







हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) । आज हल्द्वानी तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब तहसील कार्यालय में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को विजिलैंस टीम ने दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। तहसील परिसर में हुई इस कार्रवाई के बाद तहसील में हड़कंप मच गया। रिश्वतखोर रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछताछ कर रही है।एसपी विजिलैंस प्रहलाद सिंह मीणाने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने विजिलैंस से शिकायत की थी कि तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल काम करवाने की एवज में उससे दस हजार रूपये की मांग कर रहा है।उन्होंने पहले शिकायत की सत्यता की जांच करवाई। इसके बाद जब शिकायत सही पाई गई तो जाल बिछाकर आज सुबह बनवारी लाल को रंगेहाथोे रिश्वत लेते हुए दबोच लिया गया । जैसे ही कानूनगो की गिरफ्तारी की खबर आग की तरह फैली हड़कंप मच गया।






















































