🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌤️ दिनांक – 06 सितम्बर 2022
🌤️ दिन – मंगलवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – शरद ॠतु
🌤️ मास – भाद्रपद
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – एकादशी 07 सितम्बर प्रातः 03:04 तक तत्पश्चात द्वादशी
🌤️ नक्षत्र – पूर्वाषाढा शाम 06:09 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा
🌤️ योग – आयुष्मान सुबह 08:16 तक तत्पश्चात सौभाग्य
🌤️ राहुकाल – शाम 03:44 से शाम 05:17 तक
🌞 सूर्योदय – 06:24
🌦️ सूर्यास्त – 18:49
👉 दिशाशूल – उत्तर दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण – पद्मा-परिवर्तिनी एकादशी (स्मार्त)
🔥 विशेष – हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
💥 आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
💥 एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
💥 एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।
💥 जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 पद्मा एकादशी 🌷
➡️ 06 सितम्बर 2022 मंगलवार को प्रातः 05:55 से 07 सितम्बर,बुधवार को प्रातः 03:04 तक एकादशी है।
💥 विशेष – 07 सितम्बर,बुधवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें।
🙏🏻 पद्मा एकादशी के व्रत करने व माहात्म्य पढ़ने – सुनने से सर्व पापों का नाश |
🙏🏻 *
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~
🌷 भगवान श्रीगणेश 🌷
🙏🏻 31 अगस्त से दस दिवसीय गणेशोत्सव प्रारंभ हो चुका है। इन दस दिनों में गणेशजी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व होता है। श्रीगणेश अंक में भगवान गणेश के 12 नामों का वर्णन किया गया हैं, जिनको बोलकर श्रीगणेश की पूजा करने से मनुष्य के सभी दुखों का नाश हो जाता है और उसकी सभी इच्छा पूरी होती हैं।
➡ ये 12 नाम बोलकर करें श्रीगणेश की पूजा, हर काम में मिलेगा किस्मत का साथ
🌷 श्लोक-
प्रथमं वक्रतुण्ड च एकदन्तं द्वितीयकम्, तृतीयं कृष्णपिड्गाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम्।।
लम्बोदरं पंचमं च षष्ठं विकटमेव च, सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्ण तथाष्टमम्।।
नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम्, एकादशं गणपतिं द्वादर्श तु गजाननम्।।
द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्यं यः पठेन्नरः, न च विध्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं परम्।।
🙏🏻 श्लोक का अर्थ-
पहला नाम है वक्रतुण्ड, दूसरा एकदन्त, तीसरा कृष्णपिड्गाक्ष, चौथा गजवक्त्र, पांचवां लम्बोदर, छठा विकट, सातवां विघ्नराजेन्द्र, आठवां धूमवर्ण, नौवां भालचन्द्र, दसवां विनायक, ग्यारहवां गणपति और बारहवां नाम गजाजन है। जो मनुष्य प्रतिदिन भगवान गणेश के इन बारह नामों का जप करता है, उसके सभी विघ्न (परेशानियां) खत्म हो जाती हैं।
🌷 इन 12 नामों का पाठ करने से मिलते हैं कौन-से लाभ-
🌷 श्लोक-
विद्यार्थी लभते विद्यां, धनार्थी लभते धनम्।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान्, मोक्षार्थी लभते गतिम्।।
🙏🏻 अर्थात- भगवान गणेश के इन बारह नामों का पाठ करने से विद्या चाहने वाले को विद्या, धन चाहने वाले को धन, पुत्र चाहने वाले को पुत्र और मोक्ष की इच्छा रखने वाले को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
➡ 1. विद्या की प्राप्ति
भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना जाता है। अच्छी बुद्धि और विद्या के लिए श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। श्रीगणेश-अंक के अनुसार, जिस भी मनुष्य को अच्छी विद्या पाने की इच्छा हो, उसे भगवान गणेश के इन 12 नामों का पाठ करना चाहिए। नियमित रूप से इनका जप करने से भगवान गणेश की कृपा हमेशा बनी रहती है और मनुष्य की हर मनोकामना पूरी होती है।
➡ 2. धन की प्राप्ति
भगवान गणेश को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। जिस भी मनुष्य को धन-संपत्ति पाने की इच्छा हो, उसे पूरी श्रद्धा के साथ भगवान गणेश के इन बारह नामों का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से घर से दरिद्रता कम होती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है।
➡ 3. संतान की प्राप्ति
भगवान गणेश के इन बारह नामों को चमत्कारी माना जाता है। इनके जप से मनुष्य की हर मनोकामना जरूर ही पूरी होती है। संतान चाहने वाले दंपत्ति को रोज सुबह और शाम इनका पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से उनकी संतान पाने की इच्छा पूरी होती है।
➡ 4. मोक्ष की प्राप्ति
भगवान गणेश प्रथम पूज्य माने जाते है। किसी भी काम की शुरुवात में सबसे पहले उनका पूजन किया जाता है। भगवान गणेश की आराधना करने से मनुष्य को अपने पापों से मुक्ति मिलती हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान गणेश के इन बारह नामों का पाठ करने से मनुष्य को धरती पर ही स्वर्ग के समान सुख मिलते है।
📖
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।
6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2021, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। ससुराल पक्ष से कोई व्यक्ति मेल मिलाप करने आ सकता है,जिसमें आपको तोल मोल कर बदला बेहतर रहेगा। यदि आपने पहले किसी से उधार उधार लिया था,तो वह आज आपसे मांग सकता है। आपकी आज कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी,जो लाभदायक रहेगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपका कोई नया काम करने से आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं भरा रहेगा। आपको परिवार में चल रही कलह से कुछ तनाव तो रहेगा,जिसके कारण आप कोई गलती से गलत निवेश के लिए हां कर सकते हैं,जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में भी आपके काम में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश करेंगे,जिनसे आपको बचना होगा। व्यापारिक क्षेत्रों में निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य करें। यदि आज किसी भूमि,भवन आदि के क्रय विक्रय की योजना बना रहे हैं,तो उसमें आपको कुछ असुविधा तो होगी लेकिन लाभ हो सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी,नहीं तो दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। यदि आपके कुछ जरूरी काम लंबे समय से अटके हुए हैं,तो उनमें आप किसी अनुभवी व वरिष्ठ सदस्य से मदद ले सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी,तो आप उसे मिल बैठकर समाप्त करेंगे,जिससे परिवार में खुशियां आएंगी। जो लोग नौकरी के लिए घर से दूर जा रहे हैं,उन्हें मन मुताबिक काम मिल सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन कार्यक्षेत्र में आपके पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आय के नए नए स्त्रोत आपको मिलेंगे जिससे धन कमाकर आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को यदि नौकरी में कोई समस्या आ रही थी,तो वह समाप्त होगी। व्यापार में चल रही योजनाओं में से कुछ योजनाओं पर आज आप रोक लगा सकते हैं। आप आज माता पिता को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं जिससे वह भी प्रसन्न रहेंगे। पिताजी को यदि कोई रोग चल रहा है,तो उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको यदि कुछ समस्याओं ने लंबे समय से घेरा हुआ था,तो आपको उनमें काफी हद तक निजात मिलेगी। आपको आज किसी पैतृक संपत्ति के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। साहित्यिक जगत के लोग किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं,जहां उन्हें कोई सम्मान भी प्राप्त होगा। यदि जीवनसाथी आपकी किसी बात से नाराज है,तो उन्हें कहीं घुमाने फिराने लेकर जाएगाउनके लिए कोई उपहार लेकर आएं और उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। शेयर मार्केट से जुड़े लोग अच्छा धन कमा सकते हैं,लेकिन कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में आपको जीत दिलाने के लिए कुछ कठिनाई होगी। माताजी को आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में लेकर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको जल्दबाजी में किसी भी कार्य को नहीं करना है,नहीं तो कोई बड़ी गलती हो सकती है,जिसके लिए अधिकारियों से आपको डांट खानी पड़ सकती है,इसलिए सावधानी बरतें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपका कोई मित्र ही आपके साथ धोखा कर सकता है जिनसे आपको सावधान रहना होगा और किसी को उधार देने से बचना होगा। परिवार के लोग आपकी बात का मान रखेंगे और आपसे कुछ फरमाइशें भी कर सकते हैं,लेकिन आपके व्यवहार में आज कुछ चिड़ापन रहेगा जिसके कारण आप परेशान तो रहेंगे। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपके घर आ सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मान और प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। यदि स्वास्थ्य में लंबे समय से आपको कुछ समस्याओं ने घेरा हुआ था,तो आज उनमें आपको काफी हद तक निजात मिलती दिख रही है। आपका रुका हुआ धन मिलने से आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले लोगों के लिए आज कोई अच्छा निवेश का सौदा आ सकता है,जिसमें उन्हें बिना सोचे समझे निवेश करना बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से आप किसी रुके हुए काम को पूरा करेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना मे बेहतर रहने वाला है। साझेदारी में आप किसी नए बिजनेस को शुरू करना चाहे,तो उसमें पिताजी से बातचीत अवश्य करें। करियर में आपको कुछ नई संभावना मिलती दिख रही है। आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कुछ समस्या थी,तो वह आज सुलझेगी। भाग्य का साथ मिलने से आप किसी बड़े निवेश में हाथ डाल सकते हैं और आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपके कुछ शत्रु प्रबल रहेंगे,जिनसे आपको बचना होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज के दिन आप अपने कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा परिवर्तन करने की सोच सकते हैं,जिसके लिए आप भागदौड़ में लगे रहेंगे। जिसके बाद आप शारीरिक थकान महसूस कर सकते हैं। आपको कुछ नया सीखने को मिल सकता है। माता पिता के आशीर्वाद से व्यवसाय योजना को फिर से गति मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम रहेगा,क्योंकि उनके किसी परीक्षा के परिणाम आ सकते हैं। यदि आप कामकाज के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाएंगे,तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने से आपका मान सम्मान और बढ़ेगा। बेरोजगारी से परेशान लोगों को कोई अच्छा रोजगार मिल सकता है। आप किसी भूमि,वाहन,मकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी और परिवार के सदस्य भी आप परेशान रहेंगे। आपके आज कुछ प्रभावशाली लोगों से संबंध स्थापित हो सकते हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को कोई नया पद या प्रमोशन मिल सकता है। यदि आप किसी निर्णय को बुद्धि व विवेक से लें,तो वह भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज के दिन भाग्य मजबूत होने के कारण आपके सभी काम आसानी से बनते चले जाएंगे और कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में आपको थोड़ी भागदौड़ तो करनी पड़ेगी, लेकिन वह भी आसानी से सुलझ जाएगी। कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक कार्य मिलने के कारण आपके पिछले रुके हुए सभी काम भी फिर से शुरू हो सकते हैं। आप यदि किसी बैंक व संस्था से ऋण उधार लेने के बारे में सोच रहे हैं,जो आपको आसानी से मिल जाएगा। शरीर में फुर्ति रहने के कारण आपका संचार होगा। विद्यार्थी एकाग्र होकर पढ़ाई लिखाई में जुड़ सकते