ब्रेकिंग लाल कुआं:लालकुआं क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरो 24 घंटो के अंतराल में दिल्ली से हुई बरामद !😯चोरी वाहन को दिल्ली में बेचने जा रहा अभियुक्त भी गिरफ्तार@👉 पुलिस टीम को ₹2500 का नकद पुरस्कार देने की एसएसपी ने घोषणा की@👉15 माह से आन्द्र प्रदेश चित्तौड में लापता विक्षिप्त युवक को समाज सेवी व मानस सेवा केन्द्र ने उबारा; पुलिस नैनीताल ने युवक को परिजनों से मिलाकर उसका जीवन सवांर दिया@👉 रामनगर::ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस ने 4 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफतार@

खबर शेयर करें -


लाल कुआं (नैनीताल) स्टाफ रिपोर्टर विगत 21 अगस्त को मदन राम, पुत्र स्व0 पर राम, निवासी-विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता लालकुआं ने थाना लालकुआं पर आकर सूचना दी कि कल रात मेरे घर के पास खड़ी मेरी बुलेरो गाडी नम्बर- UK 04 TA-5909 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। उक्त तहरीर सूचना पर थाना लालकुआं पर मु०एफआईआर नम्बर 233/22, धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना वरिष्ठ उ0नि0 बलवन्त कम्बोज कोतवाली लालकुआं के सुपुर्द की गई।
चोरी हुए बोलेरों वाहन की बरामदगी हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं श्री डी.आर. वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला कि चोरी हुयी गाडी गाजियाबाद की तरफ निकली है जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा वादी मुकदमा मदन राम को साथ लेकर वाहन की लोकेशन को ढूंढते हुए बाया (रूद्रपुर (उ0सि0नगर), रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद से होते हुए दादरी (गौतमबुद्ध नगर) पहुंचे जहां मुखबिर खास ने बताया कि गाडी नम्बर UK 04 TA-5909 बी.आई.टी.टी. तिराहा दादरी से पहले 200 मीटर पर खड़ी है और जैसे ही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचे तो चोरी हुई बुलेरो नम्बर UK O4 TA-5909 की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने पुलिस को देखकर गाडी सहित भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर वाहन की घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया तथा वाहन सीट में सवार वाहन चोर विरेन्द्र कुमार उर्फ शॉप पाल, पुत्र स्व0 पर राम निवासी विकासपुरी खैरानी इन्द्रानगर प्रथम लालकुआं को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में वाहन चोर द्वारा बताया कि वह गाडी को चोरी कर दिल्ली में बेचने का कार्य करता है और आज भी वह यही सब करने जा रहा था। चोरी हुए वाहन की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश के न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा। संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण आज श्री अभिनव चौधरी, श्रीमान क्षेत्राधिकारी लालकुआं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया।
➡️ पुलिस टीम के इस प्रशंसनीय कार्य के लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल महोदय द्वारा विवेचक सहित समूर्ण पुलिस टीम को आधिकारिक 2500/- रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी।


👉08 माह पूर्व समाज सेवी योगेश जोशी को एक विक्षिप्त युवक काठगोदाम सड़क के किनारे भीषण ठंड में आग सेकते हुए दिखाई दिया जो दिखने में कम उम्र का लग रहा था जिसके तन में फटे कपड़े नंगे पांव,व दाड़ी बाल बढ़े हुए थे,पास जाकर देखा तो जिस आग को वह सेंक रहा है,उसमें आग तो थी ही नहीं। समाजसेवी का दिल उसको देखके पसीज गया। उन्होंने व उनके भाई विपिन थुवाल ने तुरंत उसको उठाकर अपनी कार में बिठाया और मानस सेवा केंद्र ले गए जहाँ वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ गणेश मेवाड़ी जी व स्टाफ की देखरेख में उसका उपचार हुआ। मानस सेवा केंद्र ने सहयोग करते हुये विक्षिप्त युवक का आधे शुल्क में उपचार किया। करीब 01 माह पूर्व डॉ0 मेवाड़ी जी ने योगेश को जानकारी दी कि युवक अब पहले से काफ़ी स्वस्थ हो चुका है। युवक ने अपना नाम शेखर,पिता का नाम चंडीका बता रहा है योगेश जोशी तत्काल अस्पताल पहुँचे व पूरी जानकारी हासिल की।
योगेश जोशी द्वारा श्री नन्दन सिंह रावत , प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल को बताया गया कि मानस सेवा केंद्र हल्द्वानी में 01 विक्षिप्त लडका जिसकी उम्र-24 वर्ष है, व वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ गणेश मेवाड द्वारा उसका उपचार किया जा रहा था अभी वह लडका ़ पहले से काफ़ी स्वस्थ हो चुका है व मात्र अपना एवं अपने पिता का नाम ही बता पा रहा है। एस0ओ0जी0 नैनीताल द्वारा उक्त युवक के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिये ळव्व्ळस्म् के माध्यम से आन्द्र प्रदेश चित्तौड के डी0सी0आर0बी0 का नम्बर लेकर उक्त लडके की फोटो , नाम एवं पिता का नाम उपलब्ध कराये गये। जिला अपराध अभिलेख ब्यूरो (डी0सी0आर0बी0) ने अपने कार्यालय में उपलब्ध गुमशुदा रजिस्टर व अभिलेखों को चैक किया तथा जिले के सभी थानों को सूचित किया गया। जिस पर थाना के प्रभारी द्वारा बालक की गुमशुदा होने के सम्बन्ध में डी0सी0आर0बी0 को सूचित किया गया। प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल द्वारा डी0सी0आर0बी0 के माध्यम से सम्बन्धित थाने के प्रभारी निरीक्षक से सम्पर्क स्थापित कर बच्चे के सम्बन्ध में 08 माह पूर्व गुमशुदगी दर्ज होना ज्ञात हुआ। तत्पश्चात प्रभारी एस0ओ0जी0 द्वारा गुमशुदा के परिजनों का नम्बर लेकर सम्पर्क साधा गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि युवक का नाम शेखर पिता का नाम चंडीका माता का नाम रत्नमा निवासी गांव-अनाकापल्ली,जिला चित्तूर(आंध्र प्रदेश) के रूप हुई एसओजी प्रभारी के द्वारा युवक की फोटो व्ह्टस एप्प के माध्यम परिजनों को दी गयी। इसके उपरान्त एस0ओ0जी0 नैनीताल द्वारा मानस सेवा केंद्र में युवक की वीडियो कॉल के माध्यम से परिजनों से वार्ता कराकार बरामद बालक को अपने पुत्र के रूप में पुष्टि की गयी तथा कुशलता दी गयी। योगेश जोशी के द्वारा परिजनों का स्वयं रेलवे का टिकट कराकर हल्द्वानी बुलवाया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के समक्ष युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
आज युवक के माता पिता,भाई हल्द्वानी पहुँचे,पिता ने बताया कि उनका बेटा 15 माह से लापता था और उन्होंने कई जगह उसकी ढूढ़ खोज की लेकिन कहीं पता नहीं चला। आज बहुउद्देशीय भवन में श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,डॉ0 जगदीश चन्द पुलिस अधीक्षक अपराध/यातयात नैनीताल,श्री भूपेंद्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के समक्ष बेटे से मिलकर माता पिता सभी भावुक हो गए उन्होंने बेटे से मिलवाने में सहयोग करने के लिए पुलिस प्रशासन,समाजसेवी,व चिकित्सकों का आभार जताया, गया।

                       

👉रामनगर अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में आज उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता प्रभारी चौकी मालधन व हमराही कर्म0गण का0 जयवीर सिंह व का0 कमल सिंह के वास्ते तामील NBW में मालधन क्षेत्र से 04 वारण्टी अभियुक्त 1. बूटा सिंह पुत्र कश्मीर सिंह नि0 तुमड़िया डाम II मालधन चौड़ रामनगर नैनी0 उम्र 22 वर्ष 2. पिलखू पुत्र जोगेन्द्र सिंह नि0 तुमडिया डाम II मालधन चौड़ रामगनर उम्र 30वर्ष 3.मुख्तयार सिंह पुत्र पाला सिंह नि0 तुमड़िया डाम II मालधन चौड़ रामगनर 4. छिन्दर पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 तुमड़िया डाम II मालधन चौड़ रामनगर उम्र 20 वर्ष को उनके घरों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad