ब्रेकिंग दिनेशपुर: (उधम सिंह नगर) शराबियों के बाद, अब जुआरियों का नंबर!!😯 चौंकिए नहीं नवनियुक्त थाना प्रभारी ने होटल व ढाबा में शराब पीने व पिलाना वालों के खिलाफ युद्ध स्तरीय अभियान के पश्चात अब जुआरियों की शामत; तीन जुआरियों से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर मौके से 52 पत्ते ताश व 13750/- रुपये, एक गमछा बरामद किया गया!! असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप!!

खबर शेयर करें -

दिनेशपुर उधम सिंह नगर नवनियुक्त थाना अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने कार्यभार ग्रहण करते ही ताबड़तोड़ छापे मारे जा रहे हैं आज मुखबिर की सूचना पर कि वार्ड नम्बर 7 दीपक मण्डल के घर के पास जुआ खेलने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दविश देकर अभियुक्तगण *1- दीपक मण्डल S/O विजय मण्डल R/O वार्ड न07 थाना दिनेशपुर जिला उधम सिह नगर ,2- बलदेव उर्फ देबू S/O महेन्द्र सिह R/O बुक्सौरा थाना दिनेशपुर 3- मण्डल S/O जितेन्द्र मण्डल R/O वार्ड न0 9 थाना दिनेशपुर को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया मौके पर 52 पत्ते ताश , 11200/- रुपये माल फड तथा एक गमछा जिस पर ताश लेखा जा रहा था तथा अभियुक्तगणो की जामा तलाशी मे कुल 2550/- रुपये बरामद हुए । अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO- 137/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
*नाम / पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण*-
*1-दीपक मण्डल S/O विजय मण्डल R/O वार्ड न07 थाना दिनेशपुर जिला उ0सि0 नगर*
2- बलदेव उर्फ देबू S/O महेन्द्र सिह R/O बुक्सौरा थाना दिनेशपुर जिला उ0सि0नगर
3- मण्डल S/O जितेन्द्र मण्डल R/O वार्ड न0 9 थाना दिनेशपुर जिला उ0सि0नगर


पुलिस टीम
-थानाध्यक्ष श्री अनिल उपाध्याय
-उप निरीक्षक श्री नवीन चन्द्र जोशी
कानि0 1012 कुलदीप शाह
-कानि0 742 श्रीनाथ गोस्वामीl दूसरी और गौरव तलब बात यह है कि थानाध्यक्ष ने म कार्यभार ग्रहण करते ही होटल व ढाबा में

शराब पीने वह पिलाने पर अभियान छेड़ा था जिसे काफी अंकुश लगा है l पुलिस की कार्यशैली की जागरुक एवं संभाग नागरिकों ने प्रशंसा व्यक्त की हैl नागरिकों का कहना था कि पहली बार युवा थाना अध्यक्ष आया है जो क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सराहनीय कार्य रहे हैं जो व बधाई के पात्र हैंl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad