ब्रेकिंग लालकुआं : नए युवा तेजतर्रार नवनियुक्त क्षेत्राधिकारी एक्शन में!!👉😯 दुकानो होटलों; ढाबो में अवैध रुप से शराब पीने- पिलाने वालो के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया@ दस मदिरा प्रेमी को मौके पर दबोचा, जुर्माना वसूला गया@👉 होटल स्वामी को गिरफ्तार किया गया@👁 नए सीओ की स्पष्ट चेतावनी अगर क्षेत्र में होटलों में शराब पिलाई या पड़ोसी गई कड़ी कार्रवाई की जाएगी !!👉होटल मालिकों में मचा हड़कंप!!!👉👍 जागरूक नागरिकों ने पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना की##

खबर शेयर करें -
I
महेश शर्मा महामंत्री कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड

👁सचिन गुप्ता की रिपोर्ट:÷
लालकुआं (नैनीताल) लाल कुआं क्षेत्र में काफी समय से होटलों ढाबा में खुलेआम अवैध शराब पिलाई जा रही थी जिससे आए दिन माहौल खराब होता रहता था लोगों की कई बार शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती थी नए क्षेत्रीय अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करते ही ताबड़तोड़ होटल ढाबे में छापा मारा जिससे वहां हड़कंप मच गया है जागरूक नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की भूरी भूरी प्रशंसा की हैl विवरण के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा थाना लालकुआं क्षेत्र में दुकानो व होटल/ढाबो में अवैध रुप सेशराब पीने- पिलाने वालो के विरुद्ध क्षेत्राधिकारी लालकुआं अभिनय चौधरी के नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शराब पीने वाले 10 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधि0 के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही कर 2500/- रुपया जुर्माना वसूला गया तथा शराब पिलाने वाले एक व्यक्ति विरेन्द्र सिंह पुत्र करन सिंह निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता लालकुआं उम्र- 28 वर्ष ढाबा संचालक आशीष होटल (निकट चाईना बार) को अन्तर्गत धारा – 21/60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया । …

जिसके आधार पर थाना लालकुआं में मु0 FIR N0- 228/22 धारा 21/60 आबकारी अधिनियम बनाम विरेन्द सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया । नवनियुक्त क्षेत्रीय अधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि होटलों ढाबे में शराब पिलाई या पड़ोसी गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी lपुलिस की अचानक हुई कार्रवाई से होटल मालिकों एवं शराब प्रेमियों में हड़कंप मच गया हैl वही नागरिकों ने पुलिस की सराहना की हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad