बिग ब्रेकिंग रुद्रपुर: (उधम सिंह नगर) रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव😯👉 एसएसपी, एसडीएम क्षेत्रीय अधिकारी सहित 32 लोग मूर्छित हुए, दस ICU में भर्ती!! 🙉 👉कबाड़ी के गोदाम से गैस सिलेंडर रिसाव हुआ!! लाइव

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर( अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) स्थानीय मुख्यालय रुद्रपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब कबाड़ी के गोदाम में रखा सिलेंडर रिसाव हो गया देखते ही देखते लोग मूर्छित बेहोश होने लग गएl विवरण के मुताबिक
मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर/राजा कॉलोनी में अचानक कबाड़ी के गोदाम में रखा गया गैस सिलेंडर से रिसाव हो गया। तेज दुर्गन्ध के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। देखते ही देखते गैस तेजी से फैल गई। जिससे वहां रहने वाले कई लोग गैस लगने से बेहोश हो गए।। सूचना के बाद एसएसपी, एसडीएम, सीेओ, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। एसडीएम, सीओ और एसडीआरएफ के कर्मचारियों समेत अब तक करीब 32 लोग बेहोश हो चुके हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। 32 में 10 लोगों को आईसीयू में रखा गया है, जबकि शेष लोगों को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।….

एसडीएम से लेकर सीओ और एसडीआरफ के लोग बीमार
एसएसपी मंजूनाथ टीसी
एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बंशलाल यादव
सीओ के हनरहि गणेश सत्याल
सीओ यातायात आशीष भारद्वाज
सीओ यातायात के गनर भुवन चन्द्र
एसडीआरएफ के इंचार्ज बालम सिंह
एसडीआरएफ के चंदन बिष्ट
चंदन सिंह,फायरब्रिगेड
एसडीआरएफ प्रकाश मेहता,

गैस से बेहोश हुए लोग
रामवती w/o सर्वेश
सीमा w/o धर्मेंद्र
शीतलw/o नामालूम
विशाल s/० सर्वेश
बबली देवीw/o सर्वेश
लक्ष्मी 17 वर्ष
सचिन s/oराजवीर
सलोनी s/o राजवीर
स्वाति s/oराजवीर
विकास
पूनम
सोनी s/oइकबाल
मुकेशs/oअनोखेलाल
शीला s/oप्रेमशंकर
ज्योत्सना w/oउत्तम गोल्डर
पंकज s/o मुन्ना लाल
जोगराजs/oकिशनलाल
राजवीरs/o ओमप्रकाश
अनीता w/o रामसेवक
पुष्पा देवीw/oप्रमोद
नितिनs/o प्रमोद कुमारl जिला चिकित्सालय में सभी जिला प्रशासन पहुंच गया है और युद्ध स्वीपर इलाज किया जा रहा ह


मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जानकारी ली और तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस सिलेंडर में कौन सी गैस थी, इसका पता नहीं चल सका है। इसका पता लगाने में केमिस्टों की भी मदद ली जाएगी।

बरहाल समाचार लिखे जाने तक अफरा-तफरी का माहौल थाl अगर स्थिति किसी की और बिगड़ती है तो..

सुशीला तिवारी भी रेफर किया जा सकता है वहां भी हाई अलर्ट कर दिया हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad