ब्रेकिंग हल्द्वानी:मुखानी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक गिरफ्तार!👉कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही @👉2 आईटीआई गैंग के सदस्य, 01 लूट का अभियुक्त, और 03 वारण्टियों को भी गिरफ्तार कर भेजा जेल@@👉अब भिक्षा नहीं, शिक्षा लेकर भविष्य होगा साकार; नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान में सैकडों बच्चों का किया पुर्नवास!!

खबर शेयर करें -

हल्द्वान स्टाफ रिपोर्टर पंकज भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में चोरियों एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु सघन चेकिंग एवं प्रभावी गश्त करने के जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में रमेश सिंह बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में महिला उप निरीक्षक प्रीति चौकी प्रभारी आर0टी0ओ कें द्वारा मय पुलिस बल के कांस्टेबल रविंद्र खाती,कांस्टेबल शंकर सिंह के चौकी आरटीओ क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/बनाये रखने एवं मुकदमा एफ0आर0आई0- 203/22 धारा 379 भादवि वास्ते तलाश माल मुल्जीमान व चेकिंग संदिग्ध वाहन-व्यक्ति हेतु चैकिंग के दौरान सरकारी अस्पताल पांडे निवाड़ से 50 मीटर आगे एक लड़का सामने से मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया जिसे हाथ से रुकने का इशारा किया तो लड़का पुलिस टीम को चैकिंग करते हुये देखकर घबराकर पीछे वापस मुड़ने का प्रयास करने लगा जिसे दौड़कर पकड़ लिया। पकड़े गये लड़के की मोटरसाइकिल की पीछे की नंबर प्लेट अंदर को मुड़ी हुई है जिसे खोलकर देखा तो उक्त पकड़ी मोटरसाइकिल का UK06 AU 5943 है जो मुकदमा एफ0आर0आई0- 203/22 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल है।

महिला उप निरीक्षक प्रीति चौकी प्रभारी आर0टी0ओ
कांस्टेबल रविंद्र खाती,
कांस्टेबल शंकर सिंहl

👉कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही 02 आईटीआई गैंग के सदस्य, 01 लूट का अभियुक्त, और 03 वारण्टियों को भी गिरफ्तार कर भेजा जेल।


👁पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में हाल ही में घटित हुई लूट,मार-पीट की घटनाओं का खुलासा करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही काफी फरार चले रहे वारण्टियों को गिरफ्तार किये जाने के कड़ निर्देश दिये गये है। दि0 16/08/2022 को वादी महेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र स्व0 श्री जगतसिंह निवासी धानमिल बरेली रोड के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी आकर अभि0गणों द्वारा वादी के पुत्र शिवम विष्ट के साथ बा- बार हथियारों जान से मारने की नियत से तमन्चे से फायर करने व वादी के पुत्र को गम्भीर चोटें आने के संबंध में तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0 431/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद के सुपुर्द कर, श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु तत्काल टीम गठित कर टीम को क्षेत्र में रवाना किया गया टीम द्वारा घटना स्थल के आस – पास क्षेत्र के घटना स्थलों के सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन कर उक्त घटना में संलिप्त अन्य दो आईटीआई गैंग के सदस्य का होना पाया गया उक्त गैंग के दो सदस्य क्रमशः 1. नितिन रावत पत्र गोपाल सिंह रावत निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया 2. नवीन मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा निवासी पीलीकोठी मुखानी जिनको पुलिस टीम के द्वारा दि0 17-18/08/2022 को उनके घरों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम-
व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
कानि0 नवीन राणा
कानि0 सुरेन्द्र सिंह
कानि0 धर्मेन्द्र मर्तोलिया

👉 11/08/2022 को वादी श्री जीत सिंह निवासी बहेड़ी बरेली उ0प्र0 द्वारा कोतवाली हल्द्वानी आकर तहरीर दी गयी कि बदमाशों द्वारा रामपुर रोड पर उसके वाहन के अन्दर मारपीट कर बन्दक बनाकर 07 हजार रू0 व ट्रक चालक मौ0 स्माईल निवासी उ0प्र0 से भी मारपीट कर 10 हजार रू0 लूट की घटना को अन्जाम दिया गया है जिस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न0 427/2022 धारा 394/504/5056 भादवि में पंजीकृत किया गया है । पूर्व में उक्त अभियोग में अभियुक्त मौ0 जुनैद उर्फ गप्पू पुत्र मो0 अहमद निवासी बनभूलपुरा हल्द्वानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है इसके अन्य साथी अभियुक्त मौ0 जुबैर पुत्र मोबीन निवासी शनिबाजार रोड बनभूलपुरा जो फरार चल रहा था पुलिस टीम उ0नि0 संजीत राठौड़ – चौकी प्रभारी टीपीनगर]कानि0 नवीन राणा हल्द्वानी 👉]कानि0 दिलशाद – थाना बनभूलपुरा के द्वारा आज को इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास बने पुराने रेलवे क्वार्टर के अन्दर से स्मैक पीते हुए मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया
पुलिस टीम-
उ0नि0 संजीत राठौड़ – चौकी प्रभारी टीपीनगर
कानि0 नवीन राणा – हल्द्वानी
कानि0 दिलशाद – थाना बनभूलपुरा
कान0 रिजवान – थाना बनभूलपुरा
श्री 👉संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी टीपीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम कानि0 तारा सिंह , कानि0 अनिल टम्टा के द्वारा 02 वारण्टी धारा 138 एनआई एक्ट के अन्तर्गत अभि0 1. भावेश नरूला निवासी किशनगढ मार्बल के पास रामपुर रोड हल्द्वानी खड़क सिंह पुत्र रणवीर xसिंह निवासी हरिपुर फुटकुआं बेलबाबा मन्दिर के पीछे हल्द्वानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

👉जगदीश नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव के नेतृत्व में पुलिस टीम कानि0 गोपाल सिंह , कानि0 कमलेश नौला के द्वारा NBW अभि0 सौरभ ठाकुर उर्फ अंकित पुत्र स्व0 सतपाल निवासी शनिबाजार रोड बनभूलपुरा हल्द्वानी जो एफआईआर न0 63/2020 धारा 420 भादवि में काफी समय से फरार चल रहा था को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

👁अब भिक्षा नहीं, शिक्षा लेकर भविष्य होगा साकार। नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान में सैकडों बच्चों का किया पुर्नवास।

👁एसएसपी नैनीताल के दिशा-निर्देशन में जनपद नैनीताल स्तर पर 01.08.2022 से चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत नैनीताल पुलिस द्वारा गठित की गयी 04 टीमों के द्वारा नैनीताल जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों जैसे-बस अढढों, रेलवे स्टेशनों, धर्मिक स्थलों, दुकानों, वर्कशापों तथा होटलों में भिक्षावृत्ति, मजदूरी, कूडा बिनने जैसे अनेकों कार्यां में लिप्त नाबालिकों का सत्यापन कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अभी तक अभियान के प्रारम्भ से 99 बालक व 89 बालिका कुल 188 नाबालिक बच्चों का सत्यापन कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है। बच्चों के भविष्य को उजागर करने के लिए लगातार गोष्ठियों का आयोजन भी किया जा रहा है। सुपुर्द किये गये 188 बच्चों में से 92 बच्चे स्कूल जाते हैं। शेष बच्चों के परिजनों को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये अनिवार्य उचित शिक्षा के लिये स्कूलों में दाखिल करने के लिये प्रेरित एवं जगारूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में ऑपरेशन मुक्ति को अधिक सार्थक परिणाम हासिल करने के लिये आज हरबंस सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिये स्थापित किये गये जिले के सरकारी तथा गैर सरकारी विभागों/संस्थाओं/संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान सभी मौजूद विभागों एवं सस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सदस्यों के सुझाव लिये गये। एस0पी0सिटी हल्द्वानी द्वारा अभियान में अच्छे परिणाम हासिल करने के लिये ऑपरेशन मुक्ति में नियुक्त की गयी टीमों को अभियान हेतु निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की गई है। अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक, बैनर, पैंपलेट, रैली, स्लोगन के माध्यम से सभी सार्वजनिक स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
गोष्ठी के दौरान समाज कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अभियोजन कार्यालय, श्रम विभाग, महासचिव नैब, अध्यक्ष एवं सदस्य बाल कल्याण समीति, एस0ओ0एस0 भीमताल, किशोर न्याय बोर्ड, वीरांगना संस्था, बाल आश्रय गृह धरोहर, चाइल्ड लाइन तथा ऑपरेशन मुक्ति अभियान में नियुक्त टीमों के प्रतिनिधि एवं सदस्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad