बिग ब्रेकिंग काठगोदाम (हल्द्वानी) 🙉जोधपुर राजस्थान से परीक्षा देने आए छात्र का दो महंगे मोबाइल और हजारों की नगदी गिर गई! 👉..फिर क्या हुआ@ “😃काठगोदाम मित्र पुलिस” ऐसे लौटआई खुशियां….!!!👁 राजपुरा चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3.60 स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार@👉थाना चोरगलिया परिसर में खड़े एम0वी0 एक्ट से संबंधित 7 मोटरसाइकिल, आबकारी अधिनियम से संबंधित 4 मोटरसाइकिल, व एक टाटा 407 लावारिस वाहन की नीलामी की गई!! 👉 रामनगर पुलिस ने तीन चोरों से माल सहित दबोचा@✈ हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा जनपद नैनीताल के थाना काठगोदाम, हल्द्वानी, बनभूलपूरा, मुखानी, कालाढूंगी, चोरगलिया, रामनगर, लालकुआं के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों की Google meet के माध्यम से Online अपराध समीक्षा गोष्ठी ली गई !!!!

खबर शेयर करें -
चरस का तस्कर पुलिस की गिफ्ट मैं

हल्द्वानी( अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l आप दूसरे राज्य में परीक्षा देने गए हो आपके दोनों मोबाइल और हजारों की नगदी कहीं गिर जाए तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि आपको पुनः खोया हुआ सामान वापस मिल जाएगा lपरंतु काठगोदाम के मित्र पुलिस में यह कर दिखाया और छात्र और उनके परिवार के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और मित्र पुलिस को आभार व्यक्त करते हुए नहीं थक रहा हैl विवरण के मुताबिक 26 जुलाई को जोधपुर राजस्थान से एक व्यक्ति हेमंत गोयल पुत्र विनोद गोयल निवासी जोधपुर राजस्थान जो कि परीक्षा देने हेतु सेंटपॉल स्कूल काठगोदाम आया था जिसके द्वारा अपने बैग में 02 एंड्राइड मोबाइल फोन (MI-1व MI) व एक MI का पॉवरबैंक (कीमत लगभग-25000)व 5000 रु0 कैश के गुम होने के सम्बंध में शिकायत की तथा खुद की घर वापस हेतु ट्रेन का समय होने पर वापस चला गया जिस पर प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के दिशा निर्देशानुसार चौकी प्रभारी मल्ला उ0नि0 फ़िरोज़ आलम, कानि0 टीका राम, कानि0 प्रमोद कुमार, कानि0 योगेश, कानि0 चिन्टू कुमार द्वारा तत्काल आस- पास तलाश करते हुए CCTV कैमरों आदि की मदद से अगले दिन ही उक्त फरियादी के सभी सामान को खोजकर शिकायतकर्ता को जोधपुर राजस्थान में सूचित किया तथा समान को सुरक्षित रखा गया जिस पर आज फरियादी के पिता विनोद गोयल के चौकी मल्ला काठगोदाम आने पर उसके समस्त समान 2 मोबाइल फोन, पॉवरबैंक,तथा 5000 रु0 को सुपुर्द किया गया।राजस्थान से आए व्यक्ति ने पुलिस का आभार व धन्यवाद कहा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस- के संदर्भ में जैसा सुना था उससे बेहतर पाया

👁थाना हल्द्वानी की राजपुरा चौकी पुलिस ने सायंकालीन गश्त/चेकिंग के दौरान 3.60 स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
पंकज भट्ट, एस.एस.पी. नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस का अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है, इसी क्रम में श्री हरवंश सिंह, एस.पी. सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एवं श्री हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में चौकी प्रभारी राजपुरा, उप निरीक्षक दिनेश जोशी द्वारा आज सायंकालीन गश्त/चेकिंग के दौरान राजपुरा शिव मंदिर के पास से स्थानीय राजपुरा हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति हरीश कश्यप, पुत्र सुरेंद्र कश्यप को कुल 3.60 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उक्त व्यक्ति स्मैक की छोटी -2 पुड़िया बनाकर स्मैकियो को बेचने का काम करता है। अभियुक्त उपरोक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए उसके विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या- 406/22, धारा – 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। ll


👉👉 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद स्तर पर चलाए जा रहे माल मुक़दमती वाहनों के निस्तारण के संबंधित अभियान के तहत आज माल नीलामी कमेटी अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह व कमेटी सदस्यो क्षेत्राधिकारी लालकुआं शांतनु पराशर, अपर परिवहन अधिकारी हल्द्वानी, निखिल शर्मा तथा थानाध्यक्ष चोरगलिया, हरेंद्र सिंह नेगी की उपस्थिति में थाना चोरगलिया परिसर में खड़े एम0वी0 एक्ट से संबंधित 7 मोटरसाइकिल, आबकारी अधिनियम से संबंधित 04 मोटरसाइकिल व एक टाटा 407 लावारिस वाहन की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण की गई। साथ ही धारा 60 आबकारी अधिनियम से संबंधित 02 मालों को भी नष्ट कराया गया।



👉👉रामनगर विगत  31 जुलाई सायं अज्ञात चोरों द्वारा वादी उपरोक्त की दुकान के बाहर से लोहे का रिम व लोहे का कड़ा चोरी करने के संबंध में वादी की ओर से मिली तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में FIR NO 	302/22, धारा 379 भा.द.वि. के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर  अरुण कुमार सैनी के दिशा-निर्देशन में स्थानीय थाना रामनगर की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना में सम्मिलित 02 अभियुक्तों को स्थानीय जनता की सूचना के आधार पर पकडा गया व उपरोक्त चोरी की घटना में सम्मिलित फरार तीसरे अभियुक्त मौ0 आसिफ को भी रामनगर पुलिस टीम द्वारा ऊँटपडाव से आज गिरफ्तार किया गया है। 


पुलिस टीम में. उ0नि0 मनीषा सिह, कांस्टेबल 875 हेमंत सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह थेl
 
                                       

👉👉एसपी सिटी हल्द्वानी ने ऑनलाइन माध्यम से सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों की गोष्ठी लेकर की अपराध समीक्षा दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

आज हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा जनपद नैनीताल के थाना काठगोदाम, हल्द्वानी, बनभूलपूरा, मुखानी, कालाढूंगी, चोरगलिया, रामनगर, लालकुआं के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों की Google meet के माध्यम से Online अपराध समीक्षा गोष्ठी ली गई । गोष्ठी में अधीनस्थों को निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए:–

✅ 6 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं का 1 सप्ताह के अंदर प्रत्येक दशा में निस्तारण करें।

✅ पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 11 जुलाई 2022 से 1 वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने के लिए 2 माह का अभियान चलाया गया है। अभियान में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए समय पर प्रगति आख्या भेजें।

✅ थानों मे लंबित वाहनों के निस्तारण हेतु अपेक्षित कार्यवाही नहीं की जा रही है विशेष ध्यान देकर थानों में दाखिल सभी लावारिस वाहनों का निस्तारण किया जाना है तत्काल निस्तारण करें।

✅ उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 अगस्त 2022 से बच्चों को भिक्षावृत्ति की रोकथाम के संबंध में 2 माह का अभियान चलाया गया है अभियान के लिए टीमों का गठन किया गया है निर्देशित किया है कि अभियान में गंभीरता से कार्य कर सार्थक परिणाम हासिल किए जाय।

✅ थानों द्वारा गुंडा एक्ट के अंतर्गत कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है इस पर विशेष रूचि लेकर गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करें।

✅ पिछले वर्ष के माह जुलाई की तुलना में इस वर्ष निरोधात्मक कार्यवाही कम की गई हैं। अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।lll समाप्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad