ब्रेकिंग हल्द्वानी:😯लिफ्ट लेने के बहाने लूट लिया पर्स@👉👁 चौकी मंडी पुलिस से न बचा पाया लुटेरा, किया गिरफ्तार !!🙏😃 पुलिस का किया आभार व्यक्त#

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी( स्टाफ रिपोर्टर )मंडी चौकी पुलिस ने कुछ ही घंटों में लुटेरे को दबोच लिया भुक्तभोगी पुलिस की प्रशंसा करते नहीं थक रहा है और पुलिस का आभार व्यक्त कियाl पुलिस सूत्रों के मुताबिक को वादी हरेंद्र यादव द्वारा एक लिखित तहरीर 12 सितंबर को कोतवाली हल्द्वानी आ कर दी गई कि एक व्यक्ति रिहान द्वारा होंडा बाईपास पर मुझे लिफ्ट लेने के बहाने से मेरे पर्स लूट कर भाग गया है। मेरे पर्स में कुल में 4500 रुपए लगभग व आधार कार्ड है तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी आईपीसी पंजीकृत किया गया।
घटना के खुलासे के लिए हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा प्रभारी चौकी मंडी को घटना के खुलासा करने के निर्देश दिए गए जिस क्रम में प्रभारी चौकी मंडी द्वारा अपने चौकी के चीता कर्मचारियों के साथ आज मंडी क्षेत्र में तलाश माल मुलजीमान व सुराग रसी पता रसी हेतु मामूर थे तो मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर मुखबिर के बताए अनुसार तीन पानी की तरफ गए तो तीन पानी से 100 मीटर पहले उक्त व्यक्ति को गोला बाईपास की तरफ पकड़ लिया गया। जामा तलाशी लेने पर व्यक्ति की पहनी जींस की दाहिनी जेब में रखा लूट का पर्स रंग ब्राउन काला बरामद हुआ। पर्स को खोलकर देखा तो 4500 के 09 नोट तथा वादी मुकदमा का आधार कार्ड भी बरामद किया गया। मौके पर पुलिस टीम प्रभारी द्वारा अपने मोबाइल नंबर से मुकदमा वादी के मोबाइल नंबर पर कॉल कर बुलाया गया। वादी हरेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे और पकड़े गए व्यक्ति को देख कर कहा कि यही वह व्यक्ति रिहान है जिसने कल मेरा पर्स लूटा था। पर्स दिखाने पर वादी ने अपने पर्स की पहचान कर ली। पकड़े गए व्यक्ति की पेंट की बाई ओर में घुसा कुंडा नूमा सरिया था जो आगे से नुकीला और लंबाई लगभग 11 इंच थी। सरिया को रखने का कारण पूछा तो बताया कि साहब कल मैं बाइक सवार व्यक्ति के पीछे लगाकर पर्स लूटकर फरार हो गया तथा उसे मैंने धक्का देकर गिरा दिया था। पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी तेजतर्रार गुलाब सिंह कांबोज, कांस्टेबल दीवान नाथ तथा अरुण राठौर थाl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad