उधम सिंह नगर (विशेष संवाददाता )श्री कृष्ण जन्माष्टमी पुलिस लाईन रुद्रपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ डॉ मंजुनाथ टि सि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर, एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी काशीपुर व एसपी क्राइम उधमसिंहनगर द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया तदोपरांत द्वारा समस्त अतिथि गणों को स्मृति स्वरुप पौधे, मोमेन्टो भेंट किए गए। इसके उपरान्त विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उक्त रंगारग कार्यक्रम में पुलिस परिवार के छोटे-छोटे नन्हें बाल कलाकारों द्वारा कुमाऊं/ गढ़वाली पंजाबी लोकनृत्य, सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में विधायक रुद्रपुर , जिलाधिकारी व उपस्थित अतिथिगणों द्वारा जनपदवासियों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी। रात्रि 12 बजे धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं प्रसाद वितरित किया तथा जन्मोत्सव कार्यक्रम में आए सभी लोगों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। मंच का संचालन फायरमैन नवल द्वारा किया गया अपने अंदाज से दर्शकों में समा बांध दिया।
इस अवसर पर जनपद उधमसिंहनगर पुलिस के सभी थानों,फायर स्टेशन एवं पुलिस लाईन के द्वारा अपनी-अपनी झांकिया प्रस्तुत की गयी, जिनको देखने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में लोगों का तांता लगा रहा। सभी थानों द्वारा काफी सुंदर झांकियां तैयार की गयी थी जिसकी अधिकारियों व जनता द्वारा काफी सराहना की गई। जिसमें प्रथम पुरुस्कार थाना कुंडा, को प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी उधमसिंहनगर, सेनानायक 31 बटालियन पीएसी, एसपी विजीलेंस व जनपद के अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
👉वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की ANTF टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में CO सिटी रुद्रपुर के निर्देशन में प्रभारी ANTF उधम सिंह नगर व थाना रुद्रपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रुद्रपुर में बगवाडा क्षेत्र में करतारपुर बार्डर पर चैकिंग के दौरान मो0सा0 संख्या UP22-AA-0729 सुपर स्पलेन्डर को रोका तो मो0सा0 पर सवार दो व्यक्तियों ने एकदम से मो0सा0 को वापस करतारपुर की ओर मोड़ने का प्रयास किया तो हड़बड़ाकर मो0सा0 सहित गिर पड़े। जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पकड़कर भाग रहे पहले व्यक्ति ने अपना नाम तौफिक उर्फ भूरा लाइनमैन पुत्र रईस अहमद सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी माधौटाडा थाना मिलक जनपद रामपुर व दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम लियाकत पुत्र हसमत निवासी ग्राम मौलवी साहब थाना गंज जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष बताया, उपरोक्त पकडे गये व्यक्तियों की जामा तलाशी में पहले व्यक्ति तौफिक के पास से 01 अदद मोबाइल फोन तथा मो0सा0 UP22-AA-0729 सुपर स्पलेन्डर व 07.47 ग्राम अवैध स्मैक व दुसरे व्यक्ति लियाकत के पास से 01 अदद मोबाइल फोन तथा 15.97 ग्राम अवैध स्मैक कुल- 23.44 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है । पुछताछ में इन दोनों व्यक्तियों ने बताया कि यह स्मैक हम दोनों वसीम उर्फ इमरान निवासी- मिलक रामपुर उ0प्र0 से लाये थे और रुद्रपुर में बेचने आ रहे थे। दोनों अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/22/60 NDPS ACT का अभियोग एफ. आई. आर. न0 532/2022 थाना
रुद्रपुर पर पंजीकृत कराया गया है।
🤱 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के कम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक जसपुर के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर 19.08.2022 को थाना जसपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम नारायणपुर में अभियुक्ता बाला पत्नी श्री रूप सिंह निवासी ग्राम नारायणपुर थाना जसपुर के कब्जे 20.45 ग्राम अवैध स्मैक व 12180 रू० स्मैक बिकी के बरामद हुए है, मौके से अभियुक्ता का पुत्र मोहित कुमार मो०सा० न० यूके 18एम-8746 छोड़कर फरार हुआ है, पूछताछ पर महिला अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि हम गरीब है किसी ने स्मैक बेचने की राय दी, जब मैंने एक दो बार स्मैक बेची तो अच्छी इनकम होने लगी, तब से ही स्मैक बेचनी शुरू कर दी, उसका बेटा मोहित ठाकुरद्वारा से स्मैके लेकर आता है और घर पर इलैक्ट्रानिक पाकेट तराजू में स्मैके को तोल कर स्मैके के छोटी-छोटी पुढिया (बिड) बनाकर 300 रू0 प्रति बिड के हिसाब से बेचते रहते है, बरामदगी के आधार पर कोतवाली जसपुर में एफआईआर न0 291 / 22, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम बाला पंजीकृत किया गया है, जिसमें अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैl