बिग ब्रेकिंग दिनेशपुर: (उधम सिंह नगर)l थानेदार हो तो ऐसा!!👉😯 चौंकिए मत..! यह जो मोटरसाइकिल आप देख रहे हैं बिगड़ैल रहीस जादे की है @ नशे में चूर फराटे दार स्पीड बिना हेलमेट दौड़ा रहे थे , तेज तर्रार युवा नवनियुक्त थानाध्यक्ष की नजरों से नहीं बच पाए!! … 👉फिर क्या हुआ..$$$👉👉🙉मीट,मांस, की दुकानों को सफाई रखने हेतु नोटिस दिए गए, नहीं तो होगी कार्यवाही% जागरूक नागरिक नवनियुक्त थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय की कर रहे हैं चौतरफा प्रशंस ; गजब की है कार्यशैली पहली बार ऐसा देखा थानेदार%%%%%

खबर शेयर करें -

दिनेशपुर (उधम सिंह नगर) विशेष संवाददाता जनपद उधम सिंह नगर द्वारा वर्तमान में शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम मे चैकिग टीम द्वारा वाहन चालको का एल्कोमीटर से चैकिंग की जा रही थी तो मो0सा0 चालक विश्वजीत सरकार पुत्र विजय सरकार निवासी बुक्सौरा थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर को शराब के नशे मे वाहन चलाता पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया तथा मोटर साईकिल संख्या UK-06- R 8679 सीज किया गया । इसके अलावा नवनियुक्त थाना अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने

मीट,मांस, की दुकानों को सफाई रखने हेतु नोटिस दिए गए

समस्त मीट, मांस व मछली बिक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा मीट मांस व मछली को खुले में बिक्री किया जा रहा है, जिससे उसमें मक्खी व अन्य प्रकार के कीड़े मांस पर बैठते हैं जिससे मीट मांस व मछली की गुणवत्ता व बीमारी फैलने की प्रबल सम्भावना रहती है, तथा नजदीक में विद्यालय है उक्त रास्ते से छोटे-छोटे बच्चे भी गुजरते हैं, जो कटा हुआ मांस देखकर घबरा जाते हैं। आपके द्वारा किया जा रहा यह कृत्य पुलिस अधिनियम व भादवि का दण्डनीय अपराध है।

नवनियुक्त थाना अध्यक्ष की स्पष्ट चेतावनी भविष्य में मीट मांस व मछली को खुले में न रखकर शीशे के केबिन में रखकर बिक्री किया जाय, अगर भविष्य में खुले में मीट, मांस एवं मछली बिक्री करते हुये पाये जाने पर आपके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इधर दूसरी ओर जागरूक नागरिकों ने नवनियुक्त थाना अध्यक्ष की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा की है उनका कहना है कि पहली बार ऐसा थानाध्यक्ष आया है जो कानून व्यवस्था के साथ-साथ सफाई व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था पर अंकुश लगाने के लिए युद्ध स्तरीय प्रयास कर रहा है वे बधाई के पात्र हैंl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad