ज्योलीकोट (नैनीताल)l (.कैलाश जोशी गुड्डू ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट)l स्थानीय राम लीला मैदान में आयोजित गणेश महोत्सव के तीसरे दिवस में महर्षि विद्या मंदिर ताकुला और शहीद हीरा बल्लभ भट्ट राईका विद्यालयों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्हें दर्शकों द्वारा सराहा गया।वीरभट्टी और बेलुवाखान के बाल कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। देर सायंकाल आचार्य देवेश शास्त्री द्वारा पंच आरती, के साथ गणपति को छप्पन भोग लगाएं गए और विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई।वरुण साह,मोहन पांडे,अंकित कुमार, उमेश चंद्र निशांत परिहार, भूपेश सिजवाली, जीवन साह, आदि द्वारा सहयोग किया जा रहा है, मेले में आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। ..
शनिवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ भंडारा और प्रसाद वितरण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जबकि रविवार को शोभायात्रा के साथ गणपति बप्पा का चित्रशिला घाट में विसर्जन किया जाएगा, इस यात्रा में दुपहिया वाहन का प्रयोग वर्जित किया गया है