नैनीताल अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ विश्व विख्यात पर्यटन नगरीनगरी नैनीताल गाजे-बाजे के साथ निकली मां नंदा व सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकली अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदाई दी गई। श्रद्धालुओं ने कहा मां अगले साल जरूर आना और पूरे भारतवर्ष का कल्याण करते रहना मां के जयकारों से पूरा नैनीताल गूंज रहा था।
सरोवर नगरी नैनीताल में भव्य शोभा यात्रा के नगर भ्रमण के बाद देर शाम जीवनदायिनी नैनी झील में मां नंदा व सुनंदा की मूर्तियों के विसर्जन के साथ ही 115 वें श्री मां नंदा देवी महोत्सव का समापन हो गया। सुहावने मौसम के बीच शोभा यात्रा के दौरान भक्तजनों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई। शोभा यात्रा में लोक सांस्कृतिक वाद्य की धुन के बीच छोलिया, झोड़ा लोक नृत्य और अखाड़े में करतब करते जांबाज आकर्षण का केंद्र रहे। इससे पूर्व नैनीताल की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा के सहयोग से बुधवार दशमी को सुबह 6 बजे देवी भोग पूजन, नौ बजे मां नयना देवी मंदिर में सजे मंडप के समक्ष मां भगवती पूजन का आयोजन आचार्य भगवती प्रसाद जोशी के नेतृत्व में हुआ। ठीक 12 बजे मंदिर में देवी भोग के बाद एक बजे से मंदिर परिसर से मां नंदा व सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा शुरु हुई। बाजार भ्रमण के बाद मां नंदा व सुनंदा की मूर्तियों को मां पाषाण देवी मंदिर के पास जीवनदायिनी नैनी झील में सांय 6 बजे विसर्जित कर दिया जायेगा। शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल चल रहा था। शोभा यात्रा में देवभूमि कुमाऊं के दूरदराज क्षेत्रों से आए कलाकारों ने छोलिया नृत्य के अलावा शिव व काली तथा राधा कृष्ण की झांकी निकाली। इसके अलावा नैनीताल के मुरारी बैंड ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…. भजन प्रस्तुत कर वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया। दिनभर चले सभी अनुष्ठानों को सफल बनाने में सचिन नेगी, श्री राम सेवक सभा के मनोज साह, अनूप शाही, राजेंद्र लाल साह, डा. मोहित सनवाल, दीप जोशी, विमल चैधरी समेत जगदीश चंद्र बवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी व गिरीश जोशी, घनश्याम लाल साह, पूर्व विधायक डा. नारायण सिंह जंतवाल, प्रकाश पांडे, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट वरिष्ठ सामाजिक कार्यकत्री डा. सरस्वती खेतवाल, मुन्नी तिवारी, ममता रावत, सुमन साह, प्रो. ललित तिवारी, हिमांशु जोशी, पूर्व सभासद दीपक कुमार व मुन्ना अधिकारी, शांति मेहरा, संतोष साह, कैलाश जोशी, मनोज जोशी, कमलेश ढौडिया,
मोहित साह, भूपेंद्र बिष्ट, विमल चैधरी समेत सैकड़ों भक्तजनों ने सहयोग दिया। प्रशासन की ओर से कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी आनंद भरणे, एएसपी डा. जगदीश चन्द्र सहित पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
प्रसाद वितरण के लिए विशेष वाहन विशेष
शोभा यात्रा के साथ ही प्रसाद वितरण के लिए विशेष वाहन चल रहा था। लेख चुंगी में कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं
वरिष्ठ समाजसेवी डा. सरस्वती खेतवाल, के नेतृत्व में महिलाओं ने भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा नगर भ्रमण के दौरान मेलार्थियों के लिए व्यापार मंडल तल्लीताल व मल्लीताल सहित विभिन्न संगठनों की ओर से चायपान व अन्य पेय आदि के स्टाल भी लगाये गये थे।
मेला क्षेत्र में दुकानों से लोगों ने खूब हुई खरीददारी
नैनीताल। मां नंदा देवी महोत्सव के अंतिम दिन मेला क्षेत्र में लगी दुकानों से लोगों ने खूब खरीददारी की। नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में भक्तजन खरीददारी करने के लिए पहुंचे थे। दूसरी ओर मेला क्षेत्र में लगे झूलों, मौत का कुंआ आदि का भी लोगों ने काफी आनंद लिया, विशेषकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। आज मौसम सुहाना होने के कारण लोगों ने जमकर खरीदारी की बाहर से आए दुकानदार काफी खुश नजर आए उनका कहना था कि मौसम ने जमके उनका साथ दिया है और खरीदारी भी खूब हुई है इस बार उन्हें अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है