


दिनेशपुर (उधम सिंह नगर )संवाददाता जनपद उधम सिह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज रात्रि मे दौराने चीता मोबाईल / गश्त मे अभियुक्त विपुल मेहता पुत्र जगत सिह मेहता निवासी तिलपुरी न0 01 कुल्हा थाना दिनेशपुर जिला उधम सिह नगरको तिलपुरी नम्बर 01 से मटकोटा को जाने वाले रास्ते पर 20 लीटर अवैध शराब खाम नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया ।






















































