ब्रेकिंग नैनीताल: मां नंदा देवी की मूर्ति का आज विसर्जन होगा! भक्ति और ड्यूटी ऐसा एक और अद्भुत नजारा मेले में@👉 सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम@👁️ दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने क्या कहा; उन्हीं की जुबानी अब सुनिए!! देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ की Exclusive report :: लाइव

खबर शेयर करें -

नैनीताल अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ नैनीताल मैं मां नंदा देवी का मेला पूरे उफान पर है आज मूर्ति का विसर्जन हो जाएगा वही रामसेवक कमेटी द्वारा संस्कृत कार्यक्रम की भी धूम है देर रात तक लोग संस्कृत कार्यक्रम देख रहे हैं वही मंदिर परिसर के बाहर महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी और भक्ति भी अपने आप में अद्भुत है पुलिस कर्मियों का कहना था कि ऐसा सौभाग्य कभी कभी मिलता है उन्हीं की जुबानी आपको हम बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रामसेवक कमेटी द्वारा

नंदा देवी महोत्सव 2022 को नवमी के दिन 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही नंदा देवी महोत्सव के सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ मोहित सनवाल नें बताया कि कार्यक्रम में कुमाऊँ सांस्कृतिक कला उत्थान समिति तथा नई दिशाएँ समिति नैनीताल के कलाकारों की सुन्दर प्रस्तुति रही जिसमें कुमाऊँ सांस्कृतिक कला उत्थान समिति खुरपाटल द्वारा वंदना, मधुली हिरा हीर मधुली, लाली हो, तथा विनोद कुमार और कविता जोशी द्वारा गीत प्रस्तुत किये गए, कलाकारों में विनोद कुमार, सतीश कुमार, शुभम, कैलाश, कविता, ललिता, ममता, रवि, प्रमुख रहे,
नई दिशाएँ समिति नैनीताल द्वारा नंदा स्तुति, कुमाउनी गीत, सिंधी गीत तथा छपेली और jhyoda नृत्य प्रस्तुत किये गए जिसमें किशन कुमार, अजय, भूबन प्रमुख थे, कार्यक्रम में कुमाउनी फीचर फ़िल्म माटी पछाण के कलाकारों द्वारा भी संवाद किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रसिद्ध रंगकर्मी जहूर आलम का शाल उड़ाकर सम्मान किया गया, कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ मोहित सनवाल द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर साह, सुरेश बिनवाल,देवेंद्र सिंह, मिथिलेश पाण्डेय, नवीन बेगाना, अजय कुमार आदि का सहयोग रहा

रामसेवक कमेटी के पदाधिकारी एवं झलकियां लाइव देखें

ड्यूटी और भक्ति थर्टी वन बटालियन पीएसी कांस्टेबल महिला ने क्या कहा मां नंदा देवी के बारे में आप सुनिए लाइव
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad