ब्रेकिंग कालाढूंगी: (नैनीताल) नवनियुक्त थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत चार्ज लेते ही एक्शन में!😯7.98 ग्राम स्मैक सहित तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार@@👉👁पुलिस कार्यालय नैनीताल के प्रथम अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा कार्यालय कार्मिकों को पत्रावलीयो के रखरखाव एवं समयावधि में जांच निस्तारण के दिए गए दिशा-निर्देश$$

खबर शेयर करें -

कालाढूंगी( नैनीताल) विशेष संवाददाता नवनियुक्त थानाध्यक्ष नंदन सिंह चार्ज लेते ही एक्शन में आ गए हैं नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष- कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्त यश कुमार उर्फ हरिया पुत्र गणेश आर्या निवासी -वार्ड no-3 ,कालाढूंगी उम्र -30 वर्ष जिला नैनीताल के कब्जे 7.98 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

👁पुलिस कार्यालय नैनीताल के प्रथम अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा कार्यालय कार्मिकों को पत्रावलीयो के रखरखाव एवं समयावधि में जांच निस्तारण के दिए गए दिशा-निर्देश

आज जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल द्वारा पुलिस कार्यालय नैनीताल के पत्र व्यवहार शाखा (बड़े बाबू कार्यालय), आंकिक शाखा (account Branch), विशेष जांच/महिला प्रकोष्ठ, सम्मान सेल एवं डीसीआरबी शाखा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
➡️ निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पत्र व्यवहार शाखा मैं पत्रावली इंडेक्स के आधार पर महत्वपूर्ण शीर्षको जैसे- अवकाश, अपराध, जांच, तबादले, भवन, प्रस्ताव, दंड एवं निलंबन इत्यादि पत्रावलियो का विश्लेषण किया गया तथा कार्यालय की डिस्पैच शाखा में आने-जाने वाली डाक का पंजीकरण, विभागीय पुलिस पत्रावली, बीट आउट रजिस्टर, सत्यापन रजिस्टर एवं भवन निर्माण संबंधी रजिस्टरो का भी गहनता के साथ निरीक्षण किया गया। पत्र व्यवहार शाखा के निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम सर द्वारा आपत्ति प्रकट की गई कि कार्यों का निर्धारण एवं अवलोकन सही प्रकार से किया जाए।
➡️ इसके पश्चात एसपी क्राइम महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय की आंकिक शाखा के निरीक्षण किया गया जिस दौरान बजट, लंबित यात्रा- भत्ता बिलो, मेडिकल बिलो का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया गया कि आंकिक शाखा को पुलिस थाना/पुलिस कार्मिकों के लंबित सभी प्रकार के लंबित बिलों का भुगतान मौजूजा बजट के अनुसार समयानुसार किया जाए। इसके पश्चात महोदय द्वारा विशेष जांच प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ शाखा के निरीक्षण के दौरान महिला/पॉक्सो संबंधी अपराधो की जांचो को समयावधि के साथ निस्तारण के निर्देश दिए गए।
अंतत: जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (DCRB) निरीक्षण के दौरान गुमशुदाओ की बरामदगी, अज्ञात शवों की शिनाख्त, चोरी हुए वाहनों की रिकवरी से संबंधित सॉफ्टवेयर एवं पत्रावलियो का गहनता के साथ विश्लेषण किया गया। जिस दौरान सभी सॉफ्टवेयर एवं पत्रावलिया अध्यवधिक पाई गई।
निरीक्षण के दौरान उपनिरीक्षक श्री सी.एस. (वाचक एसपी क्राइम), श्री गोविंद सिंह मेहता प्रधान लिपिक, श्री हेमचंद सती आंकिक, एचसीपी श्री सुरेश कन्याल, प्रभारी डीसीआरबी/पुरुषोत्तम डुंगरियाल एवं प्रभारी महिला विशेष जांच प्रकोष्ठ सम्मिलित रहे।

                       

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad