बिग ब्रेकिंग सितारगंज: (उधम सिंह नगर)🙉 पुलिस द्वारा फिर स्पा सेंटर पर की गई कार्यवाही, अनैतिक देह कार्यों में संलिप्त स्पा सेंटर के संचालक सहित पांच गिरफ्तार@👉🤱नाबालिक के साथ दुराचार के आरोपी को गदरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार@👉😯गुंडा एक्ट के आरोपी को बाजपुर पुलिस द्वारा किया गया जिला बदर@👉7 वर्ष से फरार वारंटी को सितारगंज पुलिस ने गुरदासपुर पंजाब से किया गिरफ्तार !!

खबर शेयर करें -


उधम सिंह नगर (विशेष संवाददाता)l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बालश्रम आदि के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को सूचना मिली की सितारगंज क्षेत्र में सिटी मार्ट मे स्थित “रायल स्पा सेन्टर” के संचालक व संचालिका द्वारा स्पा सेन्टर में बाहर से युवतियों को लाकर स्पा सेन्टर में सरे आम अनैतिक कार्य कराया जा रहा है जहां आये दिन युवक व युवतियों की भीड लगी रहती है, जिस कारण सिटी मार्ट में आने-जाने वाले लोगो को काफी शर्मीन्दगी हो रही है व शहर का माहौल खराब हो रहा है, सूचना पर एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम व थाना सितारगंज की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये स्पा सेन्टर में छापामारी की गयी तो स्पा सेन्टर के संचालक व संचालिका द्वारा मिलकर स्पा सेन्टर में अनैतिक कार्य कराया जाना पाया गया और कोई भी दस्तावेज नही पाये गये मौके पर अनियमितता पाये जाने पर संचालक व संचालिका सहित कुल पांच व्यक्तियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व भा0द0वि के अन्तर्गत थाना सितारगंज में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यावाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. परविन्दर पुत्र बलवीर सिहं निवासी मोहम्मदगंज नानकमत्ता थाना नानकमत्ता जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 27 वर्ष।
    2- अजय कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी बरुआबाग झाडी सितारगंज थाना सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष।
    3- सचिन पाण्डेय पुत्र सत्यप्रकाश पाण्डेय निवासी कुर्माचल कालोनी चिन्ती मझरा वार्ड न0 1 सितारगंज थाना सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष।
    4 – विपिन श्रीवास्तव पुत्र राजू श्रीवास्तव निवासी पुरानी आई0टीआई बरेली रोड हल्दवानी थाना हल्दवानी जिला नैनीताल हाल निवासी सितार होटल के आगे जिम के सामने सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष (संचालक) ।
    5-जोया ऊर्फ अलीजा पुत्री चिप्या प्रसाद निवासी तिगरा मार्केट गुडगाव (हरियाणा) हाल निवासी सितार होटल के आगे जिम के सामने सितारगंज जिला ऊधम सिहं नगर उम्र 25 वर्ष ( संचालिका)ll

👉नाबालिक के साथ दुराचार के आरोपी को गदरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
23. जुलाई को सांय वादी xyz द्वारा थाना गदरपुर में तहरीर दी गई कि 21. जुलाई को दिलशाद पुत्र भूरा शाह उर्फ आजम खाँ निवासी करतारपुर रोड गदरपरु जिला उधम सिंह नगर वाला उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष को बहला फुसलाकर ले गया है। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO. 139/2022 धारा 363/366 IPC बनाम दिलशाद बावत अभियोग पंजीकृत किया गया। चूंकि उक्त अभियोग मे पीडिता नाबालिग बताया गया था जिसकी शीघ्र बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी में त्वरित कार्यवाही हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम में द्वारा सुरागरसी व पतारसी तथा तैनात मुखबिर की सटीक सूचना पर इद्रानगर फाटक काँटे के पास हल्द्वानी से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया अपहृता पंडिता अभियुक्त के साथ ही थी जिसे बरामद किया गया अपहृता से पूछताछ मे उसके बलात्कार अभियुक्त द्वारा बलात्कार किये जाने की बात सामने आयी है।

1 अभियुक्त का विवरण
दिलशाद पुत्र भूरा शाह उर्फ आजम खाँ निवासी करतारपुर रोड गदरपुर जिला उधम सिंह नगर

  1. बरामद अपहृता
    नाबालिग अपहृता उम्र-13 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया।ll

👉गुंडा एक्ट के आरोपी को बाजपुर पुलिस द्वारा किया गया जिला बदर।
वरिष्ठ पुलिस उधमसिंहनगर द्वारा थाना प्रभारियों को अपराध प्रवत्ति के लोगों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में आज कोतवाली बाजपुर के गुंडा अधिनियम में जिला बदर आदेश के अनुसार रजत उर्फ बच्चा पुत्र मुस्सबर अली निवासी मुड़िया पिस्टोर बाजपुर को माननीय न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट उधम सिंह नगर के आदेश से धारा तीन गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 3 माह के लिए उत्तराखंड की सीमा स्वर दोराहा बॉर्डर से उत्तर प्रदेश की सीमा में तड़ीपार किया गया रजत उर्फ बच्चा को हिदायत दी गई कि 3 माह तक जनपद उधम सिंह नगर की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा।

😯7 वर्ष से फरार वारंटी को सितारगंज पुलिस ने गुरदासपुर पंजाब से किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद उधमसिंहनगर महोदय द्वारा चलाए जा रहे एनबीडब्ल्यू / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में फौ0 वाद सं0 753/2015 से संबंधित अभियुक्त इंद्रजीत सिंह पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम शहीजादा, चौकी धर्मकोट रंधावा, थाना डेरा बाबा नानक, पुलिस जिला बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब अंतर्गत धारा 279/338 भादवि की गिरफ्तारी हेतु दर्ज पते पर दबिश देकर अभियुक्त इंद्रजीत सिंह उपरोक्त को हस्बकायदा गिरफ्तार किया गया। यह भी अवगत कराना है कि अभियुक्त एक भगोड़ा अपराधी है जिसके विरुद्ध वर्ष 2015 में मफरूरी में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था। विगत 07 वर्षों से लगातार माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट / अन्य आदेशिकाएं जारी की जा रही थी परंतु अभियुक्त माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहा था जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा कड़ी आपत्ति थी जाहिर की गई थी।ll

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad