बिग ब्रेकिंग नैनीताल: रानी बाग में दो युवक डूबे!👉 एक का शव निकाला; दूसरे की तलाश जारी#😯 एयर फोर्स के 7 संविदा कर्मी भुजान मैं नदी में स्नान कर रहे थे, जिसमें से 2 जवान बह गए हैं.;👉 रवि यादव का शव बेतालघाट क्षेत्र में बरामद हुआ है, एक अन्य की तलाश जारी# लाइव दूसरे दोस्त को बचाने की जा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर आज दो दोस्त नहाने रानी बाग गए अचानक तेज बहाव के चलते एक की डूबने से मृत्यु हो गई पुलिस ने शव बरामद कर लिया दूसरा दोस्त उसको बचाने के चक्कर में मैं भी बह गयाl मुताबिक के मुताबिक रानीबाग चित्रशिला घाट के पास गोला नदी में 02 लड़कों की बह जाने की सूचना पर तत्काल प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम द्वारा मय पुलिस टीम के साथ मौके पर रवाना होकर नदी में डूब रहे एक व्यक्ति युवराज जोशी पुत्र स्व0 हरीश जोशी निवासी निकट सौरभ होटल वेलेजली लॉज हल्द्वानी उम्र-17 वर्ष को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर 108 के माध्यम से बेस अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दियाl मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दूसरे दोस्त ने उसको बचाने का प्रयास किया कि वह एक बड़े चट्टान में जाकर टकरा गया और वह भी डूब गया पुलिस दूसरे युवक की तलाश कर रही हैl घटना की सूचना मिलते ही हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर दूसरे डूबे व्यक्ति सुधीर गौड़ पुत्र राजू गौड़ निवासी निकट सौरभ होटल वेलेजली लॉज हल्द्वानी उम्र 16 वर्ष की तलाश की जा रही है।😯 वहीं दूसरी ओर

आज एयर फोर्स यूनिट भवाली के कैप्टन प्रशांत डागर ने समय 16:40 खैरना में सूचना दी की उनकी यूनिट के 07 संविदा कर्मी भुजान से आगे (कोतवाली रानीखेत ,जनपद अल्मोड़ा ) मैं नदी में स्नान कर रहे थे. जिसमें से 02 जवान बह गए हैं. प्रारंभिक पूछताछ में इनके नाम रवि यादव और संजय पांडे ज्ञात हुए. डुबे व्यक्तियों की तलाश में श्री प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में ,थाना भवाली ,चौकी खैरना, थाना बेतालघाट, के पुलिस बल तथा एसडीआरएफ के जवानों के साथ राहत एवं बचाव का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें श्री रवि यादव का शव बेतालघाट क्षेत्र में बरामद हुआ है।
बचाव एवं तलाश की कार्यवाही जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad