big breaking; udham Singh Nagar ने देर रात्रि 8 थानेदार सहित 13 उप निरीक्षक के किए तबादले!👉 गदरपुर थाना प्रभारी को एसएसपी का नए पी आर ओ बनाया गया है@✔️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पीआरओ अनिल उपाध्याय को दिनेशपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है@ पूरी सूची देखें:-

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर (अशोक गुलाटी editor-in-chief) जनपद के तेज तर्रार युवा एसएसबी मंजूनाथ टीसी ने मंगलवार की मध्य रात्रि जनहित का हवाला देते हुए महकमे में बड़ा फेरबदल कर दिया। उन्होंने आठ थानेदारों की छुट्टी कर नये लोगों को तैनाती दी है। जिले के विभिन्न के थाना क्षेत्रों में चुस्त-दुरुस्त पुलिस व्यवस्था बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने एक निरीक्षक और 13 उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किए है। निरीक्षक विजेंद्र शाह को प्रभारी थाना गदरपुर से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
पीआरओ अनिल उपाध्याय को दिनेशपुर थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को थानों पुलभट्टा की कमान सौंपी गई है। उप निरीक्षक दिनेश फर्त्याल को प्रभारी थाना झनकईया से प्रभारी कुंडा बनाया गया है। रविंद्र बिष्ट को प्रभारी एसओजी काशीपुर से थानाध्यक्ष झनकईया,ललित बिष्ट एसओजी Rudrapur से प्रभारी एसओजी काशीपुर, राजेश पांडेय पुलिस कार्यालय से थाना अध्यक्ष गदरपुर, ललित रावल थाना खटीमा से थाना केलाखेड़ा,0 देवेंद्र गौरव एसएसआई खटीमा से थानाध्यक्ष नानकमत्ता, बी डी जोशी थाना अध्यक्ष पुलभट्टा से एसओजी रुद्रपुर ,विनोद जोशी थाना दिनेशपुर से प्रभारी एडीडीएफ उधम सिंह नगर, प्रदीप नेगी थानाध्यक्ष कुंडा से कार्यालय व. पु. अ.,भुवन चंद जोशी थाना… ……

अध्यक्ष केलाखेड़ा कार्यालय व. पु. अ.,कृष्ण चंद आर्य थाना अध्यक्ष नानकमत्ता से कार्यालय व. पु. अ. बनाया गया है इस प्रकार एसएसपी ने थानाध्यक्ष बदलकर संदेश दे दिया है कि जनपद में कानून व्यवस्था durust rahe iske liye तबादले जरूरी थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad