बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: एसएसपी ने निरीक्षक एवं उप निरीक्षक का किया तबादला!👉 डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली से प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं@ पूरी सूची देखें&😯👉 लालकुआं: semford स्कूल की बसों से तेल चोरी करने वाला तीसरे अभियुक्त को भी पुलिस ने भेजा जेल@🙉 👉लग्जरी कार से म्यूजिक सिस्टम एवं साउंड चोरी की घटना के महज कुछ ही घंटों में चोर गिरफ्तार तल्लीताल थाना पुलिस की तत्परता से शातिर चोर, चोरी किए समान को ले जाने में रहा नाकामयाब#👉🤱महिला का ऑटो में छूटा हुए बैग को CPU हल्द्वानी ने तत्काल रिकवर कर वापस लौटाया@👁 चौकी मंडी पुलिस ने घरों से बिजली की तार चोरी करने वाला शातिर आखिर आ ही गया पुलिस के शिकंजे में ##👁👁 भीमताल थानाध्यक्ष विमल मिश्रा

खबर शेयर करें -

के दिशा-निर्देशन में
उप निरीक्षक अरुण सिंह राणा एवं डॉक्टर शबाना सी.एच.सी. भीमताल द्वारा संयुक्त रुप से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भीमताल में जाकर वर्तमान समय में युवा पीढ़ी में तेजी से बढ़ रहे मादक पदार्थों के सेवन एवं अवैध नशे की तस्करी की रोकथाम हेतु अध्ययनरत स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य जाकर जन -जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया!!!!!!!

हल्द्वानी( अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) आज पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा निम्न निरीक्षक ना0पु0/ उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानान्तरण उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थानों पर किये गये हैं।

डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली से प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं। संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं से प्रभारी साईबर/ ए0डी0टी0एफ
उमेश कुमार मलिक प्रभारी साईबर/ए0डी0टी0एफ से प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली।
उ0नि0 श्री विजय कुमार थाना बनभूलपुरा से साईबर सेल
उ0नि0 श्री जोगा सिंह साईबर सैल से प्रभारी चौकी छोई
(थाना रामनगर)
उ0नि0 श्री महेन्द्र राज सिंह पुलिस लाईन से थाना काठगोदाम।ll

👉semford स्कूल की बसों से तेल चोरी करने वाला तीसरे अभियुक्त को भी कोतवाली लालकुआ पुलिस ने भेजा जेल

👉semford स्कूल की बसों से तेल चोरी होने के संबंध में कोतवाली लाल कुआं में एफ आई आर नंबर 110/22 धारा 380 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री कृपाल सिंह द्वारा संपादित की जा रही थी उपरोक्त अभियोग में दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका हैं।
अभियुक्त मुमताज पुत्र इतवारी मियां निवासी गोकुल नगर किच्छा उपरोक्त अभियोग में वांछित तथा लगातार फरार चल रहा था 5-08-2022 को वांछित अभियुक्त मुमताज उपरोक्त की तलाश हेतु श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लाल कुआ के नेतृत्व मे टीम गठित कर उप निरीक्षक श्री कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हल्दुचौड कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल ,कॉन्स्टेबल किशन नाथ चौकी हल्दुचौड,कांस्टेबल अनिल शर्मा चौकी हल्दुचौड के द्वारा वांछित अभियुक्त मुमताज की तलाश हेतु पतारसी,सुरागरसी व मुखबिर खास मामूर कर अभियुक्त मुमताज पुत्र इतवारी निया निवासी गोकुल नगर कितना जनपद उधम सिंह नगर को श्मशान घाट लाल कुआं के पास से धारा 380 /457/ 411 आईपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशानदेही पर श्मशान घाट के पीछे जंगल में छिपाए गए 03 गैलन डीजल के बरामद किये गये जिसमें लगभग 120 लीटर डीजल बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
पुलिस टीम-उप निरीक्षक श्री कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हल्दुचौड कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल
कॉन्स्टेबल किशन नाथ चौकी हल्दुचौड
– कांस्टेबल अनिल शर्मा चौकी हल्दुचौडll

👁लग्जरी कार से म्यूजिक सिस्टम एवं साउंड चोरी की घटना के महज कुछ ही घंटों में चोर गिरफ्तार तल्लीताल थाना पुलिस की तत्परता से शातिर चोर, चोरी किए समान को ले जाने में रहा नाकामयाब

👁5 अगस्त को श्रीमती भागीरथी जोशी, पत्नी जगदीश चन्द्र जोशी, निवासी सी.एल.कॉटेज कैन्ट थाना तल्लीताल जिला नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में लिखित तहरीर दी गयी, कि किसी अज्ञात चोर द्वारा वादिनी के वाहन संख्या UK 02-2911 (टाटा सफारी) का शीशा तोडकर वाहन के अन्दर से म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया गया।चोरी की उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी तथा अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहताश सिंह सागर के कुशल नेतृत्व में थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना के महज कुछ ही घंटो में सुरागरसी- पतारसी 05/08/2022 को ही उपरोक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अमित कुमार, पुत्र कैलाश चंद्र, निवासी-खूपी भूमियाधार ज्योलिकोट तल्लीताल जनपद नैनीताल, उम्र लगभग 22 वर्ष
को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं नशे का आदि हूँ तथा DJ चलाता हूँ इसलिए मुझे म्यूजिक सिस्टम सम्बन्धी सभी सामानो की जानकारी है।सफारी गाड़ी में महंगा म्यूजिक सिस्टम होता है इसीलिए मैने मौका देखकर जंगल की साईड से पत्थर से शीशा तोड़कर सफारी गाड़ी का म्यूजिक सिस्टम व साउण्ड बॉक्स निकालकर नीचे फेक दिया जब गाडी में लगे सेंसर ऑन होने से बीप की आवाज सुनकर आसपास लोग आ गये तो मैं वहां से भाग गया। फिर जब मैं मौका देखकर चोरी किये गये सामान को लेकर जा रहा था तभी जंगलों में कांबिंग कर रही पुलिस टीम ने मुझे पकड़ लिया।
अभियोग उपरोक्त में साक्ष्यों के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गयी।

पुलिस टीम में –
1-उ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद जोशी
2- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा
3- कानि0 429 ना०पु० शिवराज राणा (थाना तल्लीताल)।ll

                     

🤱महिला का ऑटो में छूटा हुए बैग को CPU हल्द्वानी ने तत्काल रिकवर कर वापस लौटाया

आज जानकी देवी W/O नीरज निवासी चोरगलिया उम्र 33 वर्ष जो अपने ससुराल से प्रेम विहार हल्द्वानी जा रही थी सरगम सिनेमा से प्रेम विहार को जाते समय उनका बैगनी कलर का एक बैग ऑटो में छूटा गया जिसकी सूचना उन्होंने सरगम सिनेमा पर मौजूद सीपीयू कर्मचारी गण HCP दयाल सिंह व कांस्टेबल गंगा सिंह को दी सीपीयू कर्मचारी गणों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हैंडसेट से सिटी को अवगत कराया गया और ऑटो वाले की तलाश की गई यही तो कुछ समय बाद ऑटो मिल गया जिसमें उक्त महिला का बैगनी कलर का बैग था जिस बैग को सीपीयू कर्मचारी गणों द्वारा मौके पर मौजूद जानकी देवी उपरोक्त को सही सलामत सुपुर्द किया गया जानकी देवी उपरोक्त व वहां पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा सीपीयू कर्मचारी गणों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई है व नैनीताल पुलिस का आभार प्रकट किया |l

👉घरों से बिजली की तार चोरी करने वाला शातिर आखिर आ ही गया पुलिस के शिकंजे में ।

🤱वादी श्री बीसी कर्नाटक निवासी खन्ना फार्म हल्द्वानी, जिला नैनीताल द्वारा थाना हल्द्वानी में आकर लिखित तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरो द्वारा 18.06.2022 को उनके निर्माणाधीन मकान में घुसकर बिजली की तारे काट कर चोरी कर ली गई। तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी में मुकदमा FIR NO -348/22 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया।

श्री हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी तथा चोरी किए गए माल की सुराग रसी पता रसी के लिए टीम गठित कर मुखबिर मामूर किया। मुखबिर खास द्वारा अपनी एक खुफिया खबर देकर बताया कि साहब तीनपानी खन्ना फार्म से डेढ़ माह पहले निर्माणाधीन मकान से जो तार चोरी हुई थी, उसे एक व्यक्ति आज एक सफेद कट्टे में रख कर बेचने के लिए ले जा रहा है। जल्दी करो तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए प्रभारी चौकी मंडी अपने चीता कर्मचारी गणों के साथ होंडा बाईपास से फायर स्टेशन की तरफ पहुंचे तो एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ पर एक सफेद कट्टा पकड़ कर ले जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को होंडा बाईपास से 200 मीटर आगे पकड़ लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से बरामद कट्टे की तलाशी ली गई तो कट्टे के अंदर 15 छोटे बड़े लाल, सफेद, हरे व पीले रंग के बिजली के तारों के गुच्छे मिले जिनकी कीमत लगभग 30,000/- रुपया आंकी गई। मौके पर वादी को बुलाया गया तो वादी द्वारा कहीं बाहर होने के कारण अपने भाई कैलाश कर्नाटक को भेजा गया। कैलाश कर्नाटक द्वारा बरामद तारों की पहचान कर ली गई जो कि डेढ़ माह पूर्व उसके निर्माणाधीन मकान खन्ना फार्म तीन पानी से चोरी हुई थी। पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम- सद्दाम पुत्र मुस्तकीम पता उत्तर उजाला यूनिक पब्लिक स्कूल के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष।

पुलिस टीम में –
1 गुलाब सिंह कंबोज, प्रभारी चौकी मंडी।
-कांस्टेबल दीवान नाथ।कांस्टेबल अरुण राठौर।l


👉👉थाना भीमताल से उप निरीक्षक अरुण सिंह राणा एवं डॉक्टर शबाना सी.एच.सी. भीमताल द्वारा संयुक्त रुप से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भीमताल में जाकर वर्तमान समय में युवा पीढ़ी में तेजी से बढ़ रहे मादक पदार्थों के सेवन एवं अवैध नशे की तस्करी की रोकथाम हेतु अध्ययनरत स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य जाकर जन -जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को विभिन्न मादक पदार्थो (स्मैक, अफीम, चरस, गांजा, गांजा, डोडा, हेरोइन, नशीले इंजेक्शन एवं नशीली दवाइयां, शराब तंबाकू, गुटका) इत्यादि नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया गया, उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी सेवन से संबंधित गोपनीय जानकारी हेतु जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 75190 51905 एवम 97192 91929 नंबर पर गोपनीय सूचना दे सकते है।
उपरोक्त नंबर पर सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता पूर्णत: गोपनीय रखा जाता है तथा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है।
इसके अतिरिक्त Uttrakhand Police App के माध्यम से भी नशे से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उनके द्वारा वर्तमान में प्रचलित नशा मुक्त भारत अभियान का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु अपील की गई।
उक्त कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक भीमताल की प्रधानाचार्य श्रीमती गीता जोशी एवं समस्त स्टाफ सहित लगभग 50-60 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।ll

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad