बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी! कप्तान हो तो नैनीताल जैसा👁 गजब की कार्यशैली@👉 चौंकिए मत@😃 दर्जनों लोगों के चेहरे पर पुलिस की एक कॉल से आई मुस्कान!!!😯 …सपने में भी नहीं सोच था गुम हुई बहुमूल्य चीज पुलिस के एक फोन कॉल से आई खुशियां @👉 मित्र पुलिस ने दिलाई ऐसे ….!!!

खबर शेयर करें -
चौंकिए मत एसएसपी कार्यालय में महंगे मोबाइल की सेल नहीं चल रही है बल्कि गुम हो गए मोबाइलों को मित्र पुलिस ने खोज निकाला है और उनके मालिकों को सोप सपोर्ट द कर रही है
कप्तान साहब विश्वास मुझे नहीं हो रहा कि मेरा मोबाइल मुझे मिल जाएगा

48 लाख की लागत के खोये हुए मोबाइल किए रिकवर, एक बार फिर नैनीताल पुलिस ने लौटाई असल मालिकों के चेहरे पर खुशी।

हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट की गजब की कार्यशैली है जब से कार्यभार ग्रहण किया है  सैकड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है हजारों मोबाइल को बरामद कर लोगों के चेहरे पर खुशी लाई है लोगों का कहना है एसएसपी हो तो "भट्ट जी" जैसा हो? विवरण के मुताबिक आज मित्र पुलिस ने खोए हुए मोबाइल के लोगों के यहां संपर्क कर फोन किया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनका फोन इस तरह उन्हें मिल जाएगा आज उनके चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं था लोगों का कहना था कि मित्र पुलिस ने जिस तरह से दर्जनों लोगों का गुम हुआ महंगा मोबाइल दिलाया है वास्तव रूप से बधाई के पात्र हैंl लोगों के महंगे गुम हुए मोबाइल को*श्री पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल* द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये, त्वरित कार्यवाही करते हुये मोबाईल फोनों को रिकवर करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया। 
आदेशानुसार *श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स/ यातायात के सफल पर्यवेक्षण में श्री संजय कुमार, प्रभारी, निरीक्षक मोबाइल एप्प (साईबर सैल) के नेतृत्व में, आरक्षी नरेश सिंह मेहरा, आरक्षी किशन सिंह कुंवर,  आरक्षी बलवन्त सिंह बिष्ट* के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जुलाई 2022 से अब तक की आई0एम0ई0आई0 नम्बरों को एसओजी के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जो आई0एम0ई0आई0 का प्रचलन में होना पाया गया, उक्त मोबाइलों को आई0एम0ई0आई0 के आधार पर *विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड के विभिन्न* जनपदों से कुल 346 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये। 

विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 4796000/-है।

न जनवरी, 2022 से सितम्बर तक कुल बरामद मोबाइल-752 + 346 =1098
बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत-10500000/- + 47,96,000 = 15,296,000/- रूपये

रिकवर मोबाईलों का विवरण

1- सैमसंग – 19- 285000/-
2- वीवो – 67 – 938000/-
3- रेडमी- 60 – 840000/-
5- ओप्पो – 94 -1316000/-
6- वन प्लस – 03 – 93000/-
8- नोकिया – 06 – 84000/-
9- टेक्नो – 06 – 48000/-
11- टीसीएल – 01 – 9000/-
12- इन्फिनिक्स – 06 – 54000/-
13- आईक्यू – 01 – 19000/-
14- मोटोरोला – 04 – 60000/-
15- लावा – 02 – 14000/-
16- आईटेल – 05 – 42000/-
17- माइक्रामेक्स – 02 – 14000/-
18- अन्य – 70 – 980000/-

कुल योग 346 मोबाइल रिकवर 47,96,000 बरामद कर लोगों को दिलाया है कि वह अपने आप में उत्तराखंड में एक रिकॉर्ड हैl नागरिकों का कहना है कि नैनीताल की मित्र पुलिस जिस तरह से सराहनीय कार्य कर रही है वह वास्तविक रूप से मित्र पुलिस ही हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad