ब्रेकिंग काशीपुर: (उधम सिंह नगर) पुलिस ने डबल मर्डर का किया खुलासा!😯 हत्यारा गिरफ्तार@👉 रुद्रपुर: ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में हुए गैस रिसाव प्रकरण में फरार 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार@👉 रुद्रपुर: जान से मारने की नीयत से किए गए हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार#👁पुलभट्टा पुलिस ने अभियुक्त को किया जिला बदर###

खबर शेयर करें -

😯काशीपुर उधम सिंह नगर विशेष संवाददाता क्षेत्र में हुए डबल मर्डर के आरोपी को उधमसिंहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
थाना हाजा पर आज मौ० सलमान पुत्र श्री इसरार हुसैन निवासी मौ० अल्लीखा थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर समय लगभग 10:45 बजे थाने पर आया और सूचना दी कि उसके द्वारा स्वयं अपनी प्रेमिका शीबा पुत्री रहीस अहमद और उसकी माँ शबाना पत्नी रहीश अहमद निवासी अल्लीखा इमली चौक चाकू से जान से मार दिया है और शीबा का शव घर के पास गली में तथा माँ का शव उसी के घर में पड़ा है तथा बताया कि जिस चाकू से मैनें उन दोनों को मारा वह चाकू मैंने उन्ही के घर के कमरें में फैका है उक्त सूचना की सत्यता व पुष्टि हेतु तत्काल पुलिस टीम अभियुक्त मौ0 सलमान के साथ रवाना हुई, अभियुक्त की निशादेही से मृतका शीबा और उसकी माँ शबाना के शव को कब्जे पुलिस लेकर जरियें एम्बुलेंस 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल एल०डी०भटट चिकित्सालय भेजा गया व अभियुक्त की निशादेही से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू बरामद कर कब्जे पुलिस लिया गया । उक्त सम्बन्ध में वादी श्री जमीर अहमद पुत्र श्री अब्दुल वहीद निवासी ग्राम मिस्सरवाला थाना कुण्डा जिला उधमसिंह नगर द्वारा स्वयं की बहन और भांजी का मौ० सलमान के द्वारा हत्या करने के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 542/2022 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।


अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि विगत 13 वर्ष पूर्व से उसका प्रेम प्रंसग शीबा पुत्री रहीस अहमद के साथ चल रहा था व उसके द्वारा बताया कि उसने अपने परिवार के सदस्यों को शीबा के घर अपनी शादी का रिश्ता भिजवाया था । शादी की सहमति पूर्व में शीबा के परिवार वालों द्वारा दे दी गयी थी परन्तु कुछ समय पश्चात शीबा के परिवार द्वारा शादी से मना कर दिया गया था उसके बाद शीबा के शादी उसके परिवार वालों के द्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से तय हो गयी जो किन्ही कारणों से उसका रिस्ता टूट गया था । शीबा के परिवार वाले शीबा का रिस्ता टूटने का ठीकरा मेरे उपर फोड़ने लगे जिस कारण आपस में हमारी अन – बन होने लगी फिर कुछ दिन पूर्व मेरा शीबा से पूनः मेरा प्रेम प्रसंग शरू हो गया मैनें पूर्व में करीब तीन-चार लाख रूपये उनकी जरूरतों के सम्बन्ध में दिये थें । शीबा मेरे अलावा अन्य कई लड़कों के सम्पर्क में थी जिस कारण वह अन्य लड़को से भी बात करती थी मैं साउदी अरब में अरर नामक शहर में प्लम्बिंग का काम करता हूँ जब में वह से भी शीबा को फोन करता था तो उसका फोन अक्सर बीजी रहता था तथा मेरा फोन बहुत कम उठाती थी । मैं अगस्त के प्रथम सप्ताह में करीब चार साल बाद घर आया और शीबा से शादी व अपने प्रेम प्रंसग के बारे में बातें करनी चाही तो शीबा बार बार टाल मटोल कर रही थी । कल 31.08.2022 को शीबा और मेरी व्हटस-अप के माध्यम से अपने सम्बन्ध में चैटिंग हुई वह मुझ पर मुरादाबाद से उसकी शादी टूटनें का आरोप लगा रही थी हमारा चैट में ही झगडा हो गया था रात्रि करीब पौने एक बजे मैंने शिीबा को फोन किया तो शीबा का फोन वेटिंग आ रहा था मुझे यकीन हो गया कि यह मुझें धोखा दे रही है चूकि दोनों माँ-बेटी के द्वारा मेरे साथ घोखा किया गया था और साथ ही मेरे तीन-चार लाख रूपये खर्च करवायें तो मैंने आज प्रातः दोनों माँ -बेटी पर चाकू से वार करके तथा उनका गला रेत कर उनकी हत्या कर दी । अभियुक्त का थाने पर अन्य कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। अन्य थानों से जानकारी प्राप्त की जा रहीं है

👉ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में हुए गैस रिसाव प्रकरण में फरार 01 आरोपी को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
29/06/2022 उ0नि० मुकेश मिश्रा थाना ट्राजिट कैम्प में बतौर रात्रिधिकारी नियुक्त थे तथा थाने से रात्रि चैकिंग हेतु अन्दर थाना क्षेत्र में मामूर थे। 30/08/2022 को पाने से उ0नि0 मुकेश मिश्रा को 112 के माध्यम से सूचना दी है कि आजादनगर नाले के पास गैस की दुर्गन्ध आ रही है जिससे लोगो को खासी व सांस लेने में दिक्कत हो रही है उक्त सूचना पर उ०नि० मुकेश मिश्रा मय चीता व डायल 112 कर्मचारी गण कानि0 1182 विपेन्द्र सिंह कानि 898 प्रकाश चन्द्र कानि0 655 कमल किशोर को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि आजादनगर बड़े नाले के पास काफी भीड व अफरा तफरी का माहौल है मौके पर ही गैस की तीव्र दुर्गन्ध आ रही है व आंखों में तीव्र जलन तथा चांस लेने में परेशानी हो रही है मौक पर लोग उल्टीयों कर रहे है जिन्हें स्थानीय लोगों के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया मौके पर स्वयं को सुरक्षित करते हुये देखा तो बबलू कश्यप निवासी वार्ड न० 4 आजादनगर थाना ट्राजिट कैम्प के कबाड़ के गोदाम में गेट के पास एक लोहे का सिलेण्डर पड़ा हुआ है जिसके पास गैस की तीव्र दुर्गन्ध आ रही है पास में रहना सम्भव नहीं हो पा रहा है जिससे वातावरण दूषित हो रहा है जो कि जन साधारण के स्वास्थ के लिये अत्यन्त घातक है उक्त गैस रिसाव से आम जनमानस की मृत्यु हो सकती है उक्त बच्चू कश्यप द्वारा यह जानते हुये कि गैस रिसाव से आस पास के लोगो कि जान को खतरा हो सकता है सिलेण्डर की अपने गोदाम मे रखा गया है। उक्त सिलेण्डर को पुलिस प्रशासन फायर बिग्रेड तथा एसडीआरएफ की सहायता से रेस्क्यू किया गया यदि इसे उक्त स्थान से रेस्क्यू नहीं किया जाता तो आधार जनहानि हो सकती थी के सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट कैम्प में मुO FIR NO-333/2022 U/S 307/278 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त प्रकरण मे अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में 31/06/2022 को उ0नि० ललित चौधरी द्वारा मय पुलिस बल के अभियुक्त बबलू कश्यप निवासी वार्ड न0 4 आजादनगर थाना ट्रांजिट कैम्प उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ करने पर बताया कि मैंने यह सिलेण्डर 29/06/2022 को जे० ब्लाक में स्थित सरकारी पानी की टंकी में काम करने वाले सुरेन्द्र व वीरपाल से 4100/- रूपये में खरीदा था चूंकि अभियोग में नामजद अभियुक्त बब्लू द्वारा सुरेन्द्र व वीरपाल से उक्त सिलेण्डर को खरीदना बताया गया जिस पर दिनांक 30/08/2022 को उ0नि० ललित चौधरी कानि0 655 कमल किशोर के द्वारा अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र भगवान दास निवासी शमशान घाट के पास आजादनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष के घर पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त घर पर मौजूद मिला अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये अभियोग से धारा 120 IPC की बढोत्तरी कर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं और वीरपाल निवासी शमशान घाट के पास आजादनगर जिला ऊधम सिंह नगर पिछले 05 महीने पानी की टंकी पर डेलीवेज में काम करते थे पानी की टंकी के परिसर के अन्दर जो कि एक चार दीवारी मुक्त बन्द परिसर है उस परिसर में पास की बीच में एक सिलेण्डर पड़ा था जिसे मैने तथा वीरपाल ने वहां से चोरी कर आजादनगर उक्त की 4100/- रूपये में बेच दिया था युक्त अभियोग में धारा 379/411/120B IPC की गयी है अन्तर्गत धारा 307/278/379/411/120B IPC में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा गया हैl

👉जान से मारने की नीयत से किए गए हमले के आरोपियों को रुद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
थाना रुद्रपुर में पंजीकृत मुकदमा एफ आई आर नंबर 550/22 धारा 323 /504/ 506भादवि बनाम राजकुमार, उदयवीर , दीपक पंजीकृत होकर विवेचना उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार के सुपुर्द की गई। दौरान विवेचना बयान वादी, मेडिकल रिपोर्ट, सप्लीमेंट्री रिपोर्ट डॉक्टर के बयानों के आधार पर चोटिल/मजरूब रवि पुत्र श्री जागन लाल निवासी वार्ड नंबर 24 रामपुरा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर को 28/8 /2022 की रात्रि में अभियुक्त गणों द्वारा लोहे के कापा चापड़ ईट व पत्थरों से जान से मारने की नियत से सिर व शरीर में गंभीर चोट पहुंचाई अभियुक्त गणों को 3/08/ 2022 को वादिनी व गवाह पंकज की सूचना पर रामपुरा से गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त एक लोहे का चापड, कापा बरामद किया गया मुकदमा उपरोक्त में धारा 34 व धारा 307 भादवी की बढ़ोतरी की गई और दोनों अभियुक्त गणों को धारा 34/307/323/504/506 भादवि में गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
1 राजकुमार पुत्र स्वर्गीय नोपाल निवासी वार्ड नंबर 24 रामपुरा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर
2 उदयवीर पुत्र स्वर्गीय नोपाल निवासी वार्ड नंबर 24 रामपुरा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर
बरामदगी अभियुक्त गणों से एक लोहे का काबा चौपड़ बरामद किया गया।

👁पुलभट्टा पुलिस ने अभियुक्त को किया जिला बदर।
आज न्यायालय श्रीमान अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन उधम सिंह नगर के आदेश दिनांक 16-8- 2022 अभियुक्त बलविंदर सिंह पुत्र आला सिंह निवासी सिरसा नहर ग्राम बरा थाना पुल बट्टा जनपद उधम सिंह नगर को 2/ 3 गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 मे निहित प्रावधानों के अंतर्गत अभियुक्त को आदेश से अवगत कराते हुए थाना पुलभट्टा जनपद उधम सिंह नगर की सीमा से थाना बहेड़ी जनपद बरेली की सीमा मे 01 माह हेतु जिला बदर की कार्रवाई कर आदेश का पालन किया गया।lllll

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad