो वह आज समाप्त होगी। कार्यक्षेत्र में मन प्रसन्न रहेगा और आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे। नौकरी कर रहे लोगों को आज एक नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरी नौकरी का ऑफर भी आ सकता है। आप अपने परिवार के लोगों के साथ कुछ समय बातचीत में व्यतीत करेंगे,जिसमें कुछ समस्याओं पर बातचीत होगी। वरिष्ठ सदस्यों से आज आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आप परोपकार के कार्यों में व्यतीत करेंगे। विदेशी कंपनियों में कार्यरत लोगों को लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आपको धन लाभ होने की संभावना बनती दिख रही है। आप अपने पुराने समय से रुके हुए कार्य के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे। आपको आज अपना ध्यान अपने काम पर ले जाना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपनी प्रतिभा दिखा कर लोगो को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। आपकी कोई पारिवारिक संपत्ति के लिए वाद विवाद खड़ा हो सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है,क्योंकि उन्हें कोई अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को भी अच्छी सफलता मिलती दिख रही है। आपको आज किसी नए निवेश में हाथ डालना बेहतर रहेगा,इसलिए वह दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। आप परिवार के किसी सदस्य के कठोर व्यवहार के कारण परेशान रहेंगे। आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज के दिन आप काफी ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। नौकरी व्यापार में आपको दोगुना लाभ होने की उम्मीद मिलती दिख रही है। आपकी कुछ रुकी हुई योजनाएं बिना विघ्न के पूरी होंगी। वर्क फ्रॉम होम में कार्य कर रहे लोगों को आज लापरवाही करने से बचना होगा। विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम रहने वाला है,क्योंकि उन्हें आज कहीं बाहर प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा,जिसमें उन्हें सफलता भी अवश्य प्राप्त होगी। आपको आज किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा। कला के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए दिन अति उत्तम रहने वाला है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन भाई-बहनों के बीच कुछ अनबन चल रही थी,तो वह समाप्त होगी और मजबूती आएगी। आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे,तो वह आपके लिए अच्छा रहने वाला है। नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा,क्योंकि उनकी अधिकारियों की कृपा उन पर बनी रहेगी। आपको आज किसी महत्वपूर्ण काम को कल पर टालने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके लिए परेशानी बन सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप किसी नई वाहन की खरीदारी भी कर सकते हैं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad