हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा 15 सितंबर से 17 सितंबर तक कुमाऊं तथा गढ़वाल के पहाड़ी जनपदों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। जिसको देखते हुए एसएसपी नैनीताल ने सभी थाना प्रभारियों को सभी आपदा टीमों तथा उपकरणों के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार संवेदनशील इलाकों में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा स्थानीय लोगों व यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है।
साथ ही जनता से आपातकालीन परिस्थिति व घटना की सूचना 112 पर देने की अपील भी की गई है।
👉 जनपद में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में आज अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली थाना मुखानी के द्वारा मय पुलिस बल के क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था,यातायात व्यवस्था तथा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति रेशम सिंह पुत्र श्री जागर सिंह निवासी ग्राम ककराला गुलर भोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष की मोटरसाइकिल (नई)बिना नंबर प्लेट हौंडा शाइन मोटरसाइकिल को रोक कर चेक किया जाए तो उपरोक्त व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल से अवैध कच्ची शराब को परिवहन करते हुऐ कब्जे से 97 पाऊच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
#मौसमकीचेतावनी
#High_Alert
मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड राज्य के कई जनपदों में कही-कही पर भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल जिले के संवेदनशील इलाकों मुख्यतः मुक्तेश्वर, भवाली, नैनीताल, रामनगर, बेतालघाट, चोरगलिया तथा काठगोदाम में भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं पर राजमार्गों में कटाव, अवरोध उत्पन्न होने तथा पहाड़ी क्षेत्र में नदी नालों के जलस्तर में अत्यधिक वृद्वि एवं बहाव होने की सम्भावना है।
अतः सम्मानित जनता तथा यात्रियों से अपील है कि जनपद नैनीताल में यात्रा के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करने करें तथा अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर ठहर जाए। इन बातों का अवश्य पालन करें।
🔷 किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आसपास ना रुके।
🔷 अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने पर विचार करें।
श्री पंकज पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा भारी बारिश के दृष्टिगत सामानित जनता से अपील है कि छोटी नदी व नालों के समीप बस्तियों तथा भवनों में निवास कर रहे लोग कृपया सावधान रहकर समय से सुरक्षित स्थानों पर चले जाए। आंधी तूफान तथा भारी वर्षा के समय आवागमन के दौरान सावधानी बरतें तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।
✈ रामनगर (नैनीताल) माह मई 2022 को वादिनी ऊषा देवी पत्नी सतनाम सिंह निवासी टांडा, पीरुमदारा, रामनगर ने थाना रामनगर में आकर तहरीर दी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा माह जनवरी व मार्च 2022 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में किस्त जमा करने के नाम पर ठगी करके *1.48 लाख व 49.5 हजार रुपए* हड़प लिए। प्रार्थना पत्र के आधार पर *थाना रामनगर* में पंजीकृत *FIR No-194/22 धारा 420 भादवि* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभि0 की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन, बैंक डिटेल तथा दस्तावेजों की छानबीन तथा पतारसी सुरागरसी करते हुए अभि0 रवि कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार नि0 G-1 म0न0 181 फ्लेट नं0 18 शालीमार गार्डन ext-1 गाजियाबाद उम्र 33 वर्ष को आज दिनांक *14.09.2022* को शालीमार गार्डन दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
😃 👉 12 सितंबर को समय लगभग 14ः00 बजे पुलिस सी0सी0टी0वी0 कन्ट्रोल रूम मे ंएक महिला पूनम राणा निवासी नानकमत्ता उ0सि0नगर अपनी मा के साथ आई। महिला द्वारा बताया गया कि लगभग 12-01 बजे के बीच उनका मोबाईल फोन कीमत लगभग 45 हजार रूपये टैम्पो में छूट गया । सी0सी0टी0वी0 कन्ट्रोल रूम में नियुक्त कानि0 महेन्द्र रावत के द्वारा अथक प्रयासों से टैम्पो का रूट पता कर सी0सी0टी0वी0 कैमरों को भली भांति चैक किया गया। करीब 02 घण्टों की जांच पडताल के बाद आखिर डी0एम0 आवास के गेट पर लगे सी0सी0टी0वी0 के आधार पर टैम्पो यूनियन में सम्पर्क कर टैम्पो के मालिक का पता लगाया गया। अन्त में महिला का मोबाईल लाकर एस0एस0पी0 नैनीताल महोदय की उपस्थिति में महिला को सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा नैनीताल पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।ll