ब्रेकिंग दिनेशपुर: (उधम सिंह नगर) पुलिस द्वारा नशा खोर तस्करों के विरुद्ध युद्ध स्तरीय अभियान जारी!👉2.80 स्मैक सहित तस्कर एवं मोटरसाइकिल पकड़ी!! 😃नवनियुक्त थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय द्वारा चलाए जा रहे अभियान से जागरूक नागरिकों ने चौतरफा प्रशंसा की है!!🙉 अंग्रेज सिंह अमरपुर (रुद्रपुर) निवासी तस्कर युवाओं को स्मैक बेचकर बना रहा था नशेड़ी@@✈काशीपुर: दो वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार@👉👉जिलाधिकारी व एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा ट्रांजिट कैम्प में फैली गैस रिसाव क्षेत्र का लिया गया जायजा, राहत बचाव हेतु दिए आवश्यक दिशानिर्देश!!

खबर शेयर करें -

दिनेशपुर (उधम सिंह नगर) स्टाफ रिपोर्टर lनवनियुक्त थाना अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने कार्यभार ग्रहण करते ही होटलों ढाबों एवं नशाखोरी के विरुद्ध युद्ध स्तरीय अभियान चला रखा है जिससे माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है वहीं जागरूक नागरिकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की भूरी भूरी प्रशंसा की हैl दिनेशपुर पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियो विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत विगत रात्रि मे जाफरपुर रोड पर शमशान घाट चौराहे पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से आ रहे वाहन मो0सा0 के चालक द्वारा देखकर वाहन रोककर पीछे मोडने का प्रयास किया तो शक होने पुलिस टीम द्वारा तुरन्त ही भागने का मौका दिये बिना मोटर साईकिल बिना नम्बर बजाज प्लेटिना पर सवार चालक अंग्रेज सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी महोदय के अमरपुर थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष को पकड़ा लिया। इसी बीच पकडे गये व्यक्ति अंग्रेज सिंह तेजी से मोटर साईकिल से एक पन्नी में कुछ सामान को निकालकर छुपाने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस टीम को इसकी ऐसी हरकत पर शक होने पर उक्त पन्नी में रखे सामान के विषय पुलिस टीम द्वारा पूछा गया तो उसमे स्मैक होना बताया गया, बरामदा स्मैक का वजन करने पर कुल 2.80 ग्राम निकला जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा वाहन मोटर साईकिल बिना नम्बर के कागजात तलब करने पर कागजात उपलब्ध नही होने पर मो0सा0 को MV ACT मे सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO-145/2022 U/S 8/22/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश

करने की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम

अनिल उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना दिनेशपुर

-30नि0 श्री देवेन्द्र सिंह मेहता

– कानि0 955 प्रमोद कुमार

– कानि0 679 सुरेश टम्टाl

गौरतलब है कि नवनियुक्त अनिल उपाध्याय ने कार्यभार ग्रहण किया है होटलों में व ढाबों में शराब पीने व पिलाने का दौर चलता था उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ छापामारी की जिससे कि इस पर अंकुश लग सका है वहीं माफियाओं के खिलाफ भी अभियान छेड़ रखा है जिससे माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है जागरूक नागरिकों का कहना है कि पहली बार ऐसा थानाध्यक्ष आया है जो क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात-दिन एक किए हुए हैं और वह बधाई के पात्र हैंl

👉उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा लगातार वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के अंतर्गत काशीपुर क्षेत्र में दो वांछित अपराधी उधमसिंह नगर पुलिस की में।

😯उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वारंटी 1. दीपक यादव पुत्र रामौतार यादव निवासी कटरा मलयान काशीपुर उधम सिंह नगर एफआईआर नंबर 297/2017धारा 325/ 504/ 506 भादवी को उसके घर से एवं 02.. फौज दारी वाद सखया 8382/20 धारा 138 एन आई एकट मे अभियुकत भूपेंद्र कुमार पुत्र देवराज सिंह निवासी आकांक्षा गार्डन काशीपुर को उसकी दुकान ब्रदस कंस्ट्रक्शन नियर एचडीएफसी बैंक मुरादाबाद रोड से गिरफ्तार किया गया और अकब से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।

👉👉जिलाधिकारी व एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा ट्रांजिट कैम्प में फैली गैस रिसाव क्षेत्र का लिया गया जायजा, राहत बचाव हेतु दिए आवश्यक दिशानिर्देश। ।
आज प्रातः ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के एक कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से गैस रिसाव होने व गैस से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सिलेंडर को अपने कब्जे में लेकर आबादी से दूर सुनसान क्षेत्र में ले जाकर निष्प्रभावी किया गया। जिसमें थाना ट्रांजिट कैम्प के कानि0 नरेश जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कानि नरेश जोशी द्वारा अकेले ही सिलेंडर में कपड़ा लपेटकर सिलेंडर को आबादी से दूर सुनसान क्षेत्र में ले जाया गया।
जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा गैस रिसाव क्षेत्र का जायजा लिया गया व प्रभावित क्षेत्र में नियुक्त पुलिस बल को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
इसके बाद महोदय गैस से प्रभावित लोगों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे तथा अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को घायलों के उचित इलाज हेतु आवश्यक निर्देश दिए व समस्त थानों को कबाड़ियों हेतु निम्न दिशानिर्देश दिए।

1.अपने – अपने थाना / चौकी क्षेत्र में चैकिंग / रेड (Raid ) करेंगे। बिना अनुमति / लाईसेंस के कबाड़खाना चलाये जाने वालों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही करेंगे तथा रिपोर्ट संबंधित उपजिलाधिकारी एवं मुझे भेजेंगे।

  1. जिन कबाड़खानों के चैकिंग / रेड (Raid) के दौरान बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का Cylender (LPG / Chlorine / Hyrogen / Nitrogen) पाये जाने पर तत्काल सीज की कार्यवाही करते हुए कबाड़खाने के संचालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत करेंगे।

उक्त कार्यवाही करने के उपरान्त जिला प्रशासन एवं नगर निगम / नगर पालिका को अवगत करायेंगे तथा उक्त सत्यापन के दौरान की गयी समस्त कार्यवाही का विवरण अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad