हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) नैनीताल पुलिस द्वारा नशा खोर माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त की है पुलिस ने 01.01.2022 से 31.07.2022 तक 106 कुल अभियोग नैनीताल पुलिस की कार्यवाही – कुल 137 अभियुक्तगणों के कब्जे से (1) 3.916 किलोग्राम स्मैक,(2) 19 किलो 696 ग्राम 69 मिग्रा चरस ,(3) 117.971 किग्राम गांजा, (4) 3083 नशीले इन्जेक्शन 60 सिरंजी, (5) 541 ग्राम हिरोईन।
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु लगातार सार्थक प्रयासरत अभियानों के तहत जनपद नैनीताल के समस्त थाना / SOG/ चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में अभियान के तहत प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों की धड़ पकड़ कर नशे की तस्करी में अंकुश लगाने के साथ – साथ तस्करी में संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –
नशे के विरूद्ध अभियान में डा0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र सिंह चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में श्री नन्दन सिंह रावत प्रभारी SOG नैनीताल एवं उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम करने हेतु तीनपानी गौलापुल रास्ते पर नईम ट्रेडर्स के पास चैकिंग के दौरान गठित पुलिस टीमों द्वारा 18 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर वाहन मो0सा0 UK04F-4649 होण्डा साईन को रोककर चैक किया गया तो मो0सा0 में बैठे 02 व्यक्ति क्रमशः असरफी लाल पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्राम चमरोहा तहसील मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 के कब्जे से 237.03 ग्राम व शिव कुमार कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम नूरपुर तहसील दातागंज जिला बदायूँ उ0प्र0 के कब्जे से 112.44 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफआईआर न0 436/2022 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम असरफी लाल, मुकदमा एफआईआर न0 437/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम शिव कुमार कोतवाली हल्द्वानी पंजीकृत किया गया । उक्त भारी मात्रा में स्मैक को परिवहन करने वाली मो0सा0 UK04F-4649 होण्डा साईन को एमबी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया ।
पूछताछ में अभि0गणों द्वारा बताया गया कि हम दोनों बरेली में राजमिस्त्री का कार्यकरते हैं इस दौरान इनके संबंध बरेली के स्थानीय स्मैक तस्करों से हुई तो मोटे मुनाफे के लालच में स्मैक तस्करी का कार्य प्रारम्भ करने लगे तथा बरेली से कम दामों में स्मैक खरीद कर हल्द्वानी, रूद्रपुर, रामनगर व पहाड़ों के जनपदों में ऊंचे दामों में स्मैक बेच कर मुनाफा कमाते हैं इनके द्वारा यह भी बताया गया कि बरामद स्मैक को पश्चिमी फतेहगंज के फईम अंसारी से खरीद कर लाना बताया गया है तथा अभियोग में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत अभियुक्त फईम अंसारी की गिरफ्तारी हेतु पृथक से पुलिस टीमों का गठन किया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रू0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है
पुलिस टीम हल्द्वानी –
श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव
कानि0 हितेन्द्र वर्मा
कानि0 भूपाल सिंह
SOG टीम-
उ0नि0 श्री नन्दन सिंह रावत- प्रभारी एसओजी नैनीताल
कानि0 कुन्दन कठायत – SOG
कानि0 अशोक रावत – SOG
कानि0 भानू प्रताप – SOG
कानि0 त्रिलोक सिंह -SOG
कानि0 अनिल गिरी -SOG
कानि0 दिनेश नगरकोटी – SOGllll
👉👉सभी धर्मो, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और सांप्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन में आज जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद स्तर पर सद्भावना दिवस की शपथ ली गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित श्री हरबंस सिंह, एस.पी. सिटी हल्द्वानी द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी, श्रीमती विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालयों, थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियो द्वारा अपने-अपने कार्यस्थलो मैं सद्भावना दिवस के अवसर पर निम्नलिखित शपथ ग्रहण की गई।
सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा
मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करूँगा / करूँगी।
मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊँगा/सुलझाऊँगी ।