हल्द्वानी विशेष संवाददाता काठगोदाम भीमताल मार्ग पर स्थित सुसाइड प्वाइंट पर युवा युक्तियां इस पॉइंट पर जान हथेली रखकर सेल्फी ले रही हैं प्रशासन बड़ी घटना के इंतजार में बैठा हुआ है मजेदार बात उसमें हो गई जब देवभूमि भूमि माया न्यूज़ पोर्टल की टीम ने कैमरा खोला तो वहां भगदड़ मच गई कोई भी युवक कुछ भी कहने से बच कर भाग रहा था हालांकि एक कैमरे के हफ्ते में आ गया और वह सफाई देने लगा कि वह तो बरेली से पर्यटक के रूप में आया हूं मैं सुसाइड पॉइंट पर नहीं गया था यह यह लोग सुसाइड पॉइंट पर गए थे वह खतरनाक स्टंट कर रहे थे और सेल्फी ले रहे थे यह ठीक नहीं है क्योंकि जरा सी भी चूक हो गई तो सीधा मौत के मुंह में चले जाएंगे गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने मात्र खाना पूरी करने के लिए बाहर सुसाइड प्वाइंट के बाहर सुसाइड प्वाइंट के बाहर लोहे की ग्रीन लगाई हुई है कहीं भी वोट नहीं लगा है कि इस सुसाइड पॉइंट पर ना जाएं खतरनाक पॉइंट है और जो भी जाएगा उसको फाइंड की राशि देनी पड़ेगी नहीं लिखा गया है जागरूक नागरिकों का कहना है कि जिला प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा हुआ है जबकि आश्चर्यचकित बात यह है इस महत्वपूर्ण मार्ग से मंत्रियों से लेकर जिले के आला अफसर रोज गुजरते हैं और इस सेल्फी प्वाइंट में लोग सेल्फी ले रहे होते हैं और इसको
बिग ब्रेकिंग: काठगोदाम- भीमताल मार्ग 😲😲😲😲😲”सुसाइड प्वाइंट” ! कैमरा देखते ही कैसे भागे # प्रशासन किसी बड़ी घटना के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं!!! लाइव Exclusive report
भाजपा नगर अध्यक्ष नैनीताल एवं सभासद
नजरअंदाज कर रहे हैं