breaking Nainital: चलो दोस्त पर्यटन नगरी घूम आए! 😲 वहां से कमाई भी करके ले आए@✔️ दर्जन कारों की बैटरियों कर दी चोरी@👁️ पुलिस ने दिल्ली में कुख्यात चोरों को दबोचा @इनकी कहानी सुनकर दंग रह गई!!👉जब स्मैक पीने का आदि ही बन गया स्मैक तस्कर; टीपी नगर पुलिस ने धर दबोचा#👁️👉नैनीताल पुलिस ने लाखों के जेवरात व नगदी; चोरी की घटनाओं से अलग-अलग मुकदमों में 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार!! एसएसपी ने टीम को 2,500 रूपये की देने घोषणा की गयी@@

खबर शेयर करें -


नैनीताल अशोक गुलाटी (एडिटर इन चीफ ) विगत 16 जुलाई को वादी विकाश जोशी, पुत्र स्वर्गीय पूरन चन्द्र जोशी, निवासी- ड्रम हाउस थाना तल्लीताल, जिला नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में आकर लिखित तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरो द्वारा नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र से लगभग 14 चौपहिया वाहनो से बैट्री तथा ज्योलीकोट से लगभग 06 बैट्री चोरी कर ली गयी है।
चूंकि नैनीताल जैसे शान्त शहर के विभिन्न स्थानों से वाहनों की बैट्रियां चोरी कर अज्ञात चोरों द्वारा सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया। उपरोक्त सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की धरपकड़ हेतु पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अधिनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को अतिशीघ्र बैटरी चोरी की घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।
आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल श्री संदीप नेगी के दिशा-निर्देशन में चोरी की घटना

करने वाले अभियुक्त गणों की तत्काल गिरफ्तारी तथा अभियोग के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर के कुशल नेतृत्व में सर्विलांस टीम सहित पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमो द्वारा घटनास्थल के आसपास स्थानों सहित अभियुक्त गणों द्वारा घटना करने से पूर्व के व घटना करने के बाद के लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा कई संदिग्ध वाहनो की जांच पड़ताल तथा कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त गणो का कोहिनूर होटल मल्लीताल में 15 जुलाई की रात्रि में रुकना ज्ञात हुआ होटल स्वामी से जिस संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा गठित पुलिस टीमो को बैटरी चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी व चोरी हुई बैटरियो की बरामदगी हेतु दिल्ली भेजा गया।
उक्त टीम द्वारा ठोस पतारसी- सुरागरसी करते हुए जनपद की सर्विलांस टीम की मदद से दो उपरोक्त चोरी की घटना में सम्मिलित दो अभियुक्तगणो को दिल्ली से 03 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हमें मोहम्मद आरिफ द्वारा बताया गया था कि चलो नैनीताल घूमने चलते है मेरी फैमिली भी साथ चल रही है और नैनीताल से कुछ पैसे कमा कर लायेंगे, चूंकि हम दोनो नशे की आदि है तो हम उसकी बातो मैं आकर उसके साथ 15 जुलाई को नैनीताल में आकर कोहिनूर होटल में रुके वहाँ पर मोहम्मद आरिफ द्वारा एक स्कूटी किराये पर ली गयी और 15/16/7/2022 की रात्रि में हम लोगो द्वारा नैनीताल क्षेत्र से लगभग 18-19 बैट्रियां वाहनों से अलग-अलग स्थानों से निकाल ली तथा सुबह नैनीताल से चल दिये कुछ बैट्टियाँ मो0 आरिफ ने हमें दी थी जो हमने रास्ते में नैनीताल से कुछ दूर छुपा दी थी, जिन्हें हम बरामद करा सकते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों की निशानदेही पर आज गठित पुलिस टीम द्वारा रूसी बाईपास एक कल मठ से घटना में चोरी की गयी 10 बैट्रियाँ भी बरामद की गयी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सनसनीखेज घटना का खुलासा करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500/-रू0 का पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गयी।

पुलिस टीम में –
1-थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर
2- श्री नन्दन सिंह रावत- प्रभारी. SoG


3-उ0नि0 श्री त्रिवेणी प्रसाद जोशी
4-उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी ज्योलीकोट
5- हे0कानि0 प्रो0 70 ना०पु० संदीप नेगी
6-कानि0 791] ना०पु० चनी राम
7-कानि0 429 ना०पु० शिवराज राणा

  1. कानि0 295 सी०पी० अमित कुमार
    9- कानि0 547 ना०पु० राजेन्द्र सिंह मेहरा
    10- कानि0 18 सी0पी0 मब्बू मिया
    11- कानि0 167 सी0पी0 कुलदीप चौधरी
    12- कानि0 1156 ना०पु० दीपक उपाध्याय
    13- कानि0 08 ना०पु० भानुप्रताप ( SOG)
    15-कानि0 कुन्दन कठायत (SOG)
    16- कानि0 अनिल गिरी (SOG) *

👉जब स्मैक पीने का आदि बन गया स्मैक तस्कर:-तस्करी के दौरान हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार
कब्जे से 4.5 ग्राम स्मैक बरामद

✔️ पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के दिशा-निर्देशन में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी/क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के निर्देशन में उप निरीक्षक संजीव राठौड़ चौकी प्रभारी टीपी नगर हल्द्वानी द्वारा चौकी टीपी नगर क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गश्त/सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्मैक तस्कर कैलाश चंद शर्मा, उम्र-39 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय जगदीश चंद्र शर्मा, निवासी-मोती नगर अंबिका धर्मकांटे के पीछे गैस गोदाम रोड थाना मुखानी के कब्जे से कुल 4.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त उपरोक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर संबंधित के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में 408/22 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में स्मैक तस्कर द्वारा बताया गया कि वह स्वयं स्मैक पीने का आदी है तथा रात के अंधेरे में स्मैक की पुड़िया किसी अन्य व्यक्ति से खरीद कर लाया है जिसे वह खुद पीने के अलावा दूसरे स्मैकियों को भी बेचने का काम करता है। उक्त स्मैक तस्कर जिस व्यक्ति से स्मैक खरीद कर लाया था उसे भी मुकदमा उपरोक्त में वांछित किया गया है।
पुलिस टीम में

  1. उप निरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी टीपी नगर हल्द्वानी
  2. आरक्षी धर्मेंद्र कुमार
  3. आरक्षी विनोद यादव

👉नैनीताल पुलिस ने लाखों के जेवरात व नगदी तथा मो0सा0 चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित अलग-अलग मुकदमों में आरोपी 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एस0एस0पी0 नैनीताल ने टीम को 2,500 रूपये की देने घोषणा की गयी।

👁️पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन मे जनपद मे घटित अपराधो में अपराधियों के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है, जिसके अनुपालन मे थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी अभियुक्त के दौरान दिनांक- 04.07.22 को 01 अभियुक्त को चुराये गये एक गले का हार मय डोरी, 01 एक गले की चैन, 01 अंगूठी मर्दाना, 02 अंगूठी जनाना, 01 जोड़ी बाली , 02 जोड़ी झुमके (पीली धातु के) व नगदी कुल एक लाख नौ हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

अपराध करने का तरीका अभियुक्त सलीमउद्दीन उर्फ साहिल द्वारा रात्रि में रेशमा पत्नी इस्तियाब उल नबी निवासी वार्ड नं0 59 गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल के घर मे घुसकर ताला तोड़कर सोना व नगदी चोरी ।

पुलिस कार्यवाही- दिनांक-04.07.2022 को उ0नि0 मनोज यादव मय कानि0 868 मुन्ना सिंह व कानि0 58 सीपी भूपेन्द्र ज्येष्ठा के द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त सलीमउद्दीन उर्फ साहिल पुत्र नसरुद्दीन निवासी गौजाजाली निकट ड्रीम इन्टरनेशनल स्कूल के पास वार्ड नं0 59 थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष को एक गले का हार मय डोरी, 01 एक गले की चैन, 01 अंगूठी मर्दाना, 02 अंगूठी जनाना, 01 जोड़ी बाली , 02 जोड़ी झुमके (पीली धातु के) व नगदी कुल एक लाख नौ हजार रुपये के साथ अभियुक्त उपरोक्त को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्व थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-241/22, धारा-380/457/411 भादवि किया गया है।

घटनास्थल- अभियुक्त को बरेली रोड की ओर आँवला चौकी गेट से अन्दर जंगल में भागते हुए पकड़ कर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का विवरण- अभियुक्त सलीमउद्दीन उर्फ साहिल पुत्र नसरुद्दीन निवासी गौजाजाली निकट ड्रीम इन्टरनेशनल स्कूल के पास वार्ड नं0 59 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण- अभियुक्त के कब्जे से एक गले का हार मय डोरी, 01 एक गले की चैन, 01 अंगूठी मर्दाना, 02 अंगूठी जनाना, 01 जोड़ी बाली , 02 जोड़ी झुमके (पीली धातु के) व नगदी कुल एक लाख नौ हजार रुपये बरामद होना।

आपराधिक इतिहास- अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।
पुलिस टीम थाना बनभूलपुरा – 1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी। 2- उ0नि0 मनोज यादव ।
3- कानि0 868 मुन्ना सिंह । 4-कानि0 58 भूपेन्द्र ज्येष्ठा।


✔️थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा मो0सा0 चोरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी श्री बाबू सैफी पुत्र वाहिद हुसैन निवासी वार्ड नं0 30 नूरी मस्जिद के पीछे इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल मो0नं0-9927970455 ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर दिनांक-02.08.2022 को स्वंय की मो0सा0 संख्या- UA04B9716 खुद के घर इन्द्रानगर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने विषयक लाकर दाखिल की। उक्त सम्बन्ध में थाना बनभूलपुरा पर एफआईआर नंबर-239/2022, धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 विजय कुमार , कानि0 674 रिजवान अली, कानि0 राजा गौतम द्वारा -03.08.2022 को गौलापुल तीन पानी बाईपास रोड से अभियुक्त शहनवाज खान पुत्र अशफाक उम्र 23 वर्ष निवासी निकट दुर्गा मन्दिर वार्ड नं0 14 इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल को अभियोग उपरोक्त में चोरी हुये मो0सा0 संख्या- UA04B9716 के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी- अभियुक्त शहनवाज खान पुत्र अशफाक उम्र 23 वर्ष निवासी निकट दुर्गा मन्दिर वार्ड नं0 14 इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल के कब्जे से एक अदद चोरी का मो0सा0 UA04B9716 बरामद होना कीमत करीब 25 हजार रुपये बरामद किये गये।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

पुलिस टीम-
1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा।
2-उ0नि0 विजय, थाना वनभूलपुरा।

एसएसपी नैनीताल द्वारा टीम को 2,500 रुपए नगद धनराशि देने की घोषणा की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad