बिग ब्रेकिंग केलाखेडा: (उधम सिंह नगर)🙉230 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) सहित कुख्यात शराब तस्कर हरीश जोशी चंपावत वासी को किया गिरफ्तार !!👉👁चौकी कुंडेश्वरी:अवैध कच्ची शराब पर करारा प्रहार,अवैध कच्ची शराब की 4 भट्टियों को तोड़ 8,000 लीटर लहन किया नष्ट @🤱👉जनपद उधमसिंहनगर में UPWWA अध्यक्षा डॉ0 अलकनंदा अशोक महोदया के निर्देशन के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं/बच्चों के लिये विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया@@🙏परवेज़ अली पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स का जनपद पिथौरागढ़ स्थानान्तरण होने पर किया गया विदाई समारोह का आयोजन##👁👉कैम्प कार्यालय को हरा भरा रखने हेतु एसएसपी द्वारा किया गया वृक्षारोपण!!!!

खबर शेयर करें -


केलाखेडा (उधम सिंह नगर) अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा नशे व अवैध शराब के क्रय विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में थाना केलाखेडा पुलिस द्वारा विगत रात्रि चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर NH74 पर स्थित फौजी ढाबा के सामने काशीपुर को जाने वाली लाईन पर वाहन चैकिंग के दौरान एक अदद ट्रैक बिना नम्बर चेसिस न0-MAT361015140600 जिसके अन्दर 230 पेटी (कुल 102 पेटी मॅकडोननम्बर 1 बोतल, 20 पेटी रायल स्टीक पव्वे 40 पेटी 8 PM के पचे -29 पेटी मेकडोल नम्बर 1 अथे 39 पेटी मैकडोल नम्बर पब्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुये व 02 नफर अभियुक्तगण 1- हरीया जोशी पुत्र पदमादत्त जोशी उम्र 33 वर्ष निवासी जपतोली तहसील व थाना चम्पावत जनपद चम्पावत 2-फूल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी महेशपुरा थाना बाजपुर जनपद उ०सि.नगर उम्र 38 वर्ष को मौके पर गिरफ्तार किया गया व मौके से वाहन चालक नाम पता अज्ञात अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मुO FIR NO 109/2022 धारा- 60/72 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में समय से पेश किया जाएगा।

अभियुक्तगण
😯- हरीश जोशी पुत्र पदमादत्त जोशी उम्र 33 वर्ष निवासी जयतोली तहसील व थाना चम्पावत जनपद चम्पावत
गिरफ्तार
😯- फूल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी महेशपुरा थाना बाजपुर जनपद उ० सिनगर उम्र 38 वर्ष गिरफ्चा लक नाम पता अज्ञात फरारll

👁👁उधमसिंहनगर पुलिस का अवैध कच्ची शराब पर करारा प्रहार,अवैध कच्ची शराब की 04 भट्टियों को तोड़ 8,000 लीटर लहन किया नष्ट ।
उधमसिंहनगर द्वारा नशे व अवैध कच्ची शराब के क्रय विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गई।
चौकी कुंडेश्वरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमपुरा में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले सामग्री 7,000 लीटर लहन नष्ट किया गया और कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी को तोड़ा गया।
.थाना कुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ी नेगी ढेला नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब बनाने वाले सामग्री व 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया ,और कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी को तोड़ा गया ।l

🤱हरियाली तीज का त्यौहार है फूलों की बहार है पेड़ों पर पड़े हैं झूले दिलों में सब के प्यार में हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

पुलिस परिवार की महिलाओं तथा बच्चों द्वारा हर्ष उल्लाश के साथ मनाया गया तीज का त्यौहार।

जनपद उधमसिंहनगर में *UPWWA अध्यक्षा डॉ0 अलकनंदा अशोक* महोदया के निर्देशन के तहत *पुलिस परिवार की महिलाओं/बच्चों के लिये विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कराया जा रहा हैं। 

  इसी क्रम मे *डॉ मंजुनाथ टि सि महोदय* के निर्देशानुसार पुलिस लाइन रुद्रपुर में  पुलिस परिवार की महिलाओं/ बच्चों के लिए तीज  के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। 

तीज के उपलक्ष्य में महिलाओं तथा बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रैंप वॉक,डांस, फैंसी ड्रैस आदि मैं प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के साथ साथ सभी उपस्थित महिलाओं को मेहंदी भी लगवाई गई।
सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु उपवा जिलाध्यक्षा श्रीमती नंदिता मंजुनाथ टि सि द्वारा पुरुस्कार वितरित किये गए। कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों भूमिका, नीमा, रेखा जोशी, पूनम पाठक, लता, चेतना रिया गोस्वामी, प्रिया ग्रुप, आशा व वंशिका ग्रुप द्वारा प्रतिभाग किया गया।

तीज कार्यक्रम में श्रीमती आशा बिष्ट ने प्रथम स्थान व श्रीमती सोनी साह व श्रीमती पूनम पाठक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 45 वर्ष से अधिक में श्रीमती रेखा जोशी ने प्रथम श्रीमती नीमा पालीवाल ने दूसरा व श्रीमती आशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में माननीय जिला जज उधमसिंहनगर की धर्मपत्नी श्रीमती नीमा खीमाल,उपवा जिलाध्यक्षा महोदया श्रीमती नंदिता मंजुनाथ टि सि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनीता चुफाल रतूड़ी, एडीएम प्रथम महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती नीलम मिश्रा, एडीएम द्वितीय महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती निर्मेश भारद्वाज,एसपी सिटी रूद्रपुर की धर्मपत्नी श्रीमती रितु कत्याल, एसपी सिटी काशीपुर की धर्मपत्नी श्रीमती मधु, एसपी ट्रैफिक /क्राइम नैनीताल की धर्मपत्नी श्रीमती विनीता चंद्र प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन रुद्रपुर की धर्मपत्नी श्रीमती ममता भट्ट , श्रीमती नीता उपाध्याय, महिला कांस्टेबल शांति महिला, कांस्टेबल नीमा, महिला हैड कॉन्स्टेबल नमृता, महिला कॉन्स्टेबल संगीता, पुलिस परिवार श्रीमती भाग्यश्री, लता व अन्य पुलिस परिवार की महिलाएं मौजूद रही।l

👉परवेज़ अली पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स का जनपद पिथौरागढ़ स्थानान्तरण होने पर किया गया विदाई समारोह का आयोजन।

आज डॉ मंजुनाथ टि सि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर के आदेशानुसार तथा मौजूदगी में पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में परवेज़ अली पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन का जनपद उधमसिंहनगर से जनपद पिथौरागढ़ स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गयाl
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक महोदय को जनपद पिथौरागढ़ स्थानान्तरण होने पर बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी गयी, साथ ही पुलिस उपाधीक्षक द्वारा जनपद उधमसिंहनगर में साईबर क्राईम, मादक पदार्थों की रोकथाम तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने व अन्य क्षेत्र में किये गये कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत एवं लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया ।
विदाई समारोह के अवसर पर एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी काशीपुर, एसपी क्राइम उधमसिंहनगर द्वारा भी स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर बधाई दी गयी।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा भावुक होकर विदाई समारोह हेतु धन्यवाद देते हुए जनपद में अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवो को उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों से साथ साझा कर सभी को अपने कर्तव्यो का निर्वहन पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से करने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त समारोह में पुलिस उपाधीक्षक वायर लेस, सीएफओ, सीओ सिटी/ट्रैफिक, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ, पेशकार, पुलिस कार्यालय व पुलिस लाईन के कर्मचारी गण मौजूद रहे।l

👉👉कैम्प कार्यालय को हरा भरा रखने हेतु एसएसपी द्वारा किया गया वृक्षारोपण।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय के कैंप कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, एव अपनी धरोहर संस्था के प्रदेश मुख्य सलाहकार एडवोकेट दिवाकर पांडे जी द्वारा फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए। अपनी धरोहर संस्था उत्तराखंड के द्वारा हरेला पर्व पर 1000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया था।। उसी के परिणाम स्वरूप आज अपनी धरोहर संस्था के उत्तराखंड सलाहकार दिवाकर पांडे एवं शैल सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल एवं समस्त कार्यकारिणी वृक्षारोपण में प्रतिभाग किया। अपनी धरोहर संस्था वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर उत्तराखंड को फिर से हरा भरा बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। आने वाली नई पीढ़ी भी पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रही है। अपनी धरोहर संस्था उत्तराखंड उत्तराखंड की संस्कृति, सामाजिक रीति रिवाज, पर्यावरण के साथ-साथ उत्तराखंड की परिकल्पना जिस मकसद से उत्तराखंड राज्य का गठन किया गया था। जन भावनाओं को जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। वृक्षारोपण में गोपाल सिंह पटवाल, अवतार सिंह बिष्ट, धीरज पांडे, सी बी घघिडियालजी, दिनेश चंद्र भट्ट, रमेश चंद्र जोशी, राजेंद्र बोरा, सतीश ध्यानी, कीर्ति निधि शर्मा, दया कृष्ण दनाई, ईश्वरी दत्त भट्ट, राजेंद्र लोधी, हरीश दनाई, हरीश चंद्र मिश्रा, नरेंद्र रावत, आदि उपस्थित थे।lllll समाप्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad