breaking Dehradun: शराब की बोतल एवं बीयर बोतल पर ओवर रेट से अधिक ₹10 लेने पर क्या हुआ !😲 50 -50 हजार का ठोका जुर्माना@भवाली (नैनीताल) ‌की शराब की दुकानों पर आ रही है शिकायतें?👁️ अब अगली बार इसी दुकान की बारी@@नैनीताल आबकारी विभाग कुंभकर्ण नींद सोया है!!!?

खबर शेयर करें -

देहरादून। ( ब्यूरो) देहरादून की तेजतर्रार जिला मजिस्ट्रेट सोनिका के निर्देशों क अनुपालन में आबकारी विभाग द्वारा शराब की ओवर रेटिंग के विरूद्ध अभियान चलाते हुए जनपद की विभिन्न शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग एवं अनियमितता पर 1.60 लाख का जुर्माना लगाया गया। डीएम के निर्देशों के में आबकारी विभाग द्वारा आज चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान चकराता रोड-1 निकट किशन नगर चैक पर बीयर एवं शराब बिक्री पर निर्धारित मूल्य से 10 रुपए अधिक लेना पाया गया, इसी प्रकार देशी मदिरा की दुकान प्रेमनगर में ओवर रेटिंग पाये जाने पर दोनो दुाकानों का 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया।इसी प्रकार प्रेमनगर विदेशी मदिरा की दुकान पर बिलिंग मशीन खराब पाये जाने, दुकान बे बाहर टोलफ्री न0 चस्पा न किये जाने, ओवर रेटिंग नहीं होने सम्बन्धी फ्लैक्स चस्पा न पाये जाने पर 35 हजार का जुर्माना किया गया तथा डाडा लखौण्ड में पंजिका रजिस्टर अद्यतन न होने, बिलिंग मशीन उपलब्ध न होने, दुकान के बाहर टोलफ्री न0 चस्पा न होने, मांगे जाने पर आवंटन पत्र प्रस्तुत न किये जाने तथा दुकान अनुमोदित विक्रेता न पाये जाने पर 25 हजार जुर्माने की कार्यवाही की गयी।जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग, अनियमिता को गम्भीरता से लेते हुए नियिमित निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि शराब की ओवर रेटिंग एवं दुकानों पर दुर्व्यवहार की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने जिला आबाकारी अधिकारी को जनपद में अवस्थित शराब की दुकानों पर नियमित छापेमारी अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग द्वारा लगातार मारे जा रहे छापे से शराब की दुकानों के सेल मैन में हड़कंप मचा हुआ है सेल मैन का कहना था …

कि हमें इतना वेतन नहीं मिलता कि परिवार का गुजारा कर सकें हम खुशी से नहीं मजबूरी में ओवरहेड लेते हैं वहीं दूसरी तरफ नागरिकों ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में भवाली (नैनीताल) में भी जांच की मांग की है यहां भी जमकर खुलेआम निर्धारित से अधिक ले रहे हैं यदि कोई इसका विरोध करता है तो लड़ने को तैयार रहते हैं। निर्धारित रेट वसूलने से शराब प्रेमियों में रोष व्याप्त है। दूसरी ओर नैनीतालआबकारी विभाग कुंभकर्ण सोया हुआ है?ब्यूरो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad