ब्रेकिंग काशीपुर: (उधम सिंह नगर) 😯स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बैठाने पर सीपीयू द्वारा 5 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही!!🙉165 ग्राम संदिग्ध मावे सहित सहि अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

खबर शेयर करें -


काशीपुर (उधम सिंह नगर ) अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।इसी क्रम में सीपीयू काशीपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए 20 से अधिक वाहनों की चेकिंग की व नियमों का उल्लंघन करने पर 5 स्कूल वेन/टेंपो के चालान किए गए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। स्कूल वाहनों में ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो ओवरलोडिंग करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगीl

🙉165 ग्राम संदिग्ध मावे के साथ एक अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

👉वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा एस० ओ०जी० प्रभारी एवं उनकी टीम को मिलावटी खाद्य पदार्थों के क्रय एवं विक्रय करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में एस० ओ०जी० प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एस० ओ०जी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रोडवेज स्टेशन रुद्रपुर से पीतल नगरी डिप्पो रोडवेज की बस संख्या UP21AN-3499 से 03 अदद प्लास्टिक के हरे रंग के कट्टों में कुल 165 किग्रा0 संदिग्ध मावा बरामद किया । पूछताछ में उक्त मावे को रोडवेज परिचालक ब्रजेश कुमार शर्मा पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी ग्राम नगलिया भूरा बरेली (उ०प्र०) द्वारा रामपुर से बाबूराम पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमा निवासी वीरपुर बरियार उर्फ फर्द थाना मुढ़ापाण्डे जनपद मुरादाबाद (उ०प्र०) द्वारा बस में रखने के बाद लेकर आ रहा था उक्त मावा रुद्रपुर, हल्द्वानी मिठाई की दुकानों में दिया जाना था जिसे रुद्रपुर में लेने के लिए रवि पुत्र संजीव निवासी प्रीत बिहार बर्फ फैक्ट्री के पास रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर आया था को भी मौके पर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों को बरामदा संदिग्ध मावे सहित एस० ओ०जी० कार्यालय लाकर खाद्य निरीक्षक श्रीमती आशा आर्या को एस० ओ०जी० कार्यालय में बुलाया गया। बरामदा मावे का वजन करने पर कुल वजन 165 किग्रा0 आया । खाद्य निरीक्षक द्वारा बरामदा मावे के सैम्पल लिये गये। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । एस० ओ० जी० कार्यालय में फर्द आदि की लिखा पढ़ी करने के बाद उक्त मावे को सुपुर्दगी में दिया गया ।

👉कोतवाली सितारगंज जिला उधम सिंहनगर की दाखिला तहरीर के आधार पर हस् आदेश प्रभारी निरीक्षक के थाना हाजा पर FIR NO- 308/22 धारा 379 भा0द0वि० बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सितारगंज महोदय के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना क्षेत्रान्तर्गत बघौरा पावर हाउस तिराहे से 15.20 कदम आगे सिसईखेडा वाली रोड पर अभियुक्त बलविन्दर सिंह उर्फ बिन्दर पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम पहनी थाना नानकमत्ता उधमसिंहनगर को चोरी की मोटरसाइकिल बिना नम्बर मॉडल 2018 चैचिस नम्बर MBLHAR086HHM65115 इंजन नम्बर HATOAGHHMF0098 के साथ गिरफ्तार किया गया है मोटरसाईकिल बरामदगी के आधार पर मुकदमावाला में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त बलविन्दर सिंह उर्फ बिन्दर पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता उधमसिंहनगर उम्र 21 वर्ष को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में पकारागार हल्द्वानी दाखिल किया गया।

👉सितारगंज क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी करने वाला अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

वादी के द्वारा थाना सितारगंज मे दाखिल तहरीर बाबत टोनी मंडल व्यक्ति द्वारा रात्रि में घर से मोबाइल आई फोन कीमत ₹40000 चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना सितारगंज में FIR N0 307/2022 धारा 380 457 आईपीसी बनाम टोनी मंडल पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के दिशा निर्देशन व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक /वरिष्ठ उपनिरीक्षक सितारगंज महोदय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया , मुखबिर की सूचना पर आज अभियुक्त टोनी मंडल पुत्र स्वर्गीय खगेन मंडल निवासी शक्ति फार्म नंबर 4 टैगोर नगर थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर को कुशमोठ तिराहा से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गए मोबाइलआई फ़ोन11 व 02 अन्य चोरी का मोबाइल फ़ोन सैमसंग , POCO कंपनी का फोन के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां बाद रिमांड अभियुक्त को उप कारागार हल्द्वानी भेजा गया ।ll

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad